Tech updates, Political ,Cricket, Government scheme, WhatsApp, AdSense, Money making tips.

-->

4/3/23

Keypad phone versus Smartphone which is best and Why ? कीपैड फोन बनाम स्मार्टफोन कौन सा सबसे अच्छा है और क्यों?

 क समय था जब सिर्फ Keypad के मोबाइल का ही प्रयोग किया जाता था, और उसे ही खरीदना मुश्किल होता था, परन्तु  जैसे-जैसे समय व्यतीत होता गया और टेक्नोलॉजी का विस्तार हुआ, तो लोगों की जरूरतें भी बढ़ती गयी और इस क्षेत्र में एक नई क्रांति आ गयी और आज हर इंसान के हाथ में Smartphone आ गया है।

आज भी कई लोगों के दिमाग में यह प्रश्न आता है कि क्या हमें कीपैड वाला फोन लेना चाहिये या स्मार्टफोन, तो इसका जवाब है दोनों::


क्यों लेना चाहिए कीपैड वाला फोन और क्या है इसकी खासियतः

(Why should you take a phone with a keypad and what is its specialty):-


Keypad phone versus Smartphone which is best and Why ? कीपैड फोन बनाम स्मार्टफोन कौन सा सबसे अच्छा है और क्यों?
1)- 1000 रूपये से लेकर 1500 रूपये के मूल्यवर्ग में आपकों बेहतरीन कीपैड वाले फोन मिल जायेगे यदि आप स्मार्टफोन खरीदने मे असमर्थ है।


2)- Keypad वाले फोन मजबूत होते हैं गिरने पर स्क्रीन टूटने की संभावना न के बराबर होती है।


3)- Keypad वाले फोन की बैटरी काफी टिकाऊ होती है जो अधिकतम 7 से 10 दिनों तक आसानी से चल जाती है। इनकी बैटरी की क्षमता 1000 MAH से लेकर 1500 MAH तक होती है जो चार्जिंग में भी कम समय लेती है।


4)- छोटे फोन को Carry करना आसान होता है और आप इसे आसानी से अपने Pocket में डाल सकते हैं।


5)- छोटे फोन के चोरी हो जाने  अथवा गिर जाने पर इतना अफसोस भी नही होता है।


वहीं दूसरी तरफ स्मार्टफोन में कीपैड मोबाइल जैसे कोई भी फंक्शन आपको देखने को नही मिलेंगे।


1)- एक अच्छे Smartphone के लिए आपको 8 से 10 हजार तक खर्च करना पड़ सकता है।


2)- ज्यादातर स्मार्टफोन यदि जमीन पर सीधे डिस्प्ले की तरफ से गिरते हैं तो उनकी स्क्रीन के टूटने की संभावना बहुत बढ़ जाती है, यदि आपने बेहतरीन Flip cover नही लगा रखा है।


3)- Smartphone  हर व्यक्ति दिन भर चलाता रहता ही है जिससे इसकी बैटरी भी बहुत तेजी से खत्म (Consume)  होती रहती है और मुश्किल से पूरा दिन चल पाती है।


4)- आज के स्मार्टफोन 150 से 250 ग्राम तक के वजन के होते हैं, जिन्हें Carry करना इतना आसान नही होता है। 


5)- मंहगें स्मार्टफोन के गिर जाने और खो जाने पर बहुत अफसोस होता है क्योंकि उस स्मार्टफोन को खरीदने में आपकी मेहनत का पैसा लगा होता है। 


6)- स्मार्टफोन में डाटा के लीक होने की संभावना बहुत ज्यादा होती है वहीं दूसरी तरफ Keypad वाले फोन में ये सब कुछ नही होता है।


निश्कर्ष (Conclusion) :-

                            समय के हिसाब से देखे तो आज स्मार्टफोन सभी की जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होते हैं। और स्मार्टफोन सभी की जरूरत भी बन गये हैं, जिसके बिना इंसान अपने को अधूरा समझने लगा है। आज लोग अपना सारा काम डिजिटल माध्यम से करना ही पसन्द करते हैं। अब यदि डिजिटल भुगतान करना हो या फिर किसी प्रकार का Order Place करना हो, E- mail भेजना हो या फिर विडियो कॉल करना हो सब कुछ स्मार्टफोन के माध्यम से आसानी से हो जाता है।

इसलिए यदि आप Keypad वाला फोन लेना चाहते है, तो ले सकते है जो आपके बात करने के काम आ सकता है। बाकी डिजिटल काम करने के लिए आपका स्मार्टफोन है ही।


7/1/23

You must know this website that provides computer information on the Internet इंटरनेट पर कम्प्यूटर की जानकारी उपलब्ध करवाने वाली ये वेबसाइट आपको पता जरूर होनी चाहिए

3 Website जो आपके बहुत काम आने वाली है, और ये बेवसाइट इंटरनेट प्रयोग करने वाले के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण भी है। 

वैसे इंटरनेट पर बहुत सारी ऐसी वेबसाइट होती है, जो बहुत काम की होती है, लेकिन बहुत काम की वेबसाइट खोजते वक्त हमें नही मिलती है, जिनकी हमें आवश्यकता होती है, इसलिए ऐसी वेबसाइटों के बारे में आपका जानना अति आवश्यक है, क्योंकि ये ऐसी वेबसाइटें सदैव काम आती है, और इसका प्रयोग प्रत्येक इंटरनेट उपभोक्ता को करना चाहिए।

हम सभी जानते हैं कि  इंटरनेट पर लाखों एवं करोड़ो की संख्या में वेबसाइट है, जिन्हें कई लोग प्रयोग में लाते है, परन्तु उनमें से कुछ ऐसी बेवसाइट भी है जो                                                                                                    हर इंसान के काम आती है, और देनिक जीवन में हम उनका प्रयोग करते हैं।

ऐसी ही कुछ बेवसाइटों के बारे में हम आपको विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे कि कैसे इन वेबसाइटों का प्रयोग करना चाहिए


आइये हम जानते है पहली वेबसाइट के बारे में जो अत्यधिक काम की है, और इसका प्रयोग संभवतः आप सदैव करना चाहेगे।



पहली बेवसाइट है जिसके बारे में आप सभी को मालूम होना ही चाहिए क्योंकि हम सभी लोग अपनी रोज की दिनचर्या में कम्प्यूटर पर कार्य करते समय PDF का प्रयोग अवश्य करते हैं और PDF बनाते हैएक दूसरे को सेन्ड करते है।

ये वेबसाइट PDF से सम्बन्धित सभी समस्याओं के समाधान के लिए ही बनायी गयी है जिसका नाम है:-  abcdpdf.com 
क्या खास है इस वेबसाइट में और इससे क्या-क्या किया जा सकता है?
इस Website का इंटरफेस कुछ इस प्रकार है जैसा आप स्क्रीन पर देख सकते है जहां पर आपको हर प्रकार के विकल्प देखने को मिल रहे हैं।



1. इस वेबसाइट के माध्यम से आप किसी भी PDF File को एडिट कर सकते है उसमें इमेज लगा सकते हैं क्रॉप कर सकते हैं किसी भी टेक्स्ट को Highlight कर सकते हैं। 

2. इस बेवसाइट के माध्यम से आप ढेर सारी पीडीएफ फाइलों को एक साथ मर्ज कर सकते हैं, उन्हें क्रमवार लगाकर पेज नम्बर देते हुए एक किताब का भी रूप दे सकते हैं।

3. इस बेवसाइट पर आपको पीडीएफ को इमेज में बदलने तथा इमेज को पीडीएफ में बदलने का मौका मिलता है जिसकी हम सभी को प्रतिदिन के कार्यो में आवश्यकता प्रतीत होती है, इसके अलावा आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड की फाइलों को पीडीएफ में आसानी सें बदल सकते है और पीडीएफ फाइलों को वर्ड में भी परिवर्तित कर सकते है।

4. उक्त वेबसाइट के माध्यम से आप किसी भी पीडीएफ फाइल की साइज को छोटा ( Compress ) अथवा बड़ा कर सकते है, तथा ये बेवसाइट आसानी से फाइलों को Split करने की सुविधा भी प्रदान करता है।

5. यदि आप अपनी पीडीएफ फाइल में साइन अथवा सिग्नेचर करना चाहते हैं तो वो भी आसानी से कर सकते हैं उक्त के अलावा आप अपने डॉक्यूमेंट में वाटरमार्क भी लगा सकते है  तो है न कितने कमाल की चीज?

उक्त के अलावा आप इस वेबसाइट पर विजिट करके उन सारी सुविधाओं का आनन्द ले सकते है और अपने ज्ञान को और भी ज्यादा बढ़ा सकते हैं।


                                इस वेबसाइट पर आपको कम्प्यूटर में मौजूद और वर्ड, एक्सेल तथा पावर पाइंट से सम्बन्धित वो सारी जानकारियां मिलेगी जिसे सीखकर आप अपनी कम्प्यूटर की जानकारी को कई गुना बढ़ा सकते है।
उक्त वेबसाइट के संस्थापक श्री अभिमन्यू भारद्वाज जी है, जो बहुत बेहतर तरीके से वर्ड, एक्सेल को सीखाते हैं तथा उनके सीखाने का तरीका काफी बेहतरीन है आप जरूर इस बेवसाइट पर जाएं और वर्ड एक्सेल तथा पॉवर पांइट के बारे में सीखे।

माईबिगगाइड वेबसाइट का लेआउट भी कुछ इस प्रकार से है, जैसा आप चित्र में देख सकते हैं।


3- तीसरी वेबसाइट है www.govindtech.com ये वेबसाइट सरकारी योजनाओं, बैंकिंग सम्बन्धी जानकारी, व्हाट्सएप ट्रिक्स, राजनीति, खेल इंटरनेट सुरक्षा, टेक्नोलॉजी, ऑनलाइन शॉपिंग, कैशबैक, ऑनलाइन अर्निंग टिप्स से सम्बन्धित सभी प्रकार की जानकारियों को उपलब्ध करवाने का कार्य करती है, अतः उक्त बेहतरीन जानकारियों को पढ़ने के लिए आप इस वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं, और ढेर सारा ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

इस वेबसाइट का इंटरफेस कुछ इस प्रकार से है जिस पर आप आसानी से विजिट कर सकते हैं।
























23/9/22

If this error is showing in your Yono application then you can fix this error in this way अगर आपके योनो एप्लीकेशन में ये एरर दिखायी दे रहा है तो आप इस तरीके से इस एरर को ठीक कर सकते हैं।

भारतीय स्टेट बैंक का Yono Application सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला एप्लीकेशन है, जिसके सबसे ज्यादा उपभोक्ता है, आपको बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा राष्ट्रीयकृत बैंक है, जिसके करोड़ो में खाताधारक है, जो प्रतिदिन अरबों रूपये का ट्रांजेक्शन करते हैं।

योनो प्रयोग करने वाले ग्राहकों के दिमाग में कई प्रकार के प्रश्न होते हैं जिनका उत्तर वह चाहते है, क्योकि योनो एप्लीकेशन सभी के पास होता है परन्तु उसे प्रयोग करने का तरीका सभी उपभोक्ताओं को मालूम नही होता है।

If this error is showing in your Yono application then you can fix this error in this way अगर आपके योनो एप्लीकेशन में ये एरर दिखायी दे रहा है तो आप इस तरीके से इस एरर को ठीक कर सकते हैं।



कुछ ऐसे ही 5 महत्वपूर्ण प्रश्न जो अधिकतर पूछे जाते हैं, हम आज उसका उत्तर आपको देने का प्रयास करेंगें।

योनो एप्लीकेशन प्रयोग करने के साथ कई उपभोक्ताओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, तथा सभी योनो उपयोगकर्ताओं के दिमाग में कई प्रकार के प्रश्न भी रहते है, जिनका समाधान उन्हें चाहिए होता है


जैसे

(1) क्या मैं अपने योनो एप्लीकेशन को 2 स्मार्टफोन में चला सकता हूं: -
                                                                              तो इस प्रश्न का जवाब है, बिल्कुल नही क्योंकि जिस सिम पर आप बैंक में रजिस्टर्ड होते है, उसी सिम का प्रयोग करते हुए ही एक समय पर आप सिर्फ एक स्मार्टफोन में ही इसका प्रयोग कर सकते हैं, क्योंकि स्मार्टफोन चेंज करते ही फिर से उसी सिम के माध्यम से रजिस्टर करने की प्रक्रिया करनी पड़ती है।
अर्थात् आपका बैंक में रजिस्टर्ड सिम भी उसी स्मार्टफोन में होना चाहिए, जिस स्मार्टफोन पर आप उक्त सिम का प्रयोग कर रहे हैं।

(2) योनो एप्लीकेशन में ट्रांजेक्शन की लिमिट कितनी हैः-
                                                        इस प्रश्न के उत्तर के लिए यह जानना आवश्यक है कि उपभोक्ता किस प्रकार का ट्रांजेक्शन कर रहा है।
अर्थात् एस.बी.आई के ही बैंकों में, या अन्य बैंकों में या किस प्रकार का ट्रांजेक्शन कर रहे है UPI, IMPS, RTGS या NEFT आप इस चार्ट के माध्यम से इस प्रश्न का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।
इस चार्ट के माध्यम से आप जान सकते हैं कि आप प्रतिदिन कितनी धनराशि का लेन-देन कर सकते हैं।

If this error is showing in your Yono application then you can fix this error in this way अगर आपके योनो एप्लीकेशन में ये एरर दिखायी दे रहा है तो आप इस तरीके से इस एरर को ठीक कर सकते हैं।





(3) - यदि मेरा खाता भारतीय स्टेट बैंक की अन्य शाखाओं में भी है तो क्या मैं योनो का प्रयोग कर सकता हूंः-
         जी बिल्कुल कर सकते हैं, इसके लिए सिर्फ आपको इंटरनेट बैंकिग में रजिस्टर करना है, इसमें रजिस्टर होते ही आप आसानी से योनो में लॉगिन करने में सक्षम होते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बताना आवश्यक है कि भारतीय स्टेट बैंक के प्रत्येक खाताधारक के पास एक CIF नम्बर होता है जो कि पहली बार खाता खुलवाते समय मिलता है, उसी सी.आई.एफ नम्बर के माध्यम से आपके अन्य कितने खाते उक्त शाखा में संचालित होते है इसलिए उस सी.आई.एफ नम्बर से आपके अन्य बैंको में अकाउन्ट भी खुल जाते है, और जैसे ही आप योनो में लॉगिन करते है, आपके सीआईएफ से लिंक्ड सारे खाते आपको योनो में दिखायी देने लगते है।
(4)- क्या योनो लाइट एप्लीकेशन विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन पर चल सकता हैः-
          जी हां बिल्कुल योनो लाइट एप्लीकेशन आसानी से Android Play store पर, IOS के App store पर तथा विंडोज ऑपरेटिंग वाले स्मार्टफोन के Windows store पर आसानी से उपलब्ध होता है, विंडोज स्टोर से डाउनलोड करने के लिए आपके पास माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट भी होना आवश्यक है।
चूंकि ये कॉफी पॉपुलर एप्लीकेशन है, इसलिए ये सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध है।
(5)- यदि एप्लीकेशन में इनवैलिड यूजरनेम अथवा पासवर्ड दिखायी दे तो क्या करेंः-
                                                                                              चूंकि योनो तथा योनो लाइट एप्लीकेशन सिर्फ रिटेल यूजर्स के लिए बनाया गया है, इसलिए किसी सरल बैंकिंग, कॉर्पोरेट बैंकिंग की आई.डी से इसमें लॉगिन नही किया जा सकता है।
इसलिए आवश्यक है कि आप सर्वप्रथम अपने आप को इंटरनेट बैंकिंग हेतु रजिस्टर करें, तथा उसी यूजरनेम और पासवर्ड से योनो या योनो लाइट एप्लीकेशन पर लॉगिन करें, ध्यान रखें इसके लिए आपको एक एक्टिव यूजर होना आवश्यक है।


वैसे योनो एप्लीकेशन एक मोबाइल प्लेटफार्म पर ही चलता है, जिसमें हमें इंटरनेट बैंकिंग की अपेक्षा सीमित विकल्प ही प्राप्त होते है, इसके बावजूद YONO में हमें बहुत सारे विकल्प भी प्राप्त हो जाते है, जिनका प्रयोग आम उपभोक्ता अपने जीवन में करता ही है।

































22/9/22

The date of Amazon Great Indian Festival Sale has been announced In this sale you will also get huge discounts on electronic gadgets and fashion etc.

23 सितंबर 2022 से अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल प्रारंभ होने जा रही है जिसमें आपको ढेर सारे ऑफर्स के साथ में उत्पादों को खरीदने का मौका मिलेगा हम आपको बता दें अमेजॉन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल हमेशा त्योहारों के समय में आती है जिसमें हमें प्रत्येक उत्पादों पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिलता है, इस सीजन में भी हमको ढेर सारे ऑफर मिलने हैं आज इसी के बारे में बात करते हैं कि किन - किन उत्पादों पर हमें ढेर सारा कैशबैक और डिस्काउंट मिलेगा


इसके अलावा प्राइम मेंबर्स को अन्य लाभ भी इस सेल के माध्यम से मिलेंगे यह जानने का प्रयास करते हैं कि प्राइम मेंबर्स को कौन.- कौन से लाभ मिलेंगे और इसके क्या लाभ हैं



कैसे मिलेगी प्राइम मेंबरशिपः

                                   अमेजॉन सभी ग्राहकों के लिए प्राइम मेंबर का सब्सक्रिप्शन उपलब्ध करवाती है ग्राहक चाहे तो 1 महीने या 3 महीने अथवा पूरे 12 की मेंबरशिप ले सकते है, जिसके लिए उसे कुछ धनराशि चुकानी होती है


  • क्या होते प्राइम मेंबरशिप के फायदेः-

                                                                                             अमेजॉन अपने प्राइम मेंबर्स के लिए ढेर सारे फायदे उपलब्ध करवाती है

1). प्राइम मेंबर्स के लिए किसी भी प्रकार की सेल आती है तो उन्हें एक दिन पहले ही सेल में खरीदारी करने का मौका मिल जाता है वही अमेजॉन के अन्य ग्राहकों को यह सुविधा नहीं मिलती है।


2). प्राइम मेंबरशिप लेने से आप अमेजॉन प्राइम के सभी कंटेंट देख सकते हैं , डाउनलोड कर सकते हैं ,स्टोर कर सकते हैं वह भी अनलिमिटेड।


3). प्राइम मेंबर्स को अनलिमिटेड अमेजॉन प्राइम म्यूजिक का भी आनंद लेने को मिलता है जिसके माध्यम से वह अपने मनपसंद गाने सुन सकते हैं डाउनलोड कर सकते हैं पोस्ट कोड सुन सकते हैं जो कि अमेजॉन के अन्य ग्राहकों को नहीं मिलते।


4). प्राइम मेंबरशिप लेने से ग्राहकों को अमेजनं पर ढेर सारी पुस्तकें तथा कंटेंट के अलावा फिक्सन नॉन फिक्शन पुस्तकें पढ़ने को मिलती हैं।


5). प्राइम मेंबर्स को वरीयता के आधार पर एक दिन अथवा 2 दिन के अंदर ही उत्पादों की डिलीवरी मिल जाती है।


6). यदि आपने आईसीआईसीआई का अमेजॉन पे क्रेडिट कार्ड ले रखा है तो आपको 5 परसेंट रीवार्ड प्वाइंट प्रत्येक खरीदारी पर मिलते हैं एक रिवॉर्ड पॉइंट एक रुपए के बराबर होता है।


7). यदि कोई 18 वर्ष से 24 वर्ष आयु के बीच का व्यक्ति/युवक अमेजॉन प्राइम मेंबरशिप लेता है तो उसे पूरे साल के मेंबर शिप पर 50प्रतिशत की छूट मिलती है अर्थात 1499 रुपए का प्राइम मेंबरशिप का प्लान सिर्फ ₹750 में मिलता है , इसके लिए ग्राहक को अपनी (आयु ) को वेरीफाई करना होता है।


क्या है सेल की सबसे खास बातेंः-

  • 1. अमेजॉन की यह सेल दिनांक 23 सितंबर 2022 से प्रारंभ हो रही है परंतु यदि आप अमेजॉन के प्राइम मेम्बर है तो आपको ये सेल 22 तारीख की मिड नाईट से मिलने लगेगी।


  • 2. इस सेल में सभी कैटेगरी के उत्पादों पर ढेर सारा कैशबैक एवं ऑफर्स मिलेंगे, जिसका लाभ इस सेल के दौरान प्राप्त किया जा सकता है।

  • 3. अमेजॉन की सेल में भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए क्रेडिट कार्ड तथा डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी उदाहरण स्वरूप यदि आप ₹20000 मूल्य का एक स्मार्टफोन अमेजॉन की इस सेल के दौरान खरीदते हैं तो आपको पूरे 2000 का डिस्काउंट प्राप्त होगा, अर्थात् उक्त 20000 का स्मार्टफोन आपको सिर्फ 18000 में ही प्राप्त हो जायेगा।


ये लेख आपको कुछ नया सीखने में मदद करेंगें।

आखिर क्यों चुनाव आयोग जमानत धनराशि को जब्त कर लेता हैं।


कितने प्रतिशत वोट प्राप्त करना आवश्यक है, जिससे जमानत धनराशि जब्त न हो।


मानसिक रोगियों के लिए वरदान है ये योजना।


अब अपनी घड़ी के बटन को दबाते ही भुगतान करें।


5 मिनट से भी कम समय में अपने मोबाइल को ऑनलाइन बेचने का ये तरीका अभी जान लीजिए।


पुराना स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, टेबलेट सब कुछ यहां पर बेचिये।


















20/9/22

Motorola has launched its best camera phone in India with 200 megapixels 200 मेगापिक्सल के साथ में मोटोरोला ने भारत में लांच कर दिया है अपना सबसे बेहतरीन कैमरा फोन

आखिरकार मोटोरोला ने अपना अब तक का सबसे बेहतरीन और Flagship डिवाइस मोटोरोला Edge 30 Ultra लांच कर ही दिया जिसका सभी मोटरोला यूजर बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।


आपको बता दें यह डिवाइस Flipkart पर लॉन्च हो गया है जिसकी सेल बिग बिलियन डे ( Big Billion day 2022 ) पर ही प्रारंभ होगी 


मोटोरोला के अभी तक के सभी डिवाइसेज में यह अब तक का सबसे दमदार स्मार्टफोन माना जा रहा है इसके फीचर्स की फेहरिस्त इतनी लंबी है जिस पर चर्चा करने में काफी लंबा समय व्यतीत होगा फिर भी इसके जो सबसे बेहतरीन और उपयोगी फीचर्स है हम उसके बारे में अवश्य बात करेगें।


Motorola has launched its best camera phone in India with 200 megapixels 200 मेगापिक्सल के साथ में मोटोरोला ने भारत में लांच कर दिया है अपना सबसे बेहतरीन कैमरा फोन

  • डिस्प्ले ( Display ) :- 

                                      बात करते हैं डिस्प्ले की तो इस स्मार्टफोन के आगे और पीछे दोनों तरफ गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन दिया गया है जो कि इसे किसी भी प्रकार की रगड़ से बचाता है, फोन पीछे की तरफ मैट फिनिश के साथ में आता है जो देखने में काफी अच्छा लगता है

इस स्मार्टफोन में सामने की तरफ 6.67 इंच की POLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलती है जिसे हम किनारे से भी देख सकते हैं फोन 144 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ में आता है ,जो फोन को मक्खन की तरह चलाने में मदद करता है


Motorola has launched its best camera phone in India with 200 megapixels 200 मेगापिक्सल के साथ में मोटोरोला ने भारत में लांच कर दिया है अपना सबसे बेहतरीन कैमरा फोन




  • कैमरा ( Camera ) :-

                                अब बात करते है इस फोन में कैमरे की क्योंकि इसके बिना इस फोन का रिव्यू करना बेकार है इस फोन में कंपनी ने 200 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है जो मोटरोला द्वारा अब तक दिया गया सबसे ज्यादा सेंसर वाला कैमरा है यदि हम यह कहें कि इस स्मार्टफोन का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट यदि कोई है तो वह इसका कैमरा ही है, इस फोन में हमे तरह-तरह के मोड्स भी देखने को मिलते है, जिसकी वजह से फोटो को कई प्रकार से कैप्चर किया जा सकता है 200 मेगापिक्सल का कैमरा  F 1.9 अर्पचर पर काम करता है, जो लो लाइट में भी बेहतरीन फोटो खींचने में सक्षम है, ये फोन 8K वीडियो रिकार्डिग को भी सपोर्ट करता है, जो 30 FPS पर रिकार्ड की जा सकती है, 

अन्य कैमरा लेंस की बात की जाये तो इस फोन में 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस मौजूद है, और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस भी मौजूद है।

सेल्फी के शौकीनों को भी मोटोरोला ने बिल्कुल निराश नही किया है, और उनके लिए 60 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो उच्च क्वालिटी की फोटोज को खीचने में सक्षम है।


                                         आईये अब बात करते हैं इसकी ताकत के बारे में जो इसको इसके प्रोसेसर के माध्यम से मिलती है इस फोन में Qualcomm  का लेटेस्ट Snapdragon 8 + Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है, जो किसी भी प्रकार की मल्टीटॉस्किग को आसानी से पूरा कर सकता है।


  • मैमोरी ( Memory ) :-

                                         मोटोरोला का यह डिवाइस में 8 जीबी की रैम, तथा 128 जीबी रोम के साथ में आता है, फिलहाल कम्पनी ने सिर्फ एक ही वैरियेंट को निकाला है इस फोन में 128 जीबी UFS 3.1 सपोर्ट दिया गया है, और इसमें कोई कार्ड स्लॉट भी नही दिया गया है।


  • बैटरी ( Battery ) : -

                           स्मार्टफोन के लिए उसकी बैटरी का अत्यधिक महत्व है, उसको ध्यान में रखते हुए मोटोरोला ने अपने उक्त स्मार्टफोन में 4610 MAH की बैटरी दी है, जो पूरे फोन को पूरे दिन चलाने में सक्षम है, लेकिन हैवी यूजर के लिए कम्पनी ने बेहतरीन सरप्राइज चार्जर भी दे रखा है, जो कि 125 Watt  का है, ये चार्जर आपके स्मार्टफोन को सिर्फ 7 मिनट में 50 % तक चार्ज कर सकता है, जो कि आपके बचे हुए पूरे दिन के लिए पर्याप्त है। इसके अलावा यदि आप बिना वायर के अपने फोन को चार्ज करना चाहते है तो इस फोन में  आपको 50 वॉट का वायरलैस चार्जिग की सुविधा भी मिलती है।


  • कनेक्टिविटी ( Connectivity ) :-

                                                       एक स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के जितने फीचर मौजूद होते है, वो सभी आपको इस स्मार्टफोन में देखने को मिलने वाले है

उक्त के अलावा इस स्मार्टफोन में म्यूजिक के दिवाने  के लिए DOLBY ATMOS SOUND सिस्टम दिया गया है, जो  एक बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ में आता है।


इस स्मार्टफोन में हमे किसी भी प्रकार का वोटवेयर देखने को नही मिलता है, अर्थात् बिल्कुल क्लीन एंड्रॉयड देखने को मिलता है, ये स्मार्टफोन Android 12 पर आता है इसके अलावा कंपनी इसके लिए Android 13, 14 तथा एड्रॉयड 15 भी लेकर आयेगी, इसके अलावा कंपनी 4 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स भी देगी, ऐसा कंपनी का कहना है।


सारी बातों को मिला दिया जाये तो यही कहा जा सकता है कि इस फोन में बेहतरीन चीजें हमें देखने को मिलेगी।


कीमत की बात की जाये तो इसका स्मार्टफोन का दाम कंपनी ने 54,999 रखा है, संभवतः इस प्राइज में इससे बेहतरीन कैमरा फोन मिलना मुमकिन है।











19/9/22

Flipkart Big Billion days sale 2022 starts on 23rd September 2022 and will end on 30th September 2022

प्रारम्भ होने वाली है फ्लिपकार्ट की  Big Billion day Sale, क्या तैयार है आप।

दिनांकः 23 सितम्बर 2022 से लेकर दिनांक 30 सितम्बर 2022 तक फ्लिपकार्ट बम्बर सेल लेकर आ रही है, आपको बता दे कि प्रत्येक वर्ष फ्लिपकार्ट इस तरह की सेल लेकर आती रहती है, जिसमें लाखों-करोड़ो की संख्या में उत्पादों की बिक्री की जाती है।


Flipkart Big Billion days sale 2022 starts on 23rd September 2022 and will end on 30th September 2022


क्यो है खास यह सेलः

                              फ्लिपकार्ट भारत में अमेजन के बाद सबसे ज्यादा उत्पादों की बिक्री करने वाला प्लेटफार्म है, जो कई ऑफर उपलब्ध करवाता है, इस सेल के माध्यम से कई ग्राहक कई प्रकार के ऑफर्स का लाभ उठाते हैं, और अपने मनपसंद के उत्पादों की खरीदारी करते हैं।

ये सेल सदैव दीपावली तथा दशहरे से पूर्व आती है, जिसमें ग्राहकों को 90 प्रतिशत तक की छूट मिलती है। जिसमें कार्ड ऑफर्स के अलावा उत्पादों पर भी बेहतरीन डिक्काउंट देखने को मिलता है।


किन-किन कैटेगेरी के उत्पादों पर छूट प्राप्त होती है?


1- ग्रॉसरी ( Grocery ) :-

                             जिसमें घरेलू उत्पाद यथा दाल चावल, आठा, तेल, घी, नमक, बिस्किट, स्नैक्स इत्यादि अनेकों उत्पाद मिल जाते हैं, जिन पर अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है।


2- मोबाईल ( Mobiles ) :-

                            जिसमें सभी प्रकार के फीचर्स फोन तथा स्मार्टफोन मिल जाते हैं वो भी डिस्काउंट के साथ।


3- फैशन ( Fashion ) :-

                          इस कैटेगरी में पुरूषां, महिलाओं के अलावा बच्चों के सभी प्रकार से कपड़े मिल जाते हैं।


4- इलेक्ट्रॉनिक्स ( Electronics ) :-

                                     उक्त कैटेगरी में सभी प्रकार की टीवियां, सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक्स गैजेट्स, पॉवर बैंक, लेपटॉप, ट्रिमर, कम्प्यूटर के सभी एक्सेसरीज इत्यादि मिल जाते हैं, वो भी बेहतरीन तथा वाजिब दामों पर।


5- फर्नीचर ( Furniture ) :-

                                   घरों की सजावट में प्रयोग होने वाले सभी प्रकार के फर्नीचर, सोफा सेट, डाइनिंग टेबल इत्यादि सभी वस्तुएं हमें इस कैटेगरी में देखने को मिलती है।


6- होम एप्लाएंसेस ( Home Appliances ) :-

                                                        घरों में प्रयोग होने वाले होम अप्लाएंसेस में हमें स्मार्टटीवी, एयर कंडिशनर, फ्रिज, कूलर, माइ्क्रोवेव ओवेन, पंखा, वाशिंग मशीन इत्यादि खरीदने के विकल्प मिल जाते हैं


7- स्पोर्टस ( Sports ) :-

                         इस कैटेगरी में भी सभी खेलों के उत्पाद हमें आसानी से काफी कम दामों में मिल जाते हैं।

इन सभी कैटेगरी के अलावा हमें खिलौने, दवाईयां, इन्श्योरेंस, गिफ्ट कार्ड, पर्सनल केयर इत्यादि सभी उत्पादों की कैटेगरी भी देखने को मिल जाती है।


किस-किस कार्ड पर ऑफर्स मिलेगें ? :-

                                          Flipkart जब भी सेल लेकर आता है, तो कई राष्ट्रीयकृत बैंकों तथा प्राइवेट सेक्टर के बैंको के कार्ड ऑफर भी लेकर आता है, जिनका प्रयोग करके अच्छा-खासा डिस्काउंट प्राप्त किया जा सकता है। आइये जानने का प्रयास करते है कि किन-किन कार्डो पर फ्लिपकार्ट के द्वारा डिस्काउंट प्रदान किया जा रहा है।


आइये जानने का प्रयास करते है कि हम सभी को किन-किन कार्डो पर अच्छा ऑफर मिलेगा, जिसका लाभ उठाकर हम अच्छी खासी बचत भी कर पायेगें।


  • यदि आप फ्लिपकार्ट के प्लस मेंबर है तो संभवतः आपके पास फ्लिपकार्ट पे लेटर का विकल्प अवश्य होगा, इस पर आप आसानी से ईएमआई का लाभ उठा सकते है और आसान किश्तों में अपने उत्पाद का भुगतान कर सकते हैं।


  • यदि आपके पास फ्लिपकार्ट का एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड है तो आप उस पर पूरे 5 प्रतिशत तक की छूट प्राप्त कर सकते हैं।


  • आईसीआईसी आई के क्रेडिट कार्ड पर आपको पूरे 10 प्रतिशत की छूट प्राप्त होती है, ये ऑफर भी आपको कई उत्पादों पर प्राप्त होगा।


  • कुछ उत्पादों पर 4000 रूपये तक के कूपन तथा कैशबैक भी प्राप्त होगें।


  • इसके अलावा इस सूची में मौजूद यदि किसी भी बैंक का आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप आसानी से नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प प्राप्त कर सकते है, जिसके लिए आपको किसी भी प्रकार के ब्याज के भुगतान की आवश्यकता नही है।

Bank of Baroda

Citibank

Flipkart Axis Bank

HDFC Bank

HSBC

AU Bank Credit Card

American Express

Axis Bank

Bajaj Finserv

ICICI Bank

IDFC FIRST Bank Credit card

IndusInd Bank

OneCard credit card

RBL Bank Credit Card

Standard Chartered Bank

State Bank of India

Yes Bank

Kotak Bank












 



21/8/22

A huge responsibility is going to fall on the shoulders of Akash Ambani Mukesh Ambani handed over the entire business of Jio to Akash.

                                                       क्या आकाश अंबानी जियो की कमान संभाल पाएंगे?


                  देश की सबसे बड़ी एवं सबसे महत्वपूर्ण कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ( Reliance Industries ) की कमान अब तीसरी पीढ़ी के हाथों में जाने वाली है ,अर्थात तीसरी पीढ़ी के रूप में श्री आकाश अंबानी के हाथों में..


आपको बता दें प्रथम पीढ़ी के रूप में धीरूभाई अंबानी जी ने इस कंपनी की शुरूआत की थी, और उसको आगे ले जाने का काम वर्तमान में देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी जी ने किया है, चूंकि अब मुकेश अंबानी अपने इस कारोबार को और आगे की तरफ ले जाते हुए इसका उत्तरदायित्व अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी जी को देना चाहते हैं इसलिए उन्होनें रिलायंस इंडस्ट्रीज की कमान अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को सौपने का फैसला लिया है।



बताते चले 
अभी हाल ही में देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक एवं चेयरमैन मुकेश अंबानी जी ने अपनी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जिओ इन्फोकॉम से इस्तीफा देकर इसकी कमान अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी को ही सौंप दी, जिसे काफी सराहा भी जा रहा है।


क्यों आवश्यकता हुई आकाश को कमान सौंपने की :- 

                                                                        पिछले वर्ष दिसंबर में अंबानी ने अपने उत्तराधिकार योजना का जिक्र किया था , इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यही है कि 2002 में मुकेश अंबानी जी को अपने पिता स्वर्गीय श्री धीरूभाई अंबानी की मृत्यु के पश्चात अपने छोटे भाई अनिल अंबानी से उत्तराधिकार की लड़ाई लड़नी पड़ी थी, इसका कारण मृत्यु से पहले स्वर्गीय श्री धीरुभाई अंबानी ने कोई भी वसीयत नहीं छोड़ी थी जिसके कारण दोनो भाइयों में विवाद उत्पन्न हो गया था, अंततः मुकेश की माताजी को बीच में आकर दोनों भाइयों में कंपनी का बंटवारा करना पड़ा था, इस कारण मुकेश अंबानी को अपने उत्तराधिकार की घोषणा करनी पड़ी जिससे भविष्य में मुकेश जी के परिवार में भी इस तरह की स्थिति उत्पन्न ना होने पाए.


मुकेश अंबानी और अनिल अम्बानी की लड़ाई काफी सुर्खियों में रही थी, और अधिकतर न्यूजपेपर में इस खबर का जिक्र किया गया था, क्योंकि उद्योग जगत में काफी कम ऐसा देखने को मिलता था।

आज वर्तमान में मुकेश अम्बानी जी अनिल अम्बानी से काफी आगे निकल चुके है, और विश्व के धनिकों की सूची में उनका नाम शीर्ष स्तर पर विराजमान भी है।


वैसे फोर्ब्स की वर्तमान सूची में मुकेश अम्बानी जी शीर्ष 10 पर मौजूद है, क्योंकि हॉल ही सूची में Gautam Adani जी बिल गेट्स जी को पछाड़कर चौथे स्थान पर विराजमान हो गयें।


देखिए ( Forbes ) फोर्ब्स सूची के अनुसार कौन किस नम्बर पर है।


1- एलॉन मस्क ( Elon Musk )

2- बरनार्ड अर्नाल्ट एंड फैमिली ( Bernard Arnault & Family )

3- जैफ बेजोस ( Jeff Bezos )

4- गौतम अडानी ( Gautam Adani )

5- बिल गेट्स ( Bill Gates )

6- लैरी एलीसन ( Larry Ellison )

7- वॉरेन बफेट ( Warren Buffett )

8- लैरी पेज ( Larry Page )

9- सर्गेई ब्रिन ( Sergey Brin )

10- मुकेश अम्बानी ( Mukesh Ambani )


कितने ग्राहक हैं जिओ कीः-

                                       कंपनी के स्रोत के मुताबिक 2022 की चौथी तिमाही तक कंपनी के 41.02 करोड़ से ज्यादा ग्राहक वर्तमान में है जो कि एयरटेल एवं वीआई कंपनी से भी ज्यादा है, आपको बता दें अभी हाल ही में जियो के काफी उपभोक्ताओं में कमी देखी गई है, इसके बावजूद अभी भी जियो ग्राहकों के मामले में काफी ज्यादा है।


यहां पर यह बात बताना पूरी तरीके से समीचीन प्रतीत होता है, कि एक समय के बाद सत्ता की उत्तराधिकारी चुनना ही पड़ता है, जिससे भविष्य की राह को और आसान बनाया जा सके।

मुकेश अम्बानी द्वारा अपने उत्तराधिकारी का चुनाव करना पूर्णतयः सही है, जो भविष्य की रूपरेखा का निर्धारण भी करेगा


आकाश अम्बानी युवा है, साथ ही साथ उनकी सोच एक Innovative सोच है, जो रिलांयस को आगे ले जाने के मामले में बेहतर साबित होगी। और आकाश इन सभी जिम्मेदारियों को संभवतः बहुत अच्छी तरह से निभा पायेगें।


क्या होता है ट्रेडमार्क

डम्पस्टर क्या है और कैसे इसके माध्यम से डिलीट फाइलां को प्राप्त करें?

जानिये Cashkaro कैसे काम करता है

जानिये GoPaisa से कैसे पैसा कमाते हैं

कोरोना से बचाव के सारे तरीके

कोरोना पर 3000 शब्दों का विस्तृत निबन्ध

फोन कैसे हैक कर लिया जाता है

एशिया में इससे बढ़िया सड़क कहीं पर नही है

ये स्प्रे नाक में डालो कोरोना गायब

सिर्फ 12 घंटों में भी मिलता है एडसेंस का अप्रूवल

E-Kuber  योजना हर आपदा में काम आती है

अब हर रिचार्ज पर मिलता है 4 प्रतिशत का कमीशन जानिये इसके बारे में

आखिर क्यों कोई भी परिंदा इस बिल्डिंग में प्रवेश नही कर सकता है?

पेगासस सॉफ्टवेयर आपकी सारी गोपनीय जानकारी को पहल झपकते ही चुरा सकता है