-->

8/6/21

What is View Once in WhatsApp क्या है व्यू वन्स फीचर, और कैसे काम करता है?, व्हाट्सएप में कैसे Enable करें Disappearing mode?

आने वाले है वाट्सएप के 2 नये फंक्शन क्या तैयार है आप?


क्या है व्यू वन्स फीचर, और कैसे काम करता है

What is View Once in WhatsApp क्या है व्यू वन्स फीचर, और कैसे काम करता है?, व्हाट्सएप में कैसे Enable करें Disappearing mode?


सुरक्षा को और बेहतर करते हुए व्हाट्सएप
 दो नये फीचर लेकर जल्द आने वाला है। जिसकी मदद से आप और भी सुरक्षित तरीके से अपने स्मार्टफोन का प्रयोग कर पायेगें।

कौन से वो दो फीचर है, और ये कैसे काम करेंगें आइये जानते है, इस लेख के माध्यम से।

उससे पहले आप सभी को व्हाट्सएप के बारे में थोड़ा जान लेना जरूरी है।


  • व्हाट्सएप जो कि एक पॉपुलर सोशल साइट्स है, जिसके माध्यम से सूचना यथा वीडियो, आडियो, टेक्स्ट, डॉक्यूमेंट, फोटोज आदि भेजे और प्राप्त किये जाते हैं।

  • पूरे विश्व में 2 बिलियन से भी ज्यादा व्हाट्सएप से एक्टिव यूजर है।

  • व्हाट्सएप मैसेंजर रैंकिंग के मामले में पूरे विश्व में नम्बर एक पर है, जिसके माध्यम से करोड़ों मेसेज भेजे और प्राप्त किये जाते हैं।

  • प्ले स्टोर की रेटिंग के हिसाब से व्हाट्सएप को 4.0 की रेटिंग मिली हुई है, जो कि 138 मिलियन लोगों द्वारा दिये गये रेटिंग के आधार पर है।

  • इसे 5 BILLION से भी ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है।

अभी हॉल ही में फेसबुक के सी.ई.ओ. मार्क जुकरबर्ग तथा व्हाट्सएप के हेड विल कैथकार्ट द्वारा उक्त नये फीचर्स को लाने की घोषणा की गयी है, कंपनी द्वारा स्पष्ट रूप से बता दिया गया है कि इन फीचर में गायब होने वाला (Disappearing mode) दिया जायेगा, अर्थात् मैसेज पढ़ते ही स्वतः डिलीट हो जायेगा।

प्रायः यह देखने में आता है कि व्हाट्सएप पर जो ग्रुप्स होते है, उनमें लगातार लम्बी-लम्बी बातचीत चलती रहती है, जिसके कारण उक्त संदेशों का भंडारण मोबाइल में होता रहता है, और संदेशों की संख्या भी लगातार बढ़ती रहती है, जिसके कारण बहुत बार व्हाट्सएप बन्द  हो जाता है, फोन हैंग करने लगता है, और अन्य प्रोग्राम भी नही चल पाते हैं। इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए ही "VIEW ONCE" का फीचर लाया गया है।

फेसबुक के सी.ई.ओ द्वारा बताया गया है कि उक्त फीचर की सहायता से जैसे ही व्हाट्सएप उपभोक्ता किसी संदेश का पढ़ लेगा, अथवा देख लेगा तो वह संदेश स्वतः (अपनेआप) गायब हो जायेगा।
 
बस व्हाट्सएप उपभोक्ता को उक्त "Disappearing Mode" को इनेबल करना होगा, तभी ये कार्य करेगा। तथा उक्त फीचर को एक्टीवेट करने के बाद संदेश मिलने वाला उपभोक्ता सिर्फ एक बार ही उक्त संदेश यथा Video/audio/text/Document को खोल पायेगा। तत्पश्चात संदेश अपने आप गायब हो जायेगा।

यहां पर यह भी उल्लेखनीय है कि व्हाट्सएप द्वारा इन्डीविजुअली संदेश DISAPPEARING का फीचर 6-7 माह पूर्व ही ला दिया गया था, परन्तु ग्रुप चैट में ये फीचर उपलब्ध नही है।

वर्तमान में जो Disappearing mode का जो फीचर उपलब्ध है, उसे कैसे Enable करते है, आइये जाने।

What is View Once in WhatsApp क्या है व्यू वन्स फीचर, और कैसे काम करता है?, व्हाट्सएप में कैसे Enable करें Disappearing mode?


किसी भी कान्टेक्ट को ओपेन करे तत्पश्चात आपको कुछ ऐसा इंटरफेस दिखायी देगा जैसा आप चित्र संख्या 1 में देख सकते है। इसमें ऊपर की ओर थ्री डॉट पर क्लिक करना है। 

थ्री डॉट पर क्लिक करते ही ऐसा इंटरफेस आपके सामने आयेगा चित्र संख्या 2
What is View Once in WhatsApp क्या है व्यू वन्स फीचर, और कैसे काम करता है?, व्हाट्सएप में कैसे Enable करें Disappearing mode?

View Contact पर क्लिक करते ही चित्र संख्या 3 आपको दिखायी देगा।
What is View Once in WhatsApp क्या है व्यू वन्स फीचर, और कैसे काम करता है?, व्हाट्सएप में कैसे Enable करें Disappearing mode?
चित्र संख्या 3 में Disappearing massages का ऑप्शन दिखायी देता है।

What is View Once in WhatsApp क्या है व्यू वन्स फीचर, और कैसे काम करता है?, व्हाट्सएप में कैसे Enable करें Disappearing mode?
उक्त पर क्लिक करते ही चित्र संख्या 4 दिखायी देगा, जिसमें आपको उक्त फीचर को ON/OFF करने का ऑप्शन दिखायी देगा। जिसे आप कर सकते है, ये करते ही आपके S.M.S स्वतः 7 दिनों में गायब होते चले जायेगें।


ये जानकारियां आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी है।






 
 














Previous Post
Next Post

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम गोविन्द भण्डारी है मेरी उम्र 35 वर्ष है। अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र से एम.ए (परास्नातक) करने के बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में कार्यरत हूँ। मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करना सबसे ज्यादा पसन्द है और मैं अपने समय का 30 प्रतिशत से भी ज्यादा समय कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग, सर्फिंग, और अन्य रोचक जानकारियों को इकट्ठा करने में ही बिताता हूँ। मुझे ब्लॉग लिखना, नेट सर्फिंग करना, फोटोग्राफी करना, किताबें पढ़ना, रोचक जानकारियों को इकट्ठा करना, घूमना, बहुत ज्यादा पसन्द है। उक्त के अलावा मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी और हर प्रकार की जानकारी रखना, सीखना पसन्द करता हूँ। उक्त के अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन डिजाइनिंग, और मोबाइल एवं कम्प्यूटर के टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में भी सभी जानकारियों को सीखना मुझे पसन्द है। आशा करता हूँ कम शब्दों में दी गयी मेरे बारे में जानकारी आपकों पसन्द आयी होगी।

Related Posts