-->

18/4/21

डम्प्सटर एप से डाटा को कैसे रिकवर करें। What is Dumpster? How to recover data through Dumpster, क्या है डम्पस्टर एप?

सिर्फ मिनटो में अपनी डिलीट की हुयी फोटोज/विडियोज/ऑडियोज को रिकवर करें।

कभी-कभी ऐसा होता है जब आपके फोन की मेमोरी काफी बढ़ जाती है, और फोन हैंग करने लगता है, तो आप अपने फोटोज या विडियोज को डिलीट करने लगते है, इसी दौरान आपसे वो फोटोज भी डिलीट हो जाती है, जिन्हें आप डिलीट नही करना चाहते थे। ऐसी स्थिति में आप घबरा जाते है कि ये क्या हो गया आपके द्वारा।


परन्तु गलती से या भूलवश आपने Mark करके उन सभी फोटोज को भी डिलीट कर दिया जो वास्तव में महत्वपूर्ण थी तो आप परेशान होने लगते है। लेकिन आपकों परेशान होने की कोई जरूरत नही है।

इस आर्टिकल के माध्यम से यही जानने का प्रयास किया जायेगा कि कोई ऐसा टूल मौजूद है, जो हमें हमारे फोटोज या डाटा को रिकवर करने की सुविधा प्रदान करता हो.


आपने कम्प्यूटर में Recycle Bin के बारे में जरूर सुना होगा जो डिलीट की गयी फाइलों यथा विडियोज, फोटोज, पीडीएफ आदि को रिकवर करने की सुविधा प्रदान करता है, और रिस्टोर करते ही फाइल उसी स्थान पर चली जाती है, जहाँ से वह डिलीट की गयी थी। लेकिन Recycle Bin से डिलीट की गयी फोटोज भी यदि डिलीट हो जाती है, तो आप चिंतित हो जाते है।


कम्प्यूटर पर कुछ विशेष Tools/Software के माध्यम से उन डिलीट फाइलों को रिकवर किया जा सकता है। लेकिन उनके बारे में आपकों मालूम भी होना चाहिए।

लेकिन जब आपके स्मार्टफोन में फाइले डिलीट हो जाती है, तो आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नही है।


डम्प्सटर एप से डाटा को कैसे रिकवर करें। What is Dumpster? How to recover data through Dumpster, क्या है डम्पस्टर एप?
क्योंकि इस काम को आसान बनाता है DUMPSTER APPLICATION  जो  प्ले स्टोर में फ्री में उपलब्ध है, और एक प्रीमियम एप्लीकेशन है।इस एप्लीकेशन का इंटरफेस कुछ इस प्रकार है। 

चित्र संख्या 1ः-

डम्प्सटर एप से डाटा को कैसे रिकवर करें। What is Dumpster? How to recover data through Dumpster, क्या है डम्पस्टर एप?

ये आपके कम्प्यूटर में मौजूद रिसाइकिल बिन की तरह ही कार्य करता है और आपको अपने फोन में डिलीट की गयी फोटो को पुनः पाने की सुविधा भी प्रदान करता है।

उक्त एप्लीकेशन को इन्स्टॉल करने पर पहले आपको सेंटिंग में जाकर ऑप्शन को चुनना होगा कि कौन सी फाइलों को आप Dumpster App  में सेव करना चाहते है। 

जैसा चित्र संख्या 2:- में दिखाया गया है।

डम्प्सटर एप से डाटा को कैसे रिकवर करें। What is Dumpster? How to recover data through Dumpster, क्या है डम्पस्टर एप?
अगली बार जब आप एप्लीकेशन ओपेन करेगें तो आपके द्वारा डिलीट की गयी फोटो  सब से पहले रिसाइकिल बिन में जायेगी जहाँ पर आप अपनी डिलीट फोटोज/फाइल्स को देख सकते है और सिर्फ एक क्लिक पर रिस्टोर कर सकते है. 

Dumpster Application प्ले स्टोर पर मौजूद एक बढ़िया DATA RECOVERY APPLICATION है जो आपको निम्नलिखित सुविधाएं भी देता है।


डम्प्सटर एप से डाटा को कैसे रिकवर करें। What is Dumpster? How to recover data through Dumpster, क्या है डम्पस्टर एप?
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने एंड्रायड एप और मीडिया फाइल्स जैसे वीडियो, फोटोज, आडियो तथा किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट का बैकअप ले सकते है।
  • इस एप्लीकेशन के माध्यम से तत्काल डिलीट हुई फोटोज, वीडियोज इत्यादि को तुरन्त प्राप्त कर सकते है।
  • इस एप्लीकेशन के प्रयोग के लिए या अपने डाटा को प्राप्त करने के लिए आपकों अपने फोन को रूट करने की जरूरत नही है।उक्त एप्लीकेशन में आप अपनी मनपसंद का थीम लगा सकते है।


  • इस एप के माध्यम से आप अपने समस्त डाटा का क्लाउड स्टोरेज में बैकअप भी ले सकते है।

  • इस एप को प्रयोग करने के लिए किसी प्रकार के इंटरनेट की जरूरत नही है।

  • इस एप्लीकेशन का इंटरफेस काफी अच्छा है, और आसानी से उपयोग में लाया जाने वाला एप है, जिसे सीखने के लिए किसी विशेष स्किल की जरूरत नही है।


यदि आप एडवान्स्ड लेवल पर इस एप्लीकेशन का प्रयोग करना चाहते है, तो आपको इसका प्रीमियम वर्जन लेना पड़ेगा, अन्यथा आप बेसिक पैक से अपना काम चला सकते है, में देख सकते हैं.


  1. चित्र संख्याः-3  उक्त सभी प्रकार की खासियतों के साथ ये एप्लीकेशन प्ले स्टोर में काफी बेहतर एप्लीकेशन है जिसे 4 से भी ज्यादा की रेटिंग मिली हुई है, और जिसे 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके है।

  1. इस एप्लीकेशन के डीप स्कैन में जाकर आप लगभग साल भर से भी ज्यादा पुरानी फोटो अथवा वीडियों डीप स्कैन के माध्यम से स्कैन करके ढॅूढ़ सकते है, और उसे आसानी से रिकवर कर सकते है। 

चित्र संख्या :-4


डम्प्सटर एप से डाटा को कैसे रिकवर करें। What is Dumpster? How to recover data through Dumpster, क्या है डम्पस्टर एप?

कुल मिलाकर इस एप्लीकेशन अच्छा कहा जा सकता है।

लेकिन कुछ अच्छे एप्लीकेशन के साथ कुछ कमियाँ भी जुड़ी रहती है, जो इस एप्लीकेशन में भी है, जिसे बताना जरूरी भी है।


चूँकि फ्री में उपलब्ध होने के बावजूद इस एप्लीकेशन के बेसिक वर्जन में वो सारी सुविधाएं नही हैं, जो प्रीमियम में है। इस एप्लीकेशन का प्रीमियम वर्जन 12000 रूपये से भी ज्यादा है, जो काफी अधिक है। बेसिक वर्जन में उतने फीचर हमें नही प्राप्त होते है, जो प्रीमियम में प्राप्त होते है। उक्त के अलावा बेसिक वर्जन उपयोग करते समय आपको ढेर सारे एड का सामना करना पड़ेगा।



निष्कर्ष:- ये एप्लीकेशन वास्तव में अच्छा कार्य करता है और, आपकी डिलीट हुई फाइलों को डीप स्कैन के माध्यम से ढ़ूढ कर आपके सामने प्रस्तुत कर देता है। सिर्फ मंहगा है।



 

Previous Post
Next Post

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम गोविन्द भण्डारी है मेरी उम्र 35 वर्ष है। अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र से एम.ए (परास्नातक) करने के बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में कार्यरत हूँ। मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करना सबसे ज्यादा पसन्द है और मैं अपने समय का 30 प्रतिशत से भी ज्यादा समय कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग, सर्फिंग, और अन्य रोचक जानकारियों को इकट्ठा करने में ही बिताता हूँ। मुझे ब्लॉग लिखना, नेट सर्फिंग करना, फोटोग्राफी करना, किताबें पढ़ना, रोचक जानकारियों को इकट्ठा करना, घूमना, बहुत ज्यादा पसन्द है। उक्त के अलावा मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी और हर प्रकार की जानकारी रखना, सीखना पसन्द करता हूँ। उक्त के अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन डिजाइनिंग, और मोबाइल एवं कम्प्यूटर के टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में भी सभी जानकारियों को सीखना मुझे पसन्द है। आशा करता हूँ कम शब्दों में दी गयी मेरे बारे में जानकारी आपकों पसन्द आयी होगी।

Related Posts