-->

29/1/22

If you are looking for a better smartphone at a lower price then Micromax In Note 2 can be a great option know about its features

 30 जनवरी को लांच होने वाला है माइक्रोमैक्स का इन नोट 2

क्या आप तैयार है आप इस डिवाइस को इस्तेमाल करने के लिएः?


              माइक्रोमैक्स जिसे भारतीय ब्रॉण्ड भी कहा जाता है, काफी समय बाद अपना एक और बेहतरीन मीडियम रैंज का फ्लैगशिप फोन लेकर आने वाला है, जिसे वह फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचेगा। जो कि 30 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर ग्राहकों के लिए बिक्री हेतु उपलब्ध होने वाला है।

वीवों, ओप्पों, वनप्लस, ऑनर, रियलमी के आने से माइक्रोमैक्स का बाजार पूरी तरह से ठंडा पड़ गया, और ऐसा लगने लगने लगा जैसे माइक्रोमैक्स भारतीय बाजार से पूरी तरह से लुप्त हो गया है, परन्तु अभी कुछ महीने पहले माइक्रोमैक्स ने इननोट सीरीज का पहला स्मार्टफोन लांच किया था, उसके काफी समय के बाद इस बार फिर उसी सीरीज का एक और एडवांस डिवाइस लेकर आया है, जो अपने पूर्ववर्ती फोन से कई मायनों में आगे भी है।

If you are looking for a better smartphone at a lower price then Micromax In Note 2 can be a great option know about its features

आइये जानते है इसकी बेहतरीन विशेषताओं के बारे में।

डिस्प्ले ( Display )

माइक्रोमैक्स के द्वारा इस डिवाइस में 6.43 इंच का गोरिल्ला ग्लास का डिस्प्ले दिया गया है जो कोर्निग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में आता है, जो आपके फोन को रगड़, स्क्रैचेस इत्यादि से बचायेगा। इस फोन की डिस्प्ले 20ः9 बॉडी रेशियों के साथ में आता है जो आपको बेहतर तरीके से कंटेट देखने में मदद करेगा।


बैटरी तथा चार्जिग (Battery & Charging)

माइक्रोमैक्स ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए इस फोन में रैपिड चार्जिग की सुविधा दी है, कंपनी ने इस फोन में 5000 एमएएच की बैटरी दी है तथा चार्जिग के लिए बॉक्स में 30 वॉट का रैपिड चार्जर भी दिया है, जो आपके फोन को बहुत तेजी से चार्ज भी कर देगा। चार्जिंग के लिए इस डिवाइस में आपको यू.एस.बी. टाइप सी केबल मिलेगी। जो चार्जिग तथा डाटा ट्रांसफर के काम आयेगी।


प्रोसेसर तथा ताकत ( Processor and Power )

                          कहते है किसी स्मार्टफोन का प्रोसेसर ही उसकी ताकत होती है, इस फोन में भी यही देखने को मिलने वाला है। कंपनी ने उक्त डिवाइस में मीडियाटेक का हीलियो जी95 का प्रोसेसर दिया है जो कि लिक्विड कूलिंग टेक्नालॉजी के साथ में आता है, और आपके फोन को अनावश्यक रूप से गर्म होने से बचाता है।

ये फोन खासतौर से गेमिंग यूजर के लिए बेहतर साबित होने वाला है, जिनके फोन हाई डेफिनिशन गेम खेलते हुए गर्म हो जाते हैं।


कैमरा ( Camera )

आज के समय में फोन खरीदते समय यदि कैमरे के बारे में बात न की जाये तो ये अधूरा सा लगता है।

कंपनी ने इस फोन में 48 मेगापिक्सल का  क्वाड कैमरा दिया है, 48+5+2+2 जो एआई बेस्ड है। तथा सेल्फी लवर्स के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

 

कनेक्टिविटी( Connectivity)

                    कनेक्टिविटी के वो सारे फीचर्स इसमें मौजूद है जो एक स्मार्टफोन में होने चाहिए।


ऑपरेटिंग सिस्टम( Operating System )

                            ये फोन एण्ड्रॉयड 11 पर काम करता है, जो कि आपको स्टॉक एण्ड्रायड का मजा देगा, इसके अलावा गूगल की तरफ से आने वाले सारे updates आपको पहले ही मिल जायेगें।


कैसे खरीदें और कहां से खरीदें( How to buy and where to buy)

ये स्मार्टफोन 30 जनवरी को फ्लिपकार्ट के माध्यम से बेचा जायेगा।

यदि आप उक्त फोन को लेना चाहते है तो तैयार हो जाये।













27/1/22

What are the benefits of 2 step verification in WhatsApp and how to enable it.

आज के वर्तमान समय में सभी के हाथ में स्मार्टफोन है जिसका प्रयोग सभी लोगों द्वारा किया जा रहा है और शायद ही कोई ऐसा स्मार्टफोन यूजर होगा जिसके स्मार्टफोन में व्हाट्सएप इंन्स्टॉल न हो अर्थात् हमें सभी के स्मार्टफोन में व्हाट्सएप देखने को मिलेगा।

What are the benefits of 2 step verification in WhatsApp, and how to enable it.

कितने ग्राहक है व्हाट्सएप केः

                                              एक मोटा जो आंकड़ा हमारे सामने है उसके अनुसार पूरे विश्व में 2 अरब से भी ज्यादा लोगो के द्वारा वर्तमान में व्हाट्सएप का प्रयोग किया जा रहा है।

यदि आज की तारीख में इसके डाउनलोड्स की बात की जाये तो एन्ड्रॉयड के प्ले स्टोर के मुताबिक 5 अरब से भी ज्यादा लोगों के द्वारा इसको डाउनलोड किया जा चुका है और 153 मिलियन लोगों के द्वारा इसके बारे में अपने विचार भी व्यक्त किये गये हैं। और रेटिंग की बात की जाये तो इस एप्लीकेशन को 3 से ऊपर की रेटिंग मिली हुई है।

इसलिए इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस एप्लीकेशन की प्रसिद्धि कितनी है आज व्हाट्सएप सिर्फ चैटिंग की ही माध्यम नही रह गया है बल्कि इसके माध्यम से कई छोटी बड़ी.कंपनियां अपना कारोबार भी कर रही हैं।

व्हाट्सएप के द्वारा अभी हाल ही पेमेन्ट सेवा भी प्रारम्भ की है जिसका प्रयोग कई भारतीय भी करते हैं। यूपीआई पेमेन्ट के माध्यम से धन का हस्तांतरण भी बहुत आसान हो गया है।

इतना सब होने के बाद आज इंसान लापरवाही से भी इस एप्लीकेशन का प्रयोग करता है जिसके कारण उसे कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है अर्थात् व्हाट्सएप के ज्यादा प्रयोग से इससे होने वाले खतरे से इन्कार नही किया जा सकता है।

वैसे तो व्हाट्सएप पर होने वाली चैटिंग वीडियों कॉलिंग तथा डाटा का आदान.-प्रदान पूरी तरह से सिक्योर है जैसा व्हाट्सएप स्वयं कहता है कि उसके द्वारा आपके किसी भी मैसेज को नही पढ़ा जाता है और न ही कोई थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भी ऐसा कर सकती है।

अर्थात् व्हाट्सएप पूरी तरह से सुरक्षित है।


क्योंकि किसी भी एप्लीकेशन को प्रयोग करने के कुछ मानक होते है, जिनका प्रत्येक उपभोक्ता को पालने करना होता है, व्हाट्सएप चूंकि सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला एप्लीकेशन है इसलिए उसको सुरक्षित तरीके से प्रयोग करना अति आवश्यक हो जाता है इसीलिए व्हाट्सएप हमें सुरक्षित तरीके से उपयोग करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है।

व्हाट्सएप की कुछ ऐसी सेटिंग है जिनका प्रयोग करके आप भी अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित कर सकते हैं।

व्हाट्सएप हमें 2 लेयर की सुरक्षा प्रदान करता है, जानये आप अपने व्हाट्सएप में दो लेयर की सुरक्षा को लगाकर अपने फोन को और भी सुरक्षित कर सकते हैं।


सर्वप्रथम आपको दाहिनी तरफ मौजूद 3 डॉट पर क्लिक करना है, जैसा आप चित्र में देख सकते हैं

What are the benefits of 2 step verification in WhatsApp, and how to enable it.

थ्री डॉट पर क्लिक करते ही आपको सेटिंग का विकल्प दिखायी देता है, जिस पर आपको क्लिक करना है, जैसा उक्त चित्र 1 में दिखायी दे रहा है,

What are the benefits of 2 step verification in WhatsApp, and how to enable it.

उक्त चित्र में क्लिक करते ही आपको Account के विकल्प का चयन करना है।  जैसा चित्र 2 में दिखायी दे रहा है 


अकाउन्ट पर क्लिक करते ही आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस आयेगा, जिसमें आपको  Privacy के विकल्प का चयन करना है,  देखिये चित्र 3

What are the benefits of 2 step verification in WhatsApp, and how to enable it.

Privacy के विकल्प पर क्लिक करते ही स्क्रीन में स्क्रोल करने पर आपको सबसे नीचे फिंगरप्रिंट का विकल्प दिखायी देगा, यही वह विकल्प है जिसे आम उपभोक्ता नही खोज पाते हैं। आपको इसी Fingerprint Lock पर क्लिक करना है। देखिये चित्र 3

What are the benefits of 2 step verification in WhatsApp, and how to enable it.

फिंगरप्रिंट पर क्लिक करते ही आपके सामने  Fingerprint Lock को इनेबल करने का विकल्प आयेगा, जिस पर क्लिक करते ही आपके व्हाट्सएप में Fingerprint Lock इनेबल हो जायेगा।




What are the benefits of 2 step verification in WhatsApp, and how to enable it.


इनेबल करते ही आप चाहे तो इसमें अपनी आवश्यकतानुसार

Immediately 

After 1 minute

After 30 minutes   का विकल्प लगाकर सेट कर सकते है, उसी के अनुसार आपका व्हाट्सएप ऑटोमैटिक लॉक हो जायेगा।

What are the benefits of 2 step verification in WhatsApp, and how to enable it.

जैसा आपने देखा कि आपने बॉयोमैट्रिक लॉक लगाकर अपने व्हाट्सएप को सुरक्षित कर लिया। इससे यदि किसी भी गलत हाथ में यदि आपका मोबाइल जाता है तो किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है।



उक्त के अलावा व्हाट्सएप हमें टू स्टेप वैरीफिकेशन की सुविधा भी प्रदान करता है, जिसकी मदद से आप अपने व्हाट्सएप को और भी सुरक्षित कर सकते हैं, इसमें आपको पिन लगाकर लगाने की सुविधा मिलती है, जिसे आप 6 अंकों के पिन के साथ सुरक्षित कर सकते हैं।

देखिये इस चित्र में जब आप सेटिंग के विकल्प पर जाते है, तो आपके सामने एक ऐसा इंटरफेस आता है, जिसमें आपको Two step verification के विकल्प पर क्लिक करना होता है जिस पर क्लिक करते ही आपको 6 अंकों के पिन को इनेबल करने को कहा जाता है, आप अपना पसंदीदा पिन बना सकते हैं, पिन बनाते ही आपसे आपका इमेल मांगा जायेगा, जो आपके अकाउन्ट को रिकवर करने के काम आयेगा।

इमेल डालने के पश्चात आपको अपना इमेल कन्फर्म करना है, उसके बाद आपके व्हाट्सएप पर टू स्टेप वैरीफिकेशन इनेबल हो जायेगा।


आप इन चित्रों की मदद से समझ सकते हैं।
What are the benefits of 2 step verification in WhatsApp and how to enable it.


इन आर्टिकल के बारे में पढ़ लीजिए, बहुत काम आने वाले हैं।

सिर्फ 24 घंटों में मिल सकता है एडसेंस का अप्रूवल जानिये इस बेहतरीन प्रक्रिया के बारे में।

घड़ी का बटन दबाते ही पेमेन्ट हो जायेगापढ़िये इस पूरे लेख को।

सिर्फ फोटो देखते ही डिलीट हो जायेगीजानिये व्हाट्सएप के इस फीचर के बारे में।

सोने के बॉन्ड में निवेशकरके आप भी करोड़पति बन सकते हैं।

अगर आपका एडसेंस परमानेंटली सस्पेंड हो जायेतो क्या करें।

योनो एसबीआई को यूजरनेमऔर पासवर्ड भूल गये है तो परेशान होने की जरूरत नही है।

क्या है स्वामित्व योजनाकी विशेषता।

















22/1/22

Know who will win and who will become the Chief Minister in the 2022 assembly elections.

5 राज्यों में चुनावों की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सभी राजनीतिक दलों द्वारा जो प्रचार-प्रसार किया जा रहा था वो सभी चुनावी आचार संहिता लागू होते ही बन्द हो गयी है और अब सभी राजनीतिक दलों ने वर्चुअल रैली का सहारा लेना प्रारम्भ कर दिया है।

कब होगें चुनावः-

                  दिनांकः 8 जनवरी, 2021 को चुनाव आयोग द्वारा 5 राज्यों में क्रमशः उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, और गोवा में चुनाव कराये जाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी है।


किन राज्यों में कब-कब होगें चुनावः-

                                            चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार

  • उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होगें, जो 10 फरवरी से प्रारम्भ होकर 7 मार्च तक होगें।
  • उत्तराखंड में 14 फरवरी को चुनाव होगें, जो कि एक ही चरण में सम्पन्न होगें।
  • मणिपुर राज्य में दो चरणों में चुनाव होने है, प्रथम चरण 27 फरवरी तथा द्वितीय चरण 3 मार्च को होगें।
  • पंजाब राज्य में दिनांकः 20 फरवरी को सिर्फ एक चरण में चुनाव होगें। 
  • गोवा राज्य में भी 14 फरवरी को सिर्फ 1 चरण में चुनाव होने है।


किस राज्य में कितनी विधानसभा की सीटें हैः?

                                                                    चुनाव की तारीखों के बाद आइये जानने का प्रयास करते हैं, कि इन 5 राज्यों में कितनी-कितनी विधानसभा की सीटें है।


आइये इस चार्ट के माध्यम से जानिये।

जैसा हम सभी जानते है, कि विधानसभा की सीटों के हिसाब से देखा जाये तो उत्तर प्रदेश पूरे भारत में सबसे ज्यादा विधानसभा सीटों वाला राज्य है, जहां पर 403 विधानसभा की सीटें है। आपको बता दे उत्तर प्रदेश की आबादी 22 करोड़ से भी ज्यादा है, और इतनी बड़ी आबादी का प्रतिनिधित्व करने के लिए इतनी विधानसभा की सीटें होना भी आवश्यक है।

इसीलिए उत्तर प्रदेश राज्य में चुनाव पूरे 7 चरणों में सम्पन्न होगें, जो 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक चलते रहेगें।

1- उत्तर प्रदेश 403

2- मणिपुर 60

3- गोवा 40 

4- पंजाब 117

5- उत्तराखंड 70


कैसे होगें प्रचार:-

                       आपको बता दें अधिसूचना जारी होने से पहले सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार में लगे हुए थे, परन्तु चुनावी आचार संहिता लगने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां की भौतिक रैलियों पर रोक लगा दी गयी है।

क्योंकि वर्तमान में Covid का प्रकोप भी बहुत तेजी से बढ़ रहा है। सभी राजनीतिक दल इन भौतिक रैलियों के माध्यम से बड़ी-बड़ी रैलियां कर रहें थे जिसमें हजारों-लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा होते थे जिसके कारण संक्रमण की दर में तेजी से इजाफा हो रहा था। 


अब चूंकि आचार संहिता लागू हो चुकी है अब सभी राजनीतिक पार्टियों यथा भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस, समाजवादी पार्टी तथा अन्य पार्टियों ने वर्चुअल रैलियों के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना प्रारम्भ कर दिया है।


अभी हाल ही बीजेपी के अध्यक्ष जी की तरफ से बयान आया , जिसमें उनके द्वारा हाइब्रिड रैलियां करने की बात की गयी और सोशल मीडिया से रैलियों को संबोधित करने की बात की गयी, जिसका सीधा प्रसारण किया जायेगा।


उत्तर प्रदेश के लिए विधानसभा चुनाव का नतीजा कई मायने में दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि यहां पर भारतीय जनता पार्टी एवं समाजवादी पार्टी में कड़ी टक्कर होने की बात चुनावी विश्लेषक बोल रहे हैं।


सभी जानते की प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री का चेहरा योगी आदित्यनाथ जी है, वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव, तो कांग्रेस में प्रियंका गांधी के मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में रखा गया है।

चुनावों के बाद सभी की निगाहें 10 मार्च को होने वाली गिनती पर होगीं, जिसके बाद 2-3 घंटों में परिणाम की स्थिति से स्पष्ट हो जायेगा कि किसकी सरकार बनेगी, और कौन मुख्यमंत्री का ताज अपने सिर पर पहनेगा।












16/1/22

How to get AdSense approval and how to verify google AdSense p, AdSense का अप्रूवल कितनी जल्दी मिल सकता है और AdSense के Pin को कैसे Verify किया जाता है?

आज हर युवा पैसा कमाने के लिए अपने-अपने Domain को रजिस्टर कर रहा है, और अपनी Website बनाकर उन पर आर्टिकल लिखकर पैसा कमाना चाहता है।

How to get AdSense approval and how to verify google AdSense pin





ये एक ऐसा प्रश्न है जिसका उत्तर सभी युवा पाना चाहते हैं कि एडसेंस का अप्रूवल ब्लॉग पर मिल जाता  है?

और यदि मिलता है तो कितने दिनों के बाद?

AdSense का अप्रूवल मिलने के बाद क्या-क्या सावधानियों का बरतना पड़ता है?

और

यदि एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आपके अकाउन्ट को बन्द कर दिया जाता है तो क्या करें?


देखिए एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए कुछ बातों को ध्यान देना जरूरी है। जिस पर हम Step by Step बात करेंगे।


(1). एडसेंस का अप्रूवल लेने से पहले आपके पास अपनी खुद की Website, Blog अथवा YouTube Channel का होना जरूरी है।


(2). एडसेंस अप्रूवल के लिए आपके पास एक Top level  का डोमेन होना जरूरी है, जैसे .com, .edu, .net, .in आदि।


(3). अब आपने डोमेन ले लिया, बारी आती उसे अपने ब्लॉग, यूट्यूब अथवा वर्डप्रेस से जोड़ने की, आपको अपना Custom Domain जो भी आपने खरीदा है उसे आपको अपने ब्लॉग से जोड़ना जरूरी है।


(4). कस्टम डोमेन के जुड़ जाने के बाद बारी आती उस पर काम करने की, यदि आपकी बेवसाइट है तो आप अपनी जानकारी के अनुसार उस पर काम करें अर्थात् जिस भी विषय की आपको ज्यादा अच्छी जानकारी है, उस विषय पर आप लिखना प्रारम्भ कीजिए, और लिखते रहिये।



इसके अलावा आज के युवाओं के मन में ऐसे कई प्रश्न है, जिनका उत्तर वो सभी पाना चाहते हैं।


आज हम इन्हीं सभी प्रश्नों का उत्तर लेकर आपके सामने आये है, जिसमें आपको एडसेंस से जुड़ी हुई सभी बातों को जानने का मौका मिलेगा।


इस लेख में हमने 5 प्रश्नों की एक श्रृंखला तैयार की है जिसमें आपको उत्तर के साथ समझाने का प्रयास किया गया है, और हमारे द्वारा उन्हीं प्रश्नों को चुना गया है जिनका उत्तर अधिकतर युवा पाना चाहते हैं।

प्रश्न

1. एडसेंस का अप्रूवल कैसे और कहां से मिलता है, तथा इसे कौन देता है?


2. एडसेंस का अप्रूवल कौन ले सकता है, और इसका अप्रूवल कितने दिनों में मिल जाता है? क्या इसका अप्रूवल 15 दिनों के अन्दर मिल जाता है?


3. एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद पिन को कैसे वैरिफाई किया जाता है, और ये पिन कहां से भेजा जाता है?


4. एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद हम भुगतान कैसे ले सकते हैं?


5. एडसेंस के द्वारा मेरी वेबसाइट पर एड दिखाना बन्द कर दिया गया है, मैं क्या करूं?

उत्तर

1 } - एडसेंस का अप्रूवल कैसे और कहां से मिलता है, तथा इसे कौन देता है?

एडसेंस चूंकि गूगल की सर्विस है, और गूगल ही आपको एडसेंस का अप्रूवल देता है, 

एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपके पास अपना या तो ब्लॉग/वेबसाइट होनी चाहिए, या  आपके पास अपना एक यूट्यूब चैनल हो, जिस पर 4000 घंटे का वॉचटाइम होना चाहिए।

ब्लॉग के लिए कोई विशेष मानक निर्धारित नही किये गये है, बस इतना है कि आपका ब्लॉग 3-4 माह पुराना होना चाहिए, तथा आपके द्वारा लिखे गये आर्टिकल गूगल के पेज पर रैंक होने चाहिए, उक्त के अलावा आपके द्वारा लिखे गये आर्टिकल यूनीक होने चाहिए और प्रत्येक लेख कम से कम 800 से 1000 शब्दों के बीच होना चाहिए।

ब्लॉग हेतु यदि आप एडसेंस का अप्रूवल लेने जा रहे हैं तो आपको इस बात का ध्यान देना है कि आप किसी के कंटेंट को चोरी करके न लिखे, और न ही किसी के कंटेट को कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर पेस्ट करें, ऐसा करने से आपको कभी भी एडसेंस का अप्रूवल नही मिलेगा।

जब आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक आने लगता है, तब आप एडसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।


2 } - एडसेंस का अप्रूवल कौन ले सकता है, और इसका अप्रूवल कितने दिनों में मिल जाता है? क्या इसका अप्रूवल 15 दिनों के अन्दर मिल जाता है?

एडसेंस का अप्रूवल कोई भी ले सकता है, बशर्तें उसके पास अपना खुद का डोमेन होना आवश्यक है, अपना डोमेन होने से एडसेंस का अप्रूवल बहुत तेजी से मिलता है।

ऐसे बहुत सारे ब्लॉगर है जिन्हें 7 से 10 दिनों में एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है, परन्तु कुछ मामलों ऐसा भी देखा गया है कि एडसेंस का अप्रूवल सिर्फ और सिर्फ 24 घंटों के अन्दर ही मिल जाता है। लेकिन उसके लिए संभवतः गूगल के कुछ मानक होते हैं, जिन्हें पूरा करना बहुत जरूरी होता हैः जैसे अपनी वेबसाइट पर Contact us, About us, Disclaimer, Privacy Policy के पेज को बनाना भी महत्वपूर्ण होता है, यदि आपकी वेबसाइट पर उक्त पेज नही बनाये गये हैं तो आपको अप्रूवल मिलने में समस्या उत्पन्न हो सकती है।

कई बार देखा गया है कि एडसेंस का अप्रूवल 7 से 10 दिनों में मिल जाता है, और कुछ मामलों में 15 दिनों में भी एडसेंस का अप्रूवल नही मिल पाता है। ऐसी परिस्थिति में आपको पुनः आवेदन करना चाहिए।


3 } - एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद पिन को कैसे वैरिफाई किया जाता है, और ये पिन कहां से भेजा जाता है?

आप अपनी वेबसाइट पर कितनी भी मेहनत क्यों न कर लें यदि आपने अपना पिन वैरिफाई नही किया है, तो आप अपना भुगतान नही ले सकते हैं।


क्या होता है ये पिन

एडसेंस अकाउन्ट में आपको अपने पते हो वैरिफाई करना होता है, और ये वही पता होता है, जो आपके निवास को प्रमाणित करता है कि उक्त पते पर आप निवास कर रहें हैं, जब आप अपने एडसेंस अकाउन्ट में अपना कम्यूनिकेशन का पता डालते हैं तो गूगल आपके पते की पुष्टि करने के लिए आपके उक्त पते पर एक 6 अंकों का पिन Speed Post के माध्यम से भेजता है, जब आप उक्त पिन को अपने एडसेंस में डालकर वैरिफाई करते हैं तो आपका पता वैरिफाई हो जाता है।


ये पिन पता गूगल एडसेंस के द्वारा ही भेजा जाता है, जो कि जो कि भारत के यूट्यूबर और ब्लॉगर के लिए भारत में स्थित गूगल के कार्यालय के माध्यम से भेजा जाता है।

और हां आपको यह भी बता दें, उक्त पिन को भेजने के लिए एडसेंस सिर्फ भारतीय डाक सेवा/इंडिया पोस्ट का उपयोग करती है।



4 } - एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद हम भुगतान कैसे ले सकते हैं?

एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद आपको सर्वप्रथम अपने एडसेंस अकाउन्ट में बैंक की सारी जानकारी को सावधानी पूर्वक भरना है,

जैसेः

नाम

खाता संख्या

बैंक का नाम 

बैंक का  IFSC Code

तथा

विदेश से पैसा प्राप्त करने के लिए सबसे महत्वपूर्ण  Swift Code

उक्त समस्त जानकारी आपको बहुत ही सावधानी पूर्वक भरकर अपडेट करना है।

जब आपके एडसेंस अकाउन्ट में 100 डॉलर जमा हो जाते हैं तो उक्त धनराशि आपके खाते में जमा कर दी जाती है।



5 } - एडसेंस के द्वारा मेरी वेबसाइट पर एड दिखाना बन्द कर दिया गया है, मैं क्या करूं?

कई युवाओं के मन में यह प्रश्न रहता है, कि एडसेंस के द्वारा उनकी वेबसाइट पर एड क्यों दिखाना बन्द कर दिया गया?

तो आपको बता दें, कई कारण हो सकते हैं,

कई बार एडसेंस का अप्रूवल मिलने के बाद युवा अपने मित्रों या रिश्तेदारों के मोबाइल से अपनी वेबसाइट को ओपेन करके एड पर अनावश्यक रूप से क्लिक करते हैं, और उन एड को देखते हैं, जिसे इनवेलिड एक्टीविटी के रूप में गिना जाता है।

ऐसा करने से गूगल को पता चल जाता है, और वो आपके अकाउन्ट को टेम्पररी सस्पेन्ड कर देता है, जिसके बाद आपके अकाउन्ट में एड दिखने बन्द हो जाते हैं।

उक्त के अलावा यदि आपकी वीडियों को कोई बार-बार, बार-बार देख रहा है, तो इसको भी गूगल इनवेलिड एक्टीविटी के रूप में देखता है, और गूगल के द्वारा आपके अकाउन्ट को सस्पेंड कर दिया जाता है। 

यदि ये कार्य आपके द्वारा नही किया जाता है तो आप गूगल के पास अपील कर सकते हैं, जिसके बाद आपके अकाउन्ट को फिर से चालू कर दिया जाता है.































Great Republic Day Sale is bringing you such offers which you would not like to miss.

17 जनवरी से प्रारम्भ हो रही है Great Republic Day sale क्या तैयार है आप?

Great Republic Day Sale is bringing you such offers which you would not like to miss.


Amazon की इस सेल के माध्यम से ग्राहक लाखों उत्पादों में से किसी भी सामान को खरीद पायेगें। अमेजॉन चूंकि भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर शॉपिंग वेबसाइट है, जिसमें प्रतिदिन लाखों की संख्या में उत्पादों की बिक्री होती है, और "ग्रेट रिपब्लिक डे सेल" के माध्यम से अमेजॉन सभी उत्पादों की बिक्री करता हैं।


Amazon की प्रसिद्धि इतनी है कि इस शॉपिंग पोर्टल पर लाखों की संख्या में व्यापारी रजिस्टर्ड है, जो अपने उत्पादों को अमेजॉन प्लेटफार्म के माध्यम से बेचकर अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहें हैं।

उक्त के अलावा Amazon भारत के कोने-कोने तक पहुंच चुका है, जहां पर इसके समस्त उत्पादों की डिलीवरी होती है।

आइये इस Article में यही जानने का प्रयास करते हैं कि अमेजॉन इस सेल के माध्यम से कौन-कौन से आफर्स लेकर आ रहा है।


आइये पहले इस Great Republic day sale की पाँच विशेषताओं के बारे में जानते है।


1. इस ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के माध्यम से ग्राहकों को लाखों उत्पादों में से अपने उत्पादों को चुनने को मौका मिलेगा जिसमे Electronics Item, फैशन उत्पाद (Fashion & cloth), किचन तथा Furniture, दैनिक जरूरतों के उत्पाद, टेलीविजन तथा बड़े उत्पाद, किताबें तथा गेंमिंग डिवाइसेस (Books & Gaming Devices), एलेक्सा उत्पाद, Kindle Devices आदि उत्पाद खरीदने को मिलने वाला है।


2. ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के माध्यम से ग्राहकों को सभी प्रकार के उत्पाद खरीदने का मौका मिलेगा, और उत्पादों पर 90% प्रतिशत तक का डिस्काउंट  मिलेगा।


3. यदि आप अमेजॉन के Prime Member है तो आप बहुत किस्मत वाले हैं, क्योंकि प्राइम मेम्बर्स के लिए ये सेल 16 जनवरी को ही प्रारम्भ हो जायेगी, और प्राइम मेम्बर्स किसी भी उत्पाद की खरीद को मिस नही कर पायेगें।


4. इस ग्रेट रिपब्लिक डे सेल के माध्यम से कई प्रकार के आफर्स भी मिलने वाले हैं, अर्थात् कार्ड ऑफर, यूपीआई ऑफर, अमेजन पे बैलेन्स ऑफर इत्यादि जिनके माध्यम से ग्राहक और भी अधिक पैसों की बचत करने में समर्थ होगें।


5. अमेजन का प्राइम मेम्बर होने का सबसे बड़ा लाभ ये भी है कि बहुत सारे उत्पादों की डिलीवरी अमेजन सिर्फ 24 घंटों में कर देता है, इसलिए ग्राहक इस ऑफर का भी लाभ लेते हैं, यदि वह प्राइम मेम्बर होते हैं।


आइये इस चार्ट के माध्यम से जानने का प्रयास करते है कि किन-किन उत्पादों पर अमेजॉन द्वारा बेहतरीन डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Great Republic Day Sale is bringing you such offers which you would not like to miss.


जैसा आपने देखा कि अमेजन की इस Sale में किन-किन उत्पादों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

आप चार्ट में देख सकते हैं कि यदि आपको Electronics Devices लेना है तो आपको 80% प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, वहीं फैशन उत्पादों पर 80% प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, और युवाओं की सबसे ज्यादा पसन्द मोबाइल और एक्सेसरीज पर भी 40% प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिलने वाला है।


क्या है प्राइम मेम्बरशिप? इसके बारे में भी आपको पता होना चाहिए।

(What is Prime Membership? You should know about this too) :-


प्राइम मेम्बरशिप अमेजन का एक सब्सक्रिप्शन पैक है जो 999 रूपये में उपलब्ध है, इस मेम्बरशिप के कई फायदे है, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

इस मेम्बरशिप की 5 विशेषताओं के बारे में आप भी जान लीजिए।


1. अमेजन ग्राहकों के लिए ये सब्सक्रिप्शन लेकर आया है जो अमेजन के उन ग्राहकों के लिए अत्यधिक लाभदायक है जो नियमित रूप से अमेजन से खरीदारी करते हैं, इस मेम्बरशिप को लेने से आप कितने भी प्रोडक्ट क्यों न मंगा ले, आपके लिए शिपिंग हमेशा फ्री ही रहेगी।


2. अमेजन समय-समय पर कई प्रकार सेल लेकर आता रहता है, जैसे ग्रेट इंडियन सेल, रिपब्लिक सेल इत्यादि। इस तरह से जिस दिन से प्रारम्भ होती है, उसके ठीक एक दिन पहले ये सेल सिर्फ और सिर्फ प्राइम मेम्बर्स के लिए उपलब्ध होती है, अर्थात् आप सेल से पहले ही सारे डिस्काउन्टेट चीजों को खरीदारी कर सकते हैं।


3. अमेजन की प्राइम मेम्बरशिप लेने से आप आसानी से प्राइम वीडियो/म्यूजिक का भरपूर आनंद ले सकते हैं, अनलिमिटेड वीडियोज डाउनलोड कर सकते है। किसी भी डिवाइस से आप इसे एक्सेस कर सकते हैं और वो भी बिना एड के।


4. प्राइम मेम्बरशिप लेने से आप अमेजन के एक वीआईपी उपभोक्ता हो जाते हैं, जिसके कारण आपको कई प्रोडक्ट की डिलीवरी सिर्फ 24 घंटो के अन्दर ही मिल जाती है।


5. अमेजन अपने ग्राहको के लिए प्राइम मेम्बरशिप की तीन कैटेगरी लेकर आया है, मासिक, त्रैमासिक तथा वार्षिक। इनमें से आप अपने बजट के अनुसार किसी का भी चुनाव कर सकते है।


उक्त के अलावा इसके और भी लाभ है, परन्तु हमारे द्वारा आपको कुछ महत्वपूर्ण विशेषताओं के बारे में बता दिया गया।


जैसा हम सभी जानते है कि अमेजन हर साल की तरह  गणतंत्र दिवस से पूर्व ग्रेट रिपब्लिक डे सेल लेकर आने वाला है, जिसमें ऑफर, डिस्काउंट से लेकर वो सब कुछ मिलने वाला है, जिसका इंतजार सभी बुजुर्ग/युवा/किशोर/बच्चे इंतजार करते हैं।

चूंकि अमेजॉन ऑनलाइन शॉपिंग के मामले में सबसे बड़ा खिलाड़ी है, और भारत में उसके करोड़ो की संख्या में ग्राहक है, जो प्रतिदिन अमेजॉन से कुछ न कुछ अवश्य खरीदते हैं।

क्योंकि अमेजॉन अब सिर्फ एक शॉपिंग पोर्टल ही नही रह गया है, बल्कि एक ऐसा इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है, जिसके बारे में बच्चा-बच्चा जानता है। 

अमेजॉन वर्ड वाइड काम करता है, और इसका कारोबार कई देशों में फैला हुआ है।







15/1/22

Who is the best among Jio Airtel and Vi and whose plan is the cheapest?

किसी भी टेलीकॉम कंपनी का सिम लेने से पूर्व ग्राहक के दिमाग में सबसे पहले यही विचार आता है कि किस कंपनी का सिम लिया जाये, और किस कंपनी का नही।


आज इन्हीं सब समस्याओं के समाधान के लिए हम आपके लिए यह लेख लेकर आये है, जिसमें Airtel Jio तथा  Vi  में से बेहतर कौन है?

Who is the best among Jio  Airtel and Vi and whose plan is the cheapest?


आइये सर्वप्रथम ये जानते हैं कि इन सभी कंपनियों के कितने ग्राहक है? तो हम आपको बता दे पहले Airtel सबसे ज्यादा ग्राहकों के साथ पूरे भारत में सर्वोच्च पायदान पर मौजूद था, लेकिन जियो के द्वारा अपना फ्री सिम लांच करने के बाद कई 
ग्राहकों ने अपने एयरटेल, बीएसएनएल, वोडाफोन, आइडिया, टेलीनॉर सिमो का या तो जियो में पोर्ट करवा लिया गया, और या तो उन्होनेंं Jio ज्वाइन करते ही अन्य कंपनियों की सेवाओं को लेना बन्द कर दिया.


Jio के भारत में सिम लांच करते ही, कुछ कंपनियों का कारोबार पूरी तरह से चौपट हो गया, और वो या तो बन्द हो गयी या वो अन्य कंपनियों द्वारा अधिग्रहीत कर ली गयी।


एयरसेल, डोकोमो, टेलीनॉर आदि का मार्केंट पूरी तरह से डाउन हो गया, समय परिवर्तित होता गया और जियो की तरफ लोगों का सबसे ज्यादा ध्यान आकृष्ट हुआ, और लोग लाइन लगा-लगा कर जियो के सिम को पाने के लिए बेताब दिखायी देते थे।


आज क्या है स्थिति ?

                                             वर्तमान में Jio ही ग्राहकों के मामले में पूरे भारत में टॉप पर है, जिसके 44 करोड़ से भी ज्यादा ग्राहक है, उसके बाद 35 करोड़ ग्राहकों के साथ Airtel दूसरे नम्बर पर काबिज है, तथा Vodafone में idea के विलय के बाद Vi  ग्राहकों के मामले में 28 करोड़ ग्राहकों के साथ तीसरे नम्बर पर है।

Paytone font

अभी हाल ही टेलीकॉम कंपनी वीआई, एयरटेल और जियो के द्वारा अपने-अपने प्लान में बढोत्तरी कर दी गयी, जिसके बाद सभी ग्राहक इस बात को लेकर असमंजस में थे कि किस टेलीकॉम कंपनी के साथ रहा जाये, और किसका साथ छोड़ा जाये।

आपको बता दें, सबसे पहले वीआई, उसके बाद एयरटेल और अन्त में जियो के द्वारा प्लान में बढोत्तरी कर दी गयी, और अंततः सभी टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अपने-अपने प्लान में बढ़ोत्तरी करने से ये बात स्पष्ट हो गयी कि किसी एक कंपनी के द्वारा प्लान में बढ़ोत्तरी नही की गयी है।


हम एयरटेल और जियो के बीच में एक तुलनात्मक अन्तर निकालने का प्रयास करते हैं कि वास्तव में इन दोनों प्लान में कौन सा प्लान बेहतर है।


पहले बात करते हैं जियो कीः-

                                                    जियो के द्वारा 2016 में अपने फ्री प्लान की पेशकश की गयी थी, और उसके बाद से ग्राहकों के द्वारा जियो को हाथो-हाथ लिया गया और कई ग्राहक वीआई, एयरटेल, बीएसएनएल, एयरसेल, टेलीनॉर छोड़कर जियो से जुड़ गये थे।


आपको बता दे जब जियो ने अपने प्रीपेड सिम को फ्री में बांटना प्रारम्भ किया तो इस सिम को प्राप्त करने के लिए ग्राहकों की लंबी लाइन देखने को मिलती थी और इस सिम को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता कई-कई घंटे लाइन में भी खड़े रहते थे, जियो के सिम लांच के बाद अन्य टेलीकॉम कंपनियों को काफी घाटा हुआ था।

धीरे-धीरे जैसे जियो ने अपने ग्राहकों की संख्या में बढ़ोत्तरी की, उसने अपने फ्री प्लान हेतु पैसे लेने प्रारम्भ कर दिये, तब भी जियो के प्लान अन्य कंपनियों से सस्ते ही थे, और जियो के ग्राहकों की संख्या में निरन्तर बढोत्तरी होती रही।

उसी का नतीजा है कि आज जियो के ग्राहकों की संख्या एयरटेल और वीआई से ज्यादा हो गयी है, जो कि लगभग 43-44 करोड़ के आसपास पहुंच गयी है। और बहुत जल्द जियो का टारगेट 50 करोड़ को पार करने का है।


बात करते है एयरटेल की :-

                                               भारती एयरटेल शुरू से ही ग्राहकों की पसन्द रहा है, जिसके कारण एयरटेल ने आम ग्राहकों के बीच में अपनी बेहतरीन पहचान भी स्थापित की है।

एयरटेल अपने बेहतरीन नेटवर्क के लिए भी जाना जाता है, और वर्तमान में वो 5 जी की  टेस्टिंग भी कर रहा है, और Spectrum Allocation के बाद एयरटेल जल्द ही बड़े शहरों में अपनी 5 जी की सेवाएं देना प्रारम्भ भी कर देगा।

Jio की अपेक्षा Airtel की नेटवर्किग अच्छी है, परन्तु ग्राहकों के लिहाज से आज Jio एयरटेल से आगे ही चल रहा है, और लगभग 34 करोड़ Customer  के साथ एयरटेल दूसरे स्थान पर काबिज है।


यदि वर्तमान प्लान्स की बात की जाये तो एयरटेल के प्लान जियो की अपेक्षा मंहगे हैं,

एक उदाहरण के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं:::

                                                                                              यदि आपको 84 दिवस (जिसे हम 3 महीने वाला प्लान भी कहते हैं) प्लान लेना है तो Airtel में आपको 1.5 जीबी/डाटा के लिए 719 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा।

          वहीं दूसरी ओर यदि आप यही प्लान Jio में लेते हैं तो आपको सिर्फ 666 का ही भुगतान करना पड़ेगा, अर्थात् एयरटेल से 53 रूपये सस्ता।


यहां पर यह बताना समीचीन प्रतीत होगा कि वीआई तथा एयरटेल के प्लान की दरे लगभग समान है, बस जियो के प्लान की दरें इन दोनों टेलीकॉम कंपनियों की अपेक्षा सस्ते हैं।

परन्तु कुछ मामलों में जियो बेहतर है तो कुछ मामलों में एयरटेल और वीआई।

अतः यह आपके विवेक पर निर्भर करता है कि आप इन तीनों में किस कंपनी की सेवाओं को लेना पसन्द करते हैं, और कौन आपके बजट में सबसे बेहतर होता है।
















9/1/22

Now you will be able to easily transfer chats from Android to iOS know about the special features of WhatsApp.

आने वाले है व्हाट्सएप में नये फीचर जो व्हाट्सएप के और भी मजेदार बना देगा। इस लेख में हम सभी इसी विषय पर चर्चा करेंगें।

Now you will be able to easily transfer chats from Android to iOS  know about the special features of WhatsApp.


ऐसे ही कुछ 5 बेहतरीन फीचर्स के बारे में हम सभी बात करने लगे हैं और ये सभी विशेषताएं इसी वर्ष से यूजर्स को मिलने वाली है।



1. ग्रुप एडमिन कर सकेगें किसी के मैसेज को डिलीटः

                                                                           व्हाट्सएप बहुत जल्दी एक बेहतरीन फीचर लेकर आने वाला है जिसके माध्यम से ग्रुप एडमिन ग्रुप में जुड़े हुये किसी भी सदस्य द्वारा भेजे गये एस.एम.एस को डिलीट कर पायेगा। कई बार ऐसा होता है, जब किसी सदस्य द्वारा ग्रुप में ऐसा मैसेज प्रसारित कर दिया जाता है। जो अन्य सदस्यों को बिल्कुल पसन्द नही करता है। ऐसी स्थिति में ग्रुप एडमिन भी कुछ नही कर पाता था लेकिन व्हाट्सएप के नये अपडेट के माध्यम से एडमिन को ये अधिकार मिल पायेगा कि वो आसानी से किसी भी सदस्य के एस.एम.एस को रिमूव कर पायेगा।

आपको ये बता दें ग्रुप एडमिन के मैसेज डिलीट करते ही ग्रुप के सभी सदस्यों को इसकी सूचना मिल जायेगी।

2- बिजनेस नियर बाई :-


                            इस फीचर के माध्यम से उपयोगकर्ता के लिए एप्लीकेशन पर बिजनेस को खोजना आसान हो जायेगा।

सर्च टूल में बिजनेस नियर बाई नाम का एक नया सेक्शन होगा जहां पर उपयोगकर्ता को कपड़े की दुकान, रेस्टोरेन्ट, राशन की दुकान इत्यादि देखने को मिलेगा और खोजने के लिए फिल्टर उपलब्ध होगें।

3. कम्यूनिटी फीचर :-

                      इस वर्ष व्हाट्सएप में कम्यूनिटी फीचर भी आने वाला है जिसके माध्यम से उपयोगकर्ता अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप को एक कम्यूनिटी समुदाय से जोड़ सकेगा, एक रिपोर्ट के मुताबिक एक कम्यूनिटी में 10 समूहों को एक साथ जोड़ने की अनुमति मिलने की संभावना है।


4. स्टीकर स्टोर :-

                        आपको बता दे व्हाट्सएप के एप्लीकेशन में स्टीकर मौजूद है परन्तु जब हम डेस्कटॉप और वेब एप का उपयोग करते हैं तो ये सुविधा उपलब्ध नही है, इस समस्या के समाधान के लिए व्हाट्सएप ने स्टीकर स्टोर को अपने डेस्कटॉप ऐप के बीटा वर्जन में शामिल किया है, और बहुत जल्दी ये सभी के लिए लांच कर दिया जायेगा।


5. चैट ट्रांसफर करने की सुविधा :-

                                          2022 में व्हाट्सएप के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम उपयोग करने वाले यूजर को आसानी से IOS पर बातों को ट्रांन्सफर करने का विकल्प मिलने वाला है, इस सुविधा की मदद से यदि एंड्रॉयड उपयोगकर्ता अपने आई.ओ.एस के चैट को हस्तांतरित करना चाहे तो आसानी से कर सकते हैं।