क्या है योनों और ये कैसे काम करता है, आइये जानने का प्रयास करते हैं।
What is YONO and how does it work?
क्या है योनो और ये कैसे काम करता है। आज हम इसी विषय पर विस्तृत तरीके से चर्चा करने का प्रयास करेंगे।
योनों भारतीय स्टेट बैंक का ऑनलाइन बैंकिंग यूज करने की सेवा का नाम है, और भारतीय स्टेट बैंक ने इसको नाम दिया है योनो एस.बी.आई जो कि एक ऐसा एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार का बैंकिंग लेनदेन कर सकते हैं। योनो एप्लीकेशन भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सन् 2017 को लाया गया, जो कि भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए बनाया गया।
आपको बता दे कि भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों की संख्या भारत में सबसे ज्यादा है, और ये इतना बड़ा उपक्रम है जो लाखों लोगों को रोजगार भी प्रदान करता है।
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा योनो को लाने का उद्देश्य अपने ग्राहकों को बेहतरीन बैंकिंग सेवा उपलब्ध करवाना था। उन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति हेतु ही इस एप्लीकेशन को लाया गया, जो भारतीय स्टेट बैंक के सभी ग्राहकों के बीच काफी प्रसिद्ध पॉपुलर हो गया।
क्यों जरूरत पड़ी::?
जैसा कि आप सभी को पहले ही बताया गया है कि भारतीय स्टेट बैंक बैंकिंग सेक्टर में एक बहुत पुराना नाम है, और पूरे भारत में इसकी हजारों शाखाएं है, आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में हर कोई अपने वित्तीय आवश्यकताओं को निपटाने के लिए बैंक जाने से बचना चाहता है, वो सारी सुविधाएं अपने कम्प्यूटर अथवा स्मार्टफोन पर ही चाहता है, इन्ही जरूरतों को देखते हुए समय के साथ डिजिटल बैंकिंग सेवाएं अस्तित्व में आयी, और लोग अपने घर से बैठे-बैठे ही सारे काम करने लगे।
आज की तारीख में लगभग सभी बैंको में नेट बैंकिंग सुविधा उपलब्ध है, इसके अलावा सभी बैंक चाहे वह सार्वजनिक क्षेत्र के हो अथवा प्राइवेट सेक्टर के हो सभी के पास अपनी-अपनी मोबाइल बैंकिंग सुविधा भी उपलब्ध है। उन्हीं में भारतीय स्टेट बैंक का ’’योनो एसबीआई’’ भी है जिसकी हम चर्चा कर रहें है।
लोगों को 24 घंटे और सातों दिन बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ही इस सेवा को लांच किया गया, और ये देखते ही देखते लोगों के बीच इतना पापुलर हो गया कि आज कि तारीख में योनो एसबीआई एप्लीकेशन को 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं।
क्या है योनो एप्लीकेशन की विशेषताः What is the feature of YONO Application?
भारतीय स्टेट बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा को बहुत सारे ग्राहक प्रयोग करते हैं, इसमें उच्च वर्ग से लेकर मध्यम वर्ग के लोग भी शामिल है, मध्यम वर्ग में शिक्षित वर्ग ही ऐसा था, जो इंटरनेट बैंकिग का प्रयोग करता था, ग्रामीण क्षेत्र के लोग बैंक जाकर ही अपनी वित्तीय कामों को करते थे।
2017 में जब योनो को लांच किया गया था, तब बहुत कम ही लोग इसका प्रयोग करते थे, परन्तु जैसे-जैसे समय बीतता गया और लोगों का इस ओर रूझान बढ़ा, तो लोगों ने योनो को यूज करना प्रारम्भ किया। चूंकि इंटरनेट बैंकिंग हर व्यक्ति के बस की बात नही थी क्योंकि इसको प्रयोग करने के लिए आपके पास कम्प्यूटर होना आवश्यक था, कंप्यूटर के साथ-साथ नेट की सुविधा का होना भी इसके लिए आवश्यक था,। इन सभी झंझटों को देखते हुए भारतीय स्टेट बैंक ने स्मार्टफोन हेतु मोबाइल फ्रेंडली एप्लीकेशन ’’योनो एसबीआई’’ एप्लीकेशन का ईजाद किया।
आइये कुछ इसकी विशेषताओं के बारे में जानने का प्रयास करते हैं
1. योनो एसबीआई भारतीय स्टेट बैक द्वारा बनाया गया एक ऐसा एप्लीकेशन/सॉफ्टवेयर है जिसका प्रयोग वित्तीय लेन देन आदि में किया जाता है, जो 24 घंटे सातों दिन काम करती है।
2. योनो एसबीआई मोबाइल फ्रेंडली एप्लीकेशन हैं। जो कि एन्डरॉइड और आई.ओ.एस ऑपरेटिंग सिस्टम पर आसानी से चलता हैं। मोबाइल फ्रेंडली होने के कारण ये आसानी से उपयोग में लाया जा सकता हैं। जिसका उपयोग कभी भी किया जा सकता है।
3. योनो एसबीआई एक ऐसा एप्लीकेशन हैं। जिसके माध्यम से आप::
- ब्राडबैंड,
- डीटीएच रिचार्ज,
- बिजली बिल का भुगतान,
- गैस का भुगतान,
- मोबाइल रिचार्ज,
- लैंडलाइन,
- फास्टटैंग,
- किसी भी प्रकार के लोन की किश्त (किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा प्राइवेट सेक्टर) का भुगतान आदि चुटकियों में कर सकते हैं।