-->

26/2/22

चौथे चरण में भाजपा को कितनी सीटें मिल सकती है और कौन विजेता होगा 2022 के विधानसभा चुनाव में Who will be the winner in the 2022 assembly elections.

चौथे चरण के चुनाव भी संपन्न हो गए हैं और यह चरण भी कई मायनों में सभी राजनीतिक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि इस चरण में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिला भी शामिल था, जहां से उत्तर प्रदेश की राजनीति की शुरुआत होती है और इस चुनाव में राजधानी वासियों ने चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया। और 2017 के मुकाबलें इस बार 2.50  प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ।


चौथे चरण में भाजपा को कितनी सीटें मिल सकती है और कौन विजेता होगा 2022 के विधानसभा चुनाव में Who will be the winner in the 2022 assembly elections.


आपका यह भी जानना जरूरी है कि लखनऊ से भाजपा सहित अन्य पार्टियों ने अपने किन किन उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा है आपको बता दें लखनऊ में विधानसभा सीटों की संख्या 9 है जिसमें 5 शहरी क्षेत्र है और चार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमशः इस प्रकार है।


चौथे चरण में भाजपा को कितनी सीटें मिल सकती है और कौन विजेता होगा 2022 के विधानसभा चुनाव में Who will be the winner in the 2022 assembly elections.




1- मलिहाबाद


2- बख्शी का तालाब


3- लखनऊ पश्चिम


4- लखनऊ मध्य


5- लखनऊ  कैण्ट


6- सरोजनी नगर


7- लखनऊ उत्तर


8- मोहनलालगंज


एवं


9- लखनऊ पूर्व



आइए बात बताते हैं कि लखनऊ की सभी विधानसभा सीटों में से किस पार्टी ने अपने किस उम्मीदवार को उतारा है


पहले बात करते हैं भारतीय जनता पार्टी (B.J.P)ने किन-किन उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।


  • मलिहाबाद से जय देवी


  • लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन


  • लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक


  • लखनऊ उत्तर से डॉक्टर नीरज बोरा 


  • लखनऊ मध्य से रजनीश कुमार गुप्ता


  • मोहनलालगंज से अमरेश कुमार 


  • लखनऊ पश्चिम से अंजनी कुमार श्रीवास्तव


  • सरोजिनी नगर से राजेश्वर सिंह


तथा


  • बख्शी का तालाब से योगेश शुक्ला को उतारा गया है।


उसी प्रकार समाजवादी पार्टी  (S.P) ने 

क्रमशः 

  • मलिहाबाद से सोनू कनौजिया उर्फ सुरेंद्र कुमार


  • लखनऊ पूर्व से अनुराग सिंह भदौरिया


  • बख्शी का तालाब से गोमती यादव


  • लखनऊ कैंट से सुरेंद्र सिंह गांधी 


  • लखनऊ पश्चिम से अरमान खान


  • सरोजिनी नगर से अभिषेक मिश्रा


  • मोहनलालगंज से सुशीला सरोज


  • लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा


  • लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला को उतारा गया है


बसपा (B.S.P) ने क्रमशः

  • मलिहाबाद से जगदीश

  • लखनऊ पूर्व से आशीष कुमार सिन्हा

  • बख्शी का तालाब से सलाउद्दीन मुस्सन

  • लखनऊ कैंट से अनिल पांडे

  • लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान 

  • सरोजिनी नगर से मोहम्मद जलील खान

  • मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार

  • लखनऊ मध्य से आशीष चंद्र

  • लखनऊ उत्तर से मोहम्मद सरवर मलिक को उतारा है.

उसी प्रकार कांग्रेस  ( Congress ) ने क्रमशः

  • मलिहाबाद क्षेत्र से इंदल कुमार

  • लखनऊ पूर्व से मनोज तिवारी

  • बख्शी का तालाब से ललन कुमार

  • लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह

  • लखनऊ पश्चिम से शाहना सिद्दीकी

  • सरोजिनी नगर से रुद्र दमन सिंह

  • मोहनलालगंज से ममता चौधरी

  • लखनऊ मध्य से सदफ जफर

  • लखनऊ उत्तर से अजय कुमार श्रीवास्तव उर्फ अज्जू को उतारा गया है।




इन सभी की किस्मत 23 फरवरी को हुए चुनाव में बैलट यूनिट में दर्ज हो गई है 10 मार्च को नतीजे आने पर इन सभी के परिणाम हम सभी के सामने होंगे कि लखनऊ जो कि उत्तर प्रदेश की राजधानी है से कौन सबसे ज्यादा विधानसभा की सीटें जीतकर ले जाता है।

लखनऊ के अलावा जिन 8 अन्य जिलों में चुनाव हुए है।
वो जिले क्रमशः इस प्रकार है। 
बांदा
फतेहपुर
रायबरेली
उन्नाव
हरदोई
खीरी
पीलीभीत
सीतापुर हैं।
जहां पर हुये मतदान का प्रतिशत आप उक्त चार्ट में देख सकते हैं।


इन लेखों के बारे में भी पढ़ लीजिए। सभी लेख बहुत महत्वपूर्ण है।











 


23/2/22

For the unity integrity and security of India the Government of India has taken a great step by deciding to close the dangerous Chinese application भारत की एकता अखण्डता और सुरक्षा के लिए खतरनाक चाइनीज एप्लीकेशन को भारत सरकार द्वारा बन्द करने का फैसला लेकर बेहतरीन कदम उठाया है।

आखिर क्यों सरकार ने चाइनीज एप्लीकेशन पर बैन लगा दिया है।

For the unity integrity and security of India the Government of India has taken a great step by deciding to close the dangerous Chinese application भारत की एकता  अखण्डता और सुरक्षा के लिए खतरनाक चाइनीज एप्लीकेशन को भारत सरकार द्वारा बन्द करने का फैसला लेकर बेहतरीन कदम उठाया है।



केंद्र सरकार ने फिर से देश की सुरक्षा को खतरा पैदा करने वाले 54 चाइनीस एप्लीकेशन को बंद करने का फैसला लिया है.

हम सभी जानते हैं कि चीन के साथ हमारे देश की तनातनी रहती है आपको याद दिला दें 2020 में जब एलएसी पर चीन के साथ हमारा तनाव हुआ था तब भारत सरकार ने चाइनीस एप्लीकेशन जैसे टिक टॉक जो कि सबसे ज्यादा पॉपुलर एप्लीकेशन था को बंद कर दिया उसके अलावा सरकार ने उस समय "पबजी मोबाइल", "यू सी ब्राउजर", "शेयर इट", "लाइकी",  "वीचैट एप्लीकेशन", "ब्यूटी प्लस" और ऐसे ही ना जाने कितने एप्लीकेशन  को बन्द करने का फैसला लिया था।


क्यों बंद किए गए यह एप्लीकेशनः-

                                   एप्लीकेशन को बंद करने का सबसे बड़ा कारण हमारे देश की सुरक्षा और हमारे देश की अखंडता के खतरे को देखते हुए लिया गया है उक्त सभी एप्लीकेशन को इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एक्ट की धारा 69ए के तहत बंद किए गया है ये सभी एप्लीकेशन भारतीय उपभोक्ता की समस्त जानकारियों को एक्सेस करके उनका डाटा चाइना तथा अन्य देशों में भेज रहे थे, जो कि हमारी देश की सुरक्षा पर एक आघात की तरह था ऐसी परिस्थिति में केन्द्र सरकार ने इन सभी एप्लीकेशन के प्रयोग पर पूरी तरह से लगाम लगाने का फैसला लिया। ये सभी एप्लीकेशन हमारे देश की सुरक्षा को खतरा होने की पूरी संभावना थी इसी कारण सरकार ने 2020 में 250 से भी ज्यादा एप्लीकेशन को बन्द करने का फैसला लिया।


किन एप्लीकेशन को बंद किया गया हैः-

                                      जिन एप्लीकेशन पर सरकार के द्वारा कैंची चलाई गई है, उनमें सबसे ज्यादा युवाओं के बीच पॉपुलर गेम है Free Fire और इस गेम की लत ऐसी है कि बहुत सारे युवाओं ने इस गेम के माध्यम से अपने ढेर सारे पैसे भी गवां दिये यह इतना एडिक्टिव गेम है जिसकी वजह से कुछ युवाओं को अपनी जान भी देनी पड़ी है,,

                                        इस एप्लीकेशन के अलावा सरकार ने "राइज ऑफ़ किंगडम", "लास्ट क्रुसेड", "वीडियो एडिटर", "स्वीट सेल्फी", "एचडी ब्यूटी कैमरा" इत्यादि एप्लीकेशन को सरकार के द्वारा  करने का फैसला लिया गया है, बन्द करने के बाद उक्त सभी एप्लीकेशन एंड्रॉयड के प्लेटफार्म Play store तथा आई ओ एस यूजर के App store पर दिखना बन्द  हो जायेगें, और यूजर उक्त एप्लीकेशन को डाउनलोड नही कर पायेगें। इसके अलावा सरकार ने  "ऐप लॉक", "मून चैट" आदि एप्लीकेशंस को भी बंद करने का फैसला किया है,


आपको बता दें उक्त सभी एप्लीकेशन हमारी देश की संप्रभुता, हमारी एकता तथा हमारी अखंडता के लिए खतरनाक साबित हो रहे थे उक्त सभी एप्लीकेशन हमारी संवेदनशील जानकारियों को दूसरों को बेचकर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे थे  इस कारण सरकार को यह महत्वपूर्ण फैसला लेकर इन एप्लीकेशंस को बंद करना पड़ा है जो कि सरकार का सबसे सराहनीय कदम है.


ये लेख भी आपके काम की है पढ़िये जरूर

बिना 1 रूपये खर्च किये भी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैंजानिये इसके बारे में।

ऑनलाइन शॉपिंग सभी करते हैं लेकिन कैशबैक सभी को नही मिलता हैजानिये कैसे मिलेगा कैशबैक।

फेसबुक मैसेंजर के ये 5 विशेषताएं बहुत काम की है जानिये इसके बारे में।

भारत के संसद भवन की सारी विशेषताएं जानकर दंग रह जायेगें आप।

अब मशीन में कार्ड डालने की जरूरत नही पैसे अपने आप निकल जायेगें जानिये प्रक्रिया के बारे में।









13/2/22

All the polling parties have reached the polling stations the second phase of the elections will be held tomorrow मतदान केन्द्रों पर पहुंच चुकी है सभी पोलिंग पार्टियां कल होगें द्वितीय चरण चरण के चुनाव

दूसरे चरण का प्रचार थम चुका है, और कल 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 विधानसभा सीटों पर मतदान होगें।

जिन महत्वपूर्ण जिलों में कल चुनाव सम्पन्न होने हैं उनमें: सहारनपुर ,बिजनौर ,मुरादाबाद ,रामपुर, बदायूं अमरोहा, शाहजहांपुर, बरेली, संभल जिले हैं।



दूसरे चरण का ये चुनाव भी काफी महत्वपूर्ण होगा। चुनाव आयोग द्वारा मतदान का समय इस बार 1 घंटे अधिक किया गया है जो प्रातःकाल 7 बजे से शाम को 6 बजे तक होगें।

आपको बता दें इस दूसरे चरण के चुनावों में भी 586 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है, जिनके भाग्य को फैसला 10 मार्च को हो जायेगा।

दूसरे चरण का चुनाव इसलिए भी महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि उक्त चुनावों में काफी समय से जेल में बन्द मो0 आजम खां भी  उम्मीदवार है, उनके अलावा वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी है जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश में मंत्री के पद पर कार्य कर रहे हैं।


आपको बता दें प्रथम चरण में  11 जिलों की 58 सीटों में मतदान संपन्न हो चुके हैं। 11 जिलें जहां पर चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं यथा

शामली,

मुजफ्फरनगर,

बागपत, 

मेरठ, 

गाजियाबाद, 

हापुड़, 

नोएडा, 

बुलंदशहर,

अलीगढ़,

मथुरा

एवं

आगरा में चुनाव संपन्न हुए।

आपको बता दें जिन 58 सीटों में प्रथम चरण में चुनाव सम्पन्न हुए है उसमें वर्ष 2017 के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 53 सीटों पर विजय प्राप्त की थी तथा समाजवादी पार्टी को 3 सीटें बहुजन समाज पार्टी को 2 सीटें तथा कांग्रेस तथा अन्य पार्टियों को कोई भी सीटें प्राप्त नहीं हुई थी 2017 के चुनाव में मुकाबला एकतरफा ही रहा क्योंकि उस वक्त 403 विधानसभा सीटों में से भारतीय जनता पार्टी ने 325 सीटों पर जीत दर्ज करके पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी उस वक्त समाजवादी पार्टी ने 47 सीटें बहुजन समाज पार्टी ने मात्र 19 सीटें कांग्रेस ने साथ तथा अन्य दलों द्वारा 5 सीटों पर जीत दर्ज की गई थी लेकिन इस बार देखना है कि भारतीय जनता पार्टी अपने पुराने इतिहास को दोहरा पाती है या नहीं..

इस बार प्रथम चरण के चुनावों में कैराना विधानसभा क्षेत्र इस बार काफी सुर्खियों में रहा और वहां की जनता ने मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस कारण वहां का मतदान प्रतिशत 75 % से भी अधिक हो गया.


58 विधानसभा सीटों के चुनाव के साथ ही कई उम्मीदवारों की किस्मत मशीन में बंद हो गई जिनमें श्री राजनाथ सिंह जी के पुत्र पंकज सिंह जी भी शामिल है जिन के भाग्य का फैसला 10 मार्च को होने वाली घटना में सबके सामने होगा.



इन चुनाव के साथ ही पहले चरण के पश्चात 11 जिलों की 58 विधानसभा क्षेत्रों में 10853 मतदान केंद्र पर 630 प्रत्याशियों का भाग्य मशीन में दर्ज हो गया जिनमें 73 महिला प्रत्याशी भी है.


दूसरे चरण के चुनाव में 9 जिलों की 55 सीटों में चुनाव होने हैं:

9 जिले

यथा

सहारनपुर की 7

मुरादाबाद 6

बिजनौर 8

रामपुर  5 

संभल 4 

अमरोहा 4

बदायूं 6

शाहजहांपुर 6

तथा 

बरेली 9 सीटों पर चुनाव होने हैं.


द्वितीय चरण का चुनाव भी काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि इस सीट पर वर्तमान में प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना भी हैं जो शाहजहांपुर की सीट से चुनावी मैदान में है इनके अलावा जेल में बंद सपा के पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खान है जो रामपुर से चुनावी मैदान में है अब देखना होगा कि जेल में रहते हुए यह चुनाव में अपनी जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं तथा मोहम्मद आजम खां के पुत्र भी स्वार सीट से चुनावी मैदान पर है।




सिर्फ 24 घंटों में मिल सकता है एडसेंस का अप्रूवल जानिये इस बेहतरीन प्रक्रिया के बारे में।

घड़ी का बटन दबाते ही पेमेन्ट हो जायेगापढ़िये इस पूरे लेख को।

सिर्फ फोटो देखते ही डिलीट हो जायेगीजानिये व्हाट्सएप के इस फीचर के बारे में।

सोने के बॉन्ड में निवेशकरके आप भी करोड़पति बन सकते हैं।

अगर आपका एडसेंस परमानेंटली सस्पेंड हो जायेतो क्या करें।

योनो एसबीआई को यूजरनेमऔर पासवर्ड भूल गये है तो परेशान होने की जरूरत नही है।

क्या है स्वामित्व योजनाकी विशेषता।

अब डीजी शक्ति के माध्यम से सभी युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन मिलने वाले हैजानिये सूची में आपका नाम है या नही?

कौन है ऑपरेटिंग सिस्टम का बादशाहएंड्रॉयड या आईओएस

करोड़पति बनाने वाली येसरकारी योजना आपके काम की है जानिये चार्ट के माध्यम से











The nasal spray vaccine has been manufactured by Glenmark Company which can be used to prevent corona by spraying. अब नाक में स्प्रे करने से होगा कोरोना का इलाज

अब स्प्रे  (SPRAY)  से  होगा कोरोना का इलाज।


2020 में कोरोना ने जब हमारे देश में दस्तक दी तो किसी ने भी यह आशा नही की थी कोरोना से ऐसी भयावह स्थिति देखने को मिलेगी। और इतने लोगों को अपनी जान गवांनी पड़ेगी।

जिस प्रकार से कोरोना का प्रसार हुआ, उसी तेजी के साथ हमारे वैज्ञानिकों और डॉक्टरों द्वारा वैक्सीन बनाने की दिशा में भी काम किया गया। और दिन रात मेहनत करके साल भर के अन्दर ही वैज्ञानिकों/डॉक्टरों द्वारा वैक्सीन बनाकर तैयार कर दी गयी।


और आज हमारा भारत देश 100 करोड़ वैक्सीन लगाकर विश्व पटल पर सबसे ऊपर खड़ा है।


परन्तु अभी तक वैज्ञानिकों द्वारा जिस वैक्सीन का निर्माण किया गया वो सुई के माध्यम से ही लोगों को लगाई जाती है। परन्तु अब भारत की ही कंपनी ग्लैनमार्क ने कनाडा की कंपनी के साथ मिलकर एक ऐसा स्प्रे तैयार किया है जो नाक में डालते ही एक दीवार की तरह खड़ा हो जाता है जिसके पार किसी भी प्रकार का वायरस पार नही हो सकता है, इस स्प्रे का नाम है फेबी स्प्रे


भारत में कई लोग ऐसे भी है जो सुई लगाने से डरते हैं, खासतौर से बच्चे। 

ऐसे लोगों को ध्यान में रखकर ही वैज्ञानिकों द्वारा स्प्रे रूपी कोरोना स्प्रे का निर्माण किया गया है।

The nasal spray vaccine has been manufactured by Glenmark Company which can be used to prevent corona by spraying. अब नाक में स्प्रे करने से होगा कोरोना का इलाज


Glenmark
जो कि मुंबई की फार्मा कंपनी है ने कोरोना से ग्रसित रोगियों के लिए भारत का पहला नोजल स्प्रे लांच कर दिया है, ग्लेन मार्क ने एक एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।

नाइट्रिक ऑक्साइड नोजल स्प्रे (NONS) ग्लेनमार्क कंपनी द्वारा इस स्प्रे को  " FabiSpray " नाम दिया गया है। 

ग्लेनमार्क द्वारा उक्त स्प्रे को कनाडा की कंपनी "SaNOtize Research & development Corp. " के साथ मिलकर बनाया है।


ये लेख भी आपके काम की है पढ़िये जरूर

बिना 1 रूपये खर्च किये भी आप ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं, जानिये इसके बारे में।

ऑनलाइन शॉपिंग सभी करते हैं लेकिन कैशबैक सभी को नही मिलता है, जानिये कैसे मिलेगा कैशबैक।

फेसबुक मैसेंजर के ये 5 विशेषताएं बहुत काम की है जानिये इसके बारे में।

भारत के संसद भवन की सारी विशेषताएं जानकर दंग रह जायेगें आप।

अब मशीन में कार्ड डालने की जरूरत नही पैसे अपने आप निकल जायेगें जानिये प्रक्रिया के बारे में।


कितनी कारगर होगी ये स्प्रे  :-?

                                                        कंपनी का कहना है कि उक्त नोजल स्प्रे कोविड-19 के गंभीर मरीजों के लिए कारगर साबित होने वाली है और तीन चरणों के ट्रॉयल के बाद ये काफी कारगर सिद्ध होगी।

आपको बता दें ग्लेनमार्क को पहले ही इसके उत्पादन की अनुमति डीजीसीआई (Drugs Controller General of India) ने दे  दी थी.


इस फेबी स्प्रे का निर्माण इस तरीके से किया गया है कि जैसे ही इस स्प्रे को नाक के अन्दर स्प्रे किया जाता है तो ये म्यूकस के साथ मिलकर एक भौतिक तथा रासायनिक बैरियर का निर्माण करता है, जो कोविड वायरस को बढ़ने और फेफड़ों में पहुंचने से पहले ही नष्ट कर देता है।

ट्रायल को दौरान उक्त नोजल स्प्रे द्वारा मरीज पर कोई भी विपरीत प्रभाव नही पड़ा हैं.



कहां की कंपनी है ग्लेन मार्क :-?

                                                        ग्लेन मार्क फार्मास्यूटिकल लिमिटेड एक वैश्विक कंपनी है, जो वैश्विक स्तर पर दवाईयों तथा ओटीसी बिजनेस के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है। ग्लेनमार्क के 10 विश्व स्तरीय उत्पादन केन्द्र हैं जो 4 महाद्वीपों तथा 80 देशों में है।

Informa's Generics Bulletin  के अनुसार वर्ष 2020 में ग्लेनमार्क कंपनी टॉप 50 कंपनियों में से एक है। 


कब तक बाजार में आयेगी उक्त स्प्रे :-?

                                                                           चूंकि उक्त स्प्रे को कंपनी के द्वारा लांच कर दिया गया है, और इसे डीजीसीआई के द्वारा मंजूरी भी दे दी गयी है, परन्तु उक्त स्प्रे बाजार में कब तक आ जायेगी, इसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नही है, परन्तु ये तो है कि उक्त नेजल स्प्रे बहुत जल्दी ही बाजार में आम लोगों के लिए उपलब्ध हो जायेगी।


महत्वपूर्ण लेख इन्हें भी पढ़े।

सिर्फ 24 घंटों में मिल सकता है एडसेंस का अप्रूवल जानिये इस बेहतरीन प्रक्रिया के बारे में।

घड़ी का बटन दबाते ही पेमेन्ट हो जायेगा, पढ़िये इस पूरे लेख को।

सिर्फ फोटो देखते ही डिलीट हो जायेगी, जानिये व्हाट्सएप के इस फीचर के बारे में।

सोने के बॉन्ड में निवेशकरके आप भी करोड़पति बन सकते हैं।

अगर आपका एडसेंस परमानेंटली सस्पेंड हो जाये, तो क्या करें।

योनो एसबीआई को यूजरनेमऔर पासवर्ड भूल गये है तो परेशान होने की जरूरत नही है।

क्या है स्वामित्व योजनाकी विशेषता।

अब डीजी शक्ति के माध्यम से सभी युवाओं को टेबलेट और स्मार्टफोन मिलने वाले है, जानिये सूची में आपका नाम है या नही?

कौन है ऑपरेटिंग सिस्टम का बादशाह? एंड्रॉयड या आईओएस

करोड़पति बनाने वाली येसरकारी योजना आपके काम की है जानिये चार्ट के माध्यम से






















12/2/22

How to reinstall Yono when phone is reset फोन के रिसेट होने पर योनो को फिर से कैसे इन्स्टॉल करें।

कई बार ऐसा होता है, जब हम अपने स्मार्टफोन में भारतीय स्टेट बैंक के योनो एप्लीकेशन का प्रयोग करते हैं, लेकिन नया स्मार्टफोन खरीदने के साथ ही पुनः नये डिवाइस में फिर से योनो को इंन्स्टॉल करते हैं, लेकिन हमें पुनः कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ता है, जिससे हम योनों के माध्यम से अपने अकाउन्ट को एक्सेस नही कर पाते हैं।

How to reinstall Yono when phone is reset फोन के रिसेट होने पर योनो को फिर से कैसे इन्स्टॉल करें।


इसके अलावा कभी कभी हमारे द्वारा फोन हैंग होने की स्थिति में भी अपने फोन को रिसेट किया जाता है, तब हमारे फोन में मौजूद कई एप्लीकेशन भी चले जाते हैं। ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए।


आइये इसका समाधान भी हमारे पास में है।


सर्वप्रथम आप यह जानिये कि योनो है क्या ?

                                                 आपको बता दें कि योनों भारतीय स्टेट बैंक का एक मोबाइल एप्लीकेशन है, जिसके माध्यम से हम सभी प्रकार के वित्तीय लेन-देन करते हैं, योनो एप्लीकेशन मोबाइल फ्रेंडली है, जो आपके स्मार्टफोन पर रन करता है। 

हम सभी जानते है कि भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़ा उपक्रम है, जिसमें लाखों की संख्या में लोग काम भी करते हैं, और ग्राहकों के मामले में भी भारतीय स्टेट बैंक अन्य बैंकों से काफी आगे है, जिसके करोड़ो में ग्राहक है।


क्या होगा जब आप अपने फोन को रिसेट कर दें, और आपका YONO भी चला जाये, ऐसी स्थिति में आपको परेशान होने की आवश्यकता नही है।

आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है, और योनो एप्लीकेशन आपके लिए ही बना हुआ है

यदि आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक है तो आपके पास बैंक का यूजर नेम और पासवर्ड अवश्य होगा, जिसके माध्यम से आप अपने योनो में लॉगिन कर सकते हैं, इसके लिए आपको एक्सिस्टिंग कस्टमर का विकल्प चुनना होगा, उक्त का चुनाव करते ही आपको अपना यूजर नेम और पासवर्ड डालना होगा, जिसके डालते ही उक्त एप्लीकेशन आपके नम्बर को वैरीफाई करने हेतु आपके रजिस्टर्ड नम्बर पर एक 6 अंको का ओटीपी भेजेगा, जिसके डालते ही आप सक्सेसफुली योनो में लॉगिन हो जायेगें।


लेकिन ध्यान रहे, लॉगिन होने से पहले आपको पुनः एक 6 अंको का एमपिन बनाना होगा, जिसके बाद आप आसानी से योनो को अपने मोबाइल में चला पायेगें।


कई लोगों के दिमाग में ये भी आता है कि क्या योनो डिलीट होने से मेरे अकाउन्ट के पैसे तो नही चले जायेगें,

तो हम आपको बता दें, ऐसा कुछ नही होता है, कि आपके योनो एप्लीकेशन के डिलीट होने से ऐसा हो जायेगा, क्योंकि पैसा आपके बैंक अकाउन्ट में हैं, बस आपको इस बात का ध्यान देना है कि अपने स्मार्टफोन को दूसरो को न दें, खासतौर तब जब आपके फोन में इस तरह की बैंकिंग एप्लीकेशन मौजूद है।

किसी गलत हाथ में मोबाइल के पड़ जाने से आपका अकाउन्ट खाली भी हो सकता है।

इसीलिए अपने फोन में एम पिन के अलावा Biometric Fingerprint को भी इनेबल करके रखे, जिससे कोई भी आपके अकाउन्ट तक न पहुंच सकें।


आप योनों में कैसे बॉयोमेट्रिक लॉक लगा सकते है, इसके बारे में हमने चित्रों के माध्यम से इस लेख में जारी जानकारियां दी है, जिसे आप अवश्य पढ़े।






















7/2/22

What documents are required to cast vote वोट डालने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं।

कई मतदाताओं के दिमाग में यह सवाल आता है कि यदि उनके पास वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो क्या वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं या नही, तो इसका जवाब सिर्फ एक ही है जी हां मतदान कर सकते हैं जानिए उस सारी प्रक्रिया के बारे में कि आप किस प्रकार से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं और यदि आपके पास वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र)नहीं है।



हम सभी जानते हैं कि 10 फरवरी से पांच राज्यों यथा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर तथा गोवा में चुनाव प्रारंभ होने जा रहे हैंऔर इस लोकतंत्र के उत्सव में सभी नागरिकों को बढ़.चढ़कर हिस्सा लेना है और अपने मताधिकार का प्रयोग करके एक ऐसे नेता का चुनाव करना है जो समाज में बेहतरीन जनप्रतिनिधि बनकर समाज की भलाई के लिए अपना समय प्रदान करें और उनकी समस्याओं का निवारण करें जिस क्षेत्र का वह प्रतिनिधित्व करता है.


कई बार ऐसा होता है कि मतदाता सूची में हमारा नाम तो होता है परंतु हमारे पास वोटर आईडी कार्ड ना होने के कारण हम सभी असमंजस की स्थिति में रहते हैं कि उन्हें चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाएगा या नहीं परंतु भारत निर्वाचन आयोग ने वोटर आईडी कार्ड के अलावा भी कुछ दस्तावेजों को आईडी कार्ड के रूप में प्रयोग करके मताधिकार का प्रयोग करने की स्वतंत्रता प्रदान की है आइए जानने का प्रयास करते हैं कि वह कौन कौन से दस्तावेज हैं जिन्हें लेकर आप अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, और लोकतंत्र के निर्माण में अपनी महती भूमिका अदा कर सकते हैं।



1. आधार कार्डः

                       एक ऐसा दस्तावेज जो लगभग आज की तारीख में सभी के पास है जिसे लेकर आप मतदान केंद्र पर जा सकते हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।


2. पैन कार्डः-

                  जिनके पास आधार नहीं है वह पैन कार्ड ले जा सकते हैं पैन कार्ड से भी आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.


3. मनरेगा जॉब कार्डः-

                             ग्रामीण क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए सरकार ने मनरेगा का जॉब कार्ड  बनाया है यह भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसका प्रयोग करके किसान, मजदूर आदि भी अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं। 


4. बैंक अथवा डाकघर पासबुकः-

                                             बैंक का खाता पासबुक या डाकघर का पासबुक भी एक ऐसा दस्तावेज है जिसको मतदान केन्द्र पर ले जाया जा सकता है, और उसे दिखाकर अपने मत का प्रयोग किया जा सकता है, लेकिन ध्यान रहे आपके पास जो भी बैंक या डाकघर की पासबुक है उसमें आपकी फोटो अवश्य लगी होनी चाहिए जिससे इस बात की पुष्टि हो सके कि आप उक्त शाखा के ग्राहक हैं.


5. ड्राइविंग लाइसेंसः-

                             यह भी एक ऐसा दस्तावेज है जो लगभग सभी के पास होता है इसका प्रयोग करके भी आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.


6. पासपोर्टः-

                  यह भी एक अत्यन्त महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसे विदेश में आने जाने हेतु प्रयोग किया जाता है, इस दस्तावेज को भी ले जाकर आप मतदान केंद्र पर दिखा कर अपने मत का प्रयोग कर सकते हैं.


7. पेंशन प्रपत्रः

                   यदि आप एक पेंशन धारी हैं तो आपके पास पेंशन के प्रपत्र अवश्य होंगे आप एक सरकारी सेवक रहे होंगे तब भी आपके पास पेंशन प्रपत्र होंगे अथवा यह सरकार की तरफ से वृद्धावस्था पेंशन आपको मिल रही होगी तो भी आप के पास उक्त प्रपत्र अवश्य होंगे इन पत्रों को दिखा कर भी आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं. पेंशन प्रपत्रों में आपकी फोटो अवश्य लगी होनी चाहिए.


8. फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र :- 

                                         यदि आप एक सरकारी सेवक है तो आपको विभाग से फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र अवश्य मिला होगा उस दस्तावेज को दिखा कर भी आप अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं.


इन सबके अलावा स्मार्ट कार्ड तथा सांसदों विधायकों विधान परिषद के सदस्यों को जारी किए गए जो सरकारी पहचान पत्र एवं दस्तावेज होते हैं उन्हें दिखा कर भी आप मतदान में हिस्सा ले सकते हैं.

उक्त के अलावा निर्वाचन आयोग ने आम नागरिकों के लिए वोटर हेल्पलाइन भी जारी की है जिस पर कॉल करके आप अपनी समस्याओं का निदान पा सकते हैं,


इसके अलावा आप चाहें तो VOTER  HELPLINE  APPLICATION का प्रयोग भी कर सकते हैं यह एप्लीकेशन Android के प्ले स्टोर पर तथा IOS के ऐप स्टोर पर भी उपलब्ध है उक्त एप्लीकेशन की मदद से आप अपना या अपने परिवार के मतदान से सम्बन्धित सारी जानकारियों को देख सकते हैं आप चाहें तो उक्त वेबसाइट पर विजिट करके अपने मतदाता कार्ड में परिवर्तन, पते में संशोधन, स्थान में संशोधन इत्यादि करवा सकते हैं।


वेबसाइट पर विजिट करके अथवा वोटर हेल्पलाइन एप्लीकेशन का प्रयोग करके मतदाता सूची में अपना नाम चेक कर सकते हैं अपने परिवार के सदस्यों का नाम चेक कर सकते हैं अपने बूथ की स्थिति को जान सकते हैं। एक जागरूक नागरिक होने के नाते यह आपकी नैतिक जिम्मेदारी है कि आप इन सारी चीजों के बारे में अवश्य जानकारी रखें.


आशा है हमारे द्वारा आपको दी गई जानकारी पसंद आई होगी आने वाले चुनाव में आप अपने मताधिकार का प्रयोग करके अपने मनपसंद उम्मीदवार को अपना मत देकर अपने क्षेत्र के विकास, अपने राज्य के विकास तथा अपने राष्ट्र के विकास में अपनी महती भूमिका अदा करें आपका एक वोट बहुत कीमती है अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें.

बड़े काम के लेख हैं ये जरूर पढ़िये