-->

28/6/22

You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.

CREDIT CARD से भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे 8 जून बुधवार को आरबीआई (Reserve Bank of India) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस अर्थात UPI  में क्रेडिट कार्ड को जोड़ने की अनुमति दे दी है, यह उन सभी लोगों के लिए अत्यधिक राहत की खबर है जो धनराशि का भुगतान करने हेतु UPI का प्रयोग सबसे ज्यादा करते हैं आपको बता दें क्रेडिट कार्ड के यूपीआई से जुड़ जाने से हमें आसानी से भुगतान में सहूलियत मिलेगी और अनावश्यक रूप से क्रेडिट कार्ड को जेब में रखकर चलने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी

You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.



UPI जो एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम कहीं पर भी किसी भी समय किसी भी दिन धनराशि को ट्रांसफर कर सकते हैं यूपीआई के जुड़ जाने से अब हम किसी भी मर्चेंट को आसानी से इसका पेमेंट कर पाएंगे 


क्या है प्रक्रिया इसके जुड़ने की :-

                                        सबसे पहले ग्राहक को अपने क्रेडिट कार्ड को UPI Application से जोड़ना होगा हम चित्रों के माध्यम से आपको बताने का प्रयास करते हैं कि आप किस तरीके से अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ पाएंगे.



एक महत्वपूर्ण बात और है यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को जोड़ने के लिए आपके पास VISA अथवा Master Card का क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है इसके बाद आपको कार्ड नंबर, कार्ड की वैलिडिटी, कार्ड होल्डर का नाम, CVV (जो 3 अंको का होता है) तथा बिलिंग का पूरा पता भी जोड़ना होगा तथा अंत में आपको नियम एवं शर्तों को स्वीकार करना होगा इसके बाद आसानी से आपके पास One Time Password (OTP) आएगा जिसे डालते ही आपका कार्ड यूपीआई से जुड़ जाएगा , भविष्य में जब कभी भी आप इसका प्रयोग करेंगे तो आपके पास दो विकल्प मौजूद होंगे या तो आप अपने क्रेडिट कार्ड यूपीआई का प्रयोग करें अथवा बचत खाते के यूपीआई का प्रयोग करें।


क्या कार्ड यूपीआई पर कोई चार्ज भी देना पड़ेगा :-

                                                                      हम सभी जानते हैं जब भी हम किसी स्टोर पर जाते हैं तो हमें क्रेडिट कार्ड से भुगतान के समय MDR (Merchant Discount Rate) का भुगतान करना पड़ता है जो कि हर कंपनियों का अलग - अलग हो सकता है , यूपीआई से पेमेंट करते समय भी हमें थोड़ा सा अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ेगा और हर भुगतान पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां कुछ ना कुछ चार्ज जरूर लेती हैं, क्योंकि कोई भी कंपनी फ्री में कोई भी कार्य नही करती है।


चूंकि अभी तक हम सभी यूपीआई का प्रयोग अपने बचत खाते से लिंक्ड यूपीआई के माध्यम से करते आ रहे थे, जिसमें हमारे बचत खाते से पैसे की धनराशि का भुगतान हो जाता था, लेकिन जब हमारे बचत खाते में धनराशि का अभाव होता है तब हमारे सामने मर्चेंन्ट को भुगतान करने में तब हमारे सामने मर्चेंन्ट को भुगतान करने में कठिनाई आती है, इसी समस्या के समाधान के लिए ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस भुगतान हेतु इस नई योजना को लांच किया गया है, जिससे क्रेडिट कार्ड धारक भी अपने कार्ड को यूपीआई के साथ लिंक्ड करके पैसो का भुगतान ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी क्यू आर कोड को स्कैन करके कर पायेगें।


आइये इस उदाहरण में हम गूगल पे के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं कि ये काम कैसे करता है, और गूगल पे में हम सभी अपने क्रेडिट कार्ड को कैसे एड कर सकते हैं अर्थात् अपने यूपीआई से कैसे जोड़ सकते हैं।

गूगल पे का हमने उदाहरण इसलिए भी लिया है, क्योकि इसका प्रयोग काफी लोग भुगतान हेतु करते हैं।


सर्वप्रथम आपको अपना गूगल पे का एप्लीकेशन ओपेन करना है, जैसा आप एरों के निशान को देख सकते हैं कि उक्त चित्र में आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है

You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.
                                                                                                           (1)

एरों बटन पर क्लिक करते ही कुछ ऐसा इंटरफेस आपके सामने आयेगा, जैसा आप चित्र 2 में देख सकते हैं।

You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.

(2)

चित्र संख्या 2 में आपको एरों पर क्लिक करना है, जो आपको दूसरे पेज पर ले जायेगा, जैसा आप चित्र 3 में देख सकते हैं।


चित्र संख्या 3 में आप देख सकते हैं आपके सामने क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनाव करने का विकल्प दिखायी दे रहा है, 


You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.
(3)

जैसा आप चित्र संख्या 3 में देख सकते हैं कि यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड को एड करने का विकल्प दिया गया है, आपको इस पर क्लिक करना है तथा क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर चले जायेगें जहां पर आपको निम्न जानकारियां मैनुअल तरीके से भरनी होगी।

जैसेः-

  • कार्ड नम्बर (Card number )
  • कार्ड धारक का नाम (Card holder name )
  • कार्ड का एक्सपाइरी डेट ( Card Expiry date )
  • कार्ड का सीवीवी नम्बर (CVV Number )
  • एवं अपना पूरा बिलिंग पता पिन कोड सहित ( Whole billing address with pin code )

उक्त समस्त जानकारी भरने के पश्चात् आप जैसे ही नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते है, तब आपके सामने नियम एवं शर्तो का एक पेज खुलकर आता है, जिसे मार्क करते हुए स्वीकार करना होता है देखिये चित्र में
You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.
(4)
नियम एवं शर्तो को पूरा करने के पश्चात् आप जैसे ही कान्टीन्यू पर क्लिक करते है, आपका क्रेडिट कार्ड आपके यूपीआई से लिंक्ड हो जायेगा, फिर भविष्य में आप जब कभी भी यूपीआई से स्कैन करने का विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपके पास क्रेडिट कार्ड यूपीआई से भुगतान करने का भी विकल्प उपलब्ध होगा।


पढ़िये जरूर

क्या होता है?






































23/6/22

How many ticket can book individual user in IRCTC website?

अब IRCTC की वेबसाइट से आप भी कर पायेगें पूरे 12 टिकट बुक। जानिये इस पूरी प्रक्रिया के बारे में।


भारतीय रेल को संचालित करने वाली इंडियन रेलवे एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ( IRCTC ) Indian Railway and tourism Corporation ने अभी हॉल ही टिकट बुकिंग को लेकर एक नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसके तहत अब आईआरसीटीसी में रजिस्टर्ड यात्री/उपभोक्ता पहले के मुकाबले ज्यादा टिकट को बुक कर सकेगा।

How many ticket can book individual user in IRCTC website?


इस नये नियम से उन लोगों को काफी ज्यादा राहत मिलेगी, जिनका अधिकतर समय यात्रा में व्यतीत होता है, आपको बता दें अभी तक यात्रियों को इस बेवसाइट के माध्यम से सिर्फ 6 बार टिकट बुक करने की अनुमति थी, परन्तु इसकी मांग को देखते हुए भारतीय रेल ने इसमें परिवर्तन करके 12 बार करने की घोषणा कर दी है।



आपको बता दें आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा डिजीटलाइजेशन पर जोर देने के कारण अब भुगतान से लेकर सभी कार्य डिजीटल तरीके से ही होते हैं, उनके द्वारा प्रत्येक कार्य को डिलीटल रूप में किये जाने की पहल की गयी है। इसी का नतीजा है, अब टिकट काउन्टरों/आरक्षण काउन्टरों पर पूर्व की भांति लम्बी-लम्बी कतार देखने को नही मिलती है, सभी लोग अपने टिकट बुकिंग के लिए अपने स्मार्टफोन अथवा कम्प्यूटर का प्रयोग करना पसन्द करते हैं, कोई भी अब लाइन में लगकर टिकट बुक कराने की हिम्मत नही जुटा पाता है।



  • क्या है प्रक्रिया 12 बार टिकट बुक करने की  :-

                                                                 पहले की अपेक्षा ज्यादा टिकट बुक करने के लिए यात्री/उपभोक्ता को अपनी आईआरसीटीसी की वेबसाइट में लॉगिन करना है, लॉगिन करने के पश्चात् आपको अपने आईआरसीटीसी के अकाउन्ट को आधार से लिंक करना है, अकाउन्ट से आधार के वैरिफाई होते ही आपके पास एक पॉपअप मैसेज फ्लेश हो जायेगा, कि आपका आईआरसीटीसी अकाउन्ट आधार से लिंक हो गया है।

देखिये चित्र मेंः 

How many ticket can book individual user in IRCTC website?


अगर आप सिर्फ 48 घंटों में एडसेंस का अप्रूवल चाहते है, तो आप ये गलती मत कीजिए।


  • कैसे करें आईआरसीटीसी अकाउन्ट को आधार से लिंक :-

                                                                         इस चित्र के माध्यम से आप देख सकते हैं क्या है प्रक्रिया ?

How many ticket can book individual user in IRCTC website?
picture: 1

 जैसा आप picture: 1 में देख सकते हैं, आपको साइड में स्थित 4 Line पर क्लिक करना है,


How many ticket can book individual user in IRCTC website?

                                                                                            picture: 2

दूसरे चित्र में जैसा आप देख सकते हैं कि स्क्रॉल करने पर आपको माई अकाउन्ट ( My Account ) सेक्शन दिखायी देगा, जिस पर आपको पुनः क्लिक करना है, 

How many ticket can book individual user in IRCTC website?
picture: 3

क्लिक करते ही, जैसा आप चित्र संख्या 3 में देख सकते हैं कि Link Your Aadhar का विकल्प आपको दिखायी दे रहा है, जिस पर क्लिक करते ही आपको अपना आधार नम्बर डालना है, और आपके आधार रजिस्टर्ड नम्बर पर एक ओटीपी आयेगा, जिसको डालते ही आपका अकाउन्ट आधार वैरीफाईड हो जायेगा।

और एक पॉपअप मैसेज आपके स्क्रीन पर फ्लैश हो जायेगा। जैसा आप चित्र संख्या 4 में देख सकते हैं।


How many ticket can book individual user in IRCTC website?
picture :4

क्यों जरूरत पड़ी इसकी

                                एक महत्वपूर्ण उपभोक्ता होने के नाते रेलवे इस बात की भी पुष्टि करता है, कि कोई भी अनाधिकृत रूप से टिकट की बुकिंग न करा सकें, क्योंकि इधर कई बार कई दलाल अनाधिकृत रूप से फर्जी टिकट बनाते हुए भी पकड़े गये है, आधार वैरिफीकेशन अनिवार्य होने से उपभोक्ता ज्यादा टिकट भी बुक करा सकेगें, और अनाधिकृत रूप से बिना आधार वाले टिकट नही बुक करा पायेगें।


आशा है आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी।


 

















12/6/22

Which smartphone has the best camera between IQOO Neo 6 and Samsung A33 & what are the Best features of both?

अभी हाल ही IQOO कंपनी ने अपने फ्लैगशिप फोन की श्रेणी में एक और फोन को लांच करके धमाल मचा दिया। आईकू का यह फोन कई मामलों में अपने पूर्व डिवाइसेस के मुकाबले काफी बेहतरीन भी है।

हम आज आपके सामने दो बेहतरीन डिवाइसेस के कैमरा कम्पेरिजन को लेकर आये है जिसके माध्यम से आपको एक बेहतरीन कैमरा फोन का चुनाव करने में मदद मिलेगी।



कैमरा कम्पेरिजन करने से पहले हम दोनों स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में भी जान लेते हैं।

पहले बात करते है सैमसंग के A 33 स्मार्टफोन के बारे में 

Which smartphone has the best camera between IQOO Neo 6 and Samsung A33 & what are the Best features of both?


सैमसंग A 33 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है

8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल का सेंसर है

5 मेगापिक्सल का मैंक्रो तथा 2 मेगापिक्सल का डेब्थ सेंसर भी इस स्मार्टफोन में मौजूद है।


सैमसंग का ये फोन मार्केंट में मार्च, 2022 में आया था, ये फोन 6.4 इंच की सूपर एमोलेड स्क्रीन के साथ आता है। जो कि ज्यादा रोशनी में काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस भी देता है, इसके साथ ही स्क्रीन में गोरिल्ला ग्लास 5 का सुरक्षा कवच भी दिया गया है जो इसे किसी भी प्रकार के रगड़ इत्यादि से बचाता है।



कनेक्टिविटी के लिए वो सारी विशेषताएं इस स्मार्टफोन में मौजूद है जो अन्य फ्लैगशिप डिवाइसेस में होती है, चूंकि सैमसंग अपने डिवाइसेस में अपनी ही चिपसेट का प्रयोग करता है, इस स्मार्टफोन में भी सैमसंग ने Exynos 1280 चिपसेट का प्रयोग किया है जिसकी क्लॉक स्पीड 2.4 गीगाहर्ट्ज है जो ऑक्टाकोर सीपीयू के साथ आता है।

उक्त डिवाइस में 5000 एमएएच की बैटरी दी गयी है तथा 25 वॉट के फास्ट चार्जर की मदद से आप इसे आसानी से चार्ज कर सकते है।



आइये बात करते हैं IQOO Neo 6 के बारे में।


IQOO Neo 6 जो कि 6.62 इंच की एमोलेड स्क्रीन के साथ में आता है, स्क्रीन काफी ब्राइट है जो 1300 निट्स ब्राइटनेस के साथ आती है इस फोन की स्क्रीन 120 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट के साथ में आता है, जो फोन को मक्खन की तरह चलाने में सक्षम है।


फोन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से इसमें गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया जाना चाहिए था परन्तु कंपनी ने इसमें ये फीचर नही दिया है जो ग्राहकों को थोड़ा निराश अवश्य कर सकता है।

फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, प्राइमरी सेंसर में OIS ( Optical Image Stabilization ) भी दी गयी है  

सैमसंग की तरह इसमें भी 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। 

इसके साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है, जो बेहतरीन फोटोज कैप्चर करने में सक्षम है।


अन्य फीचर्स की बात की जाये तो इस फोन का सबसे बेहतरीन फीचर्स है तो वो है इसका चार्जर  जो 80 वाट का है, और इस फोन को सिर्फ 12 मिनट के अन्दर ही 50 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है। 

फोन Snapdragon 870 चिपसेट पर आता है, जिसकी क्लॉक स्पीड 3.2 गीगाहर्ट्ज है। 



ये तो थे इन दोनों स्मार्टफोन के बेहतरीन बेसिक फीचर्स, आइये बात करते हैं दोनों के कैमरों की विशेषताओं के बारे में।


  • IQOO Neo 6 के द्वारा फ्रंट कैमरे से सिर्फ 1080 Full HD तक की वीडियों रिकार्डिंग को शूट किया जा सकता है, वहीं सैमसंग के फोन से आप 4K वीडियों को आसानी से रिकार्ड कर सकते है। तथा आई कू की अपेक्षा सैमसंग स्मार्टफोन की स्टैबलाइजेशन काफी बेहतर है। अर्थात् सैमसंग की स्टैबिलिटी काफी अच्छी है।


  • दोनों ही स्मार्टफोन के आगे के कैमरे एक्सपोजर को अच्छे से मैनेज कर पाते है, लेकिन दोनों ही फोन का Color Contrast काफी अलग-अलग है।


  • सैमसंग की अपेक्षा आईकू का फोन पोट्रेट फोटोज लेते समय पीछे के बैकग्राउन्ड को अच्छे से ब्लर कर देता है, जिससे मैन सब्जैक्ट काफी बेहतरीन प्रतीत होता है।


  • ज्यादा रोशनी/धूप में फोटो लेते समय आईकू किसी भी सब्जेक्ट को बहुत ज्यादा ओवर एक्सपोस्ड कर देता है, परन्तु सैमसंग धूप में भी नेचूरल फोटो कैप्चर कर लेता है।


  • ऑटोफोकस दोनों ही स्मार्टफोन के कैमरे में बेहतर है, और दोनों ही कैमरा के वीडियो स्टैबलाइजेशन में भी कोई दिक्कत प्रतीत नही होती है।


  • आईकू कलर को ज्यादा बूस्ट कर देता है, वहीं सैमसंग कलर को बेहतर तरीके से एडजस्ट  कर लेता है।

  • Wide Angle के शॉट लेते समय सैमसंग काफी वाइडर रेंज को कवर कर लेता है, तथा डाइनेमिक रेंज को अच्छे से कैप्चर कर लेता है।

  • लो लाइट में नाइट मोड ऑन करने पर आईकू की फोटोज काफी बेहतर प्रतीत होती है, वहीं सैमसंग इस मामले में संघर्ष करता हुआ प्रतीत होता है।


कुल मिलाकर दोनों की स्मार्टफोन के कैमरे काफी अच्छे है, परन्तु थोड़ी बहुत कमियां हमें सभी सेगमेंट के फोन में देखने को मिलती है।

अब ये निर्भर करता है खरीदने वालें पर वह किस स्मार्टफोन को ज्यादा तवज्जों देना पसन्द करते है फीचर्स को या सिर्फ कैमरें को।















9/6/22

How to Buy Best Hosting Plan & Where to buy know step by step

  •  कैसे खरीदें एक बेहतरीन वेब होस्टिंग प्लान (How to Buy the Best Web Hosting Plan)

                           आज प्रत्येक युवा एक बेहतरीन वेबसाइट बनाकर उस पर बेहतरीन लेखों को प्रकाशित करके ढेर सारा पैसा भी कमाना चाहता है, परन्तु जानकारी के अभाव में वह ऐसा करने में असमंजस की स्थिति में रहता है तथा उसे इस बात की जानकारी नही मालूम होती है कि वह कैसे इसकी शुरूआत करें। 

ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है, जिस पर वेबसाइट के लिए बेवहोस्टिंग खरीदने के विकल्प मौजूद होते है।

जैसेः

  • गोडैडी (GoDaddy)
  • होस्टिंगर ( Hostinger )
  • माइल्स वेब (Miles Web) इत्यादि 


How to Buy Best Hosting Plan & Where to buy know step by step


  • एक बेहतरीन वह होस्टिंग सर्विस कहां से खरीदें (Where to buy the best hosting service):-?

                                     इस समस्या का समाधान हम लेकर आपके सामने आए हैं जिसे यदि आप इसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करेंगे तो आप बेहतरीन वेब होस्टिंग प्लान खरीद पाएंगे तो आइए शुरू करते हैं, जैसा हमने ऊपर बताया कि आप कैसे इन उपरोक्त बेवसाइट से होस्टिंग का  कोई भी प्लान खरीद सकते हैं और अपने अनुसार समय-समय पर मिलने वाले लाभों को ले सकते हैं।


  • कहां से खरीदेंः (Where to buy):-?

                                                    वैसे तो आज बहुत सारी ऐसी वेबसाइट है जो वेब होस्टिंग खरीदने का मंच उपलब्ध कराती है परंतु इन सब की भीड़ में एक ऐसी बेहतरीन वेबसाइट भी है जिसे हम होस्टिंगर (Hostinger) के नाम से भी जानते हैं इसके माध्यम से आप वेब होस्टिंग का कोई भी प्लान खरीद सकते हैं।

होस्टिंगर काफी पॉपुलर वेबसाइट है और इस वेबसाइट से प्रतिदिन बहुत सारे लोग वेब होस्टिंग के साथ.साथ डोमेन भी खरीदते हैं, इन सभी के अलावा इस वेबसाइट की ग्राहक सेवा कस्टमर केयर सेवा (Customer Care Service) भी काफी अच्छी है जो समय.-समय पर आपकी मदद करती है।


  • क्यों खरीदें होस्टिंग प्लान (Why Buy Hosting Plan):-

                                                                            यदि आप अपना ब्लॉग (Blog) अथवा वेबसाइट (Website) प्रारम्भ करना चाहते हैं तो आपको अपनी बेवसाइट हेतु होस्टिंग का प्लान लेना ही पड़ेगा, क्योंकि सिर्फ बेवसाइट बना देने से अथवा लेख लिख देने से ही समस्या का समाधान नही हो जायेगा, उसके लिए आपको एक बेहतरीन कम्पनी से बेवहोस्टिंग प्लान खरीदना ही पड़ेगा।


आइये एक उदाहरण (Example) के माध्यम से समझने को प्रयास करते है कि ये आवश्यक क्यों है?

हमने कई बार देखा है जब हम गूगल पर किसी प्रकार की जानकारी को खोजने के लिए गूगल सर्च अथवा अन्य प्लेटफार्म का प्रयोग करते है, तो ढेर सारी जानकारियां हमारे सामने आ जाती हैं, क्या आपको पता है यह सारी जानकारियां मौजूद कहां पर होती है? यह सारी जानकारियां एक सर्वर (Server) पर मौजूद होती है और किसी खास लोकेशन पर होती है जहां से हमें यह सारी सूचनाएं हमारे कंप्यूटर पर अथवा हमारे मोबाइल पर प्राप्त हो जाती है और यह इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करवाने वाले कहीं ना कहीं किसी न किसी रूप में अपने डेटा को स्टोर करके रखते हैं जहां से यह सारी सूचनाएं प्राप्त होती है।


इंटरनेट पर अपनी सामग्री को रखने वाले स्थान को ही हम वेब होस्टिंग (Web Hosting) कहते हैं जहां पर हमारे द्वारा बनाई गई वह सारी सूचनाएं लेख आर्टिकल्स पिक्चर वीडियो इत्यादि मौजूद रहते हैं और उन वीडियो, फोटोस, लेख इत्यादि को रखने के लिए हमें इंटरनेट पर एक स्थान की आवश्यकता होती है जिसे हम वेब होस्टिंग कहते हैं.










































4/6/22

How to get AdSense approval within 48 hours 48 घंटों के अंदर AdSense की मंज़ूरी कैसे पाएं ?

एक ब्लॉगर के लिए एडसेंस (AdSense) का अप्रूवल बहुत ही जरूरी होता है और ऐडसेंस का अप्रूवल तभी मिलता है जब एक ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर लगातार बेहतरीन पोस्ट डालता रहता है या नियमित रूप से प्रकाशित करता रहता है आज के इस दौर में प्रत्येक युवा अपने ब्लॉग या वेबसाइट के माध्यम से ढेर सारे पैसे कमा भी रहे हैं और कुछ ऐसे भी है जो कई पोस्ट लिखने के बावजूद भी ऐडसेंस का अप्रूवल प्राप्त करने में असमर्थ होते हैं।

How to get AdSense approval within 48 hours 48 घंटों के अंदर AdSense की मंज़ूरी कैसे पाएं ?


उसके पीछे कई कारण होते हैं आज हम उन्हीं महत्वपूर्ण कारणों पर विस्तार से चर्चा करने का प्रयास करेंगे, कि आखिर वो कौन-कौन से कारण है जिसकी वजह से एक ब्लॉगर को एडसेंस का अप्रूवल नही मिल पाता है।


1. यदि आपका ब्लॉग बिल्कुल नया है और उस पर सिर्फ 8 या 10 आर्टिकल ही है तो आपको एडसेंस (AdSense) का अप्रूवल कभी भी नही मिल सकता है और इसके मिलने की संभावना न के बराबर होती है, इसलिए ब्लॉग पर कम से कम 20 से 25 आर्टिकल होने जरूरी है।


2. यदि आपने अपने ब्लॉग को अच्छी तरीके से कस्टमाइज नहीं किया है तो भी आपको ऐडसेंस (AdSense) अप्रूवल नहीं मिलेगा इसके लिए आवश्यक है क्या आप अपनी वेबसाइट को अच्छे तरीके से कस्टमाइज करें जैसे यदि आप अपने ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी से सम्बन्धित जानकारी दे रहे हैं तो कम्प्यूटर का सेक्शन अलग हो, Smartphone/Smart device का सेक्शन अलग होना चाहिए। जिससे आपके पाठक को आपके ब्लॉग में किसी प्रकार की समस्या न हो।



3. यदि आपके ब्लॉक पर About us, Contact us, Privacy Policy & Disclaimer  का पेज नहीं बनाया गया है तब भी आपको ऐडसेंस (AdSense) का अप्रूवल नहीं मिलेगा। इसलिए ध्यान रखें कि आपको सबसे पहले इन्हीं पेजों का निर्माण करना है।


4. यदि आपका ब्लॉक भोजन बनाने से संबंधित है और आप उस पर टेक्नोलॉजी (Technology) की खबरें डालेंगे तो भी आपको ऐडसेंस  का अप्रूवल नही मिलेगा.


5. यदि आपके Blog पर किसी अन्य बेवसाइट के आर्टिकल चुरा कर लिखे गए हैं तब भी आपको अप्रूवल मिलने में दिक्कत हो सकती है, क्योंकि गूगल का एल्गोरिथम इतना तेज है की वह आपकी चोरी को आसानी से पकड़ लेगा और आपको ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा।


6. यदि आपके ब्लॉक पर मौजूद आर्टिकल बहुत ही कम शब्दों में है तब भी अप्रूवल मिलने में दिक्कत हो सकती है क्योंकि यदि आप किसी विषय पर विस्तृत तरीके से बता रहे हैं तो कम से कम आपको 800 से 1000 शब्दों में अपना लेख लिखना ही चाहिए, और लेख आसान भाषा के साथ-साथ पढ़ने में पाठक को अच्छा लगना चाहिए,  जिससे पाठक आपकी वेबसाइट पर रूकेगा और आपके बेवसाइट की रेटिंग भी बढ़ेगी। 


7. बेहतरीन थीम का चुनाव भी आपको ऐडसेंस (AdSense) का अप्रूवल दिलाने में मदद कर सकता है अतः थीम का चुनाव करते समय भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आपके द्वारा जिस थीम को चुनाव किया गया है, वह सही है या नही।


8. ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपके पास अपना एक बेहतरीन डोमेन (Domain) भी होना चाहिए जिसका चुनाव आपको इस तरीके से करना है कि जिस विषय पर आप अपना ब्लॉग बना रहे हैं उसी से संबंधित आपका डोमेन भी हो तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने में आसानी होगी।



9. आप जिस भी नीस पर कार्य कर रहे हैं आपको उसी से संबंधित लेख लिखने चाहिए अन्यथा अप्रूवल मिलने में परेशानी हो सकती है, हां यह बात अलग है कि यदि आपको एक बार एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है तो आप अपनी वेबसाइट पर अन्य विषयों के बारे में भी लिख सकते हैं


10. गूगल इस बात की भी पुष्टि करता है की आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आ रहा है अथवा नहीं उसी आधार पर गूगल आपको ऐडसेंस का अप्रूवल भी देता है


यह तो कुछ महत्वपूर्ण 10 कारण थे जिनकी वजह से एक ब्लॉगर को ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है, इसलिए सिर्फ कंटेट/लेख लिख लेने से ही हमारी कमाई प्रारम्भ नही होती है, बल्कि एडसेंस का अप्रूवल प्राप्त करने के पश्चात् ही हमारी वेबसाइट पर एड दिखाई देते है, जिस पर विजीटर के क्लिक करने से राजस्व बनता है, जितने ज्यादा विजिटर आयेगें उतनी ज्यादा कमाई होने की संभावना बनती है।



कैसे पता चलता है कि हमें एडसेंस का अप्रूवल मिल गया है ?

                                                                                जैसे ही आपकी वेबसाइट पर कुछ ट्रैफिक आने लगता है, तो आप एडसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं, एडसेंस ( AdSense ) का अप्रूवल मिल जाने पर आपके उसी ईमेल एड्रेस पर एक मेल गूगल की तरफ से भेजा जाता है, जिसके माध्यम से आपको सूचित किया जाता है कि आपकी उक्त वेबसाइट एड के लिए तैयार है, आप अपनी बेवसाइट पर एड कोड पेस्ट कर सकते हैं।


जो मेल आपको गूगल एडसेंस की तरफ से भेजा जाता है वो कुछ इस तरह से दिखता है, जिसे आप चित्र में आसानी से देख सकते हैं।























1/6/22

Which is the short cut method to earn money online

आज ऐसे कई युवा है जिनके पास कम्प्यूटर या लैपटॉप नही है, जिस पर वो काम करके भी पैसा कमाये, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही है, कि स्मार्टफोन से पैसे नही कमाये जा सकते हैं। आज कई युवा अपने स्मार्टफोन से ही Blogging करके, शॉपिंग करके, Designing  करके, कंटेट लिखकर ढेर सारा पैसा कमा भी रहे हैं।

आज हम आपको उन्हीं सब तरीकों के बारे में बता रहे है जिनका प्रयोग करके आप भी बिना एक पैसा निवेश किये ढेर सारे पैसे बना सकते हैंए क्योंकि आज सभी लोग निवेश करने की स्थिति में नही होते हैं।



सर्वें करके पैसा कमाना (earn money by doing surveys):-

                                                                                                                       आप चाहे तो कुछ Survey Sites ज्वाइन करके सर्वे में भाग लेकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। सर्वें में भाग लेना बिल्कुल फ्री है और इसमें आपको 1 रूपये भी निवेश करने की जरूरत नही है। लेकिन इसमें निरन्तरता ( continuity ) बहुत जरूरी है।

सर्वें के बारे में हमने एक विस्तृत लेख लिखा है और विस्तार से इस बारे में बताया है कि आप सर्वें से कैसे पैसा कमा सकते हैं। लेख यहाँ पर पढ़े।


Which is the short cut method to earn money online


  • एफीलियेट मार्केटिंग Affiliate Marketing:- 

                                                                                       आज के युवा एफीलियेट मार्केटिंग के माध्यम से भी ढेर सारा पैसा कमा रहे हैं। इसके माध्यम से एक ब्लॉगर या रिव्यूवर (Reviewer) अपनी वेबसाइट पर किसी भी उत्पाद के बारे में बताता है, और अपनी वेबसाइट के माध्यम से ही उक्त उत्पाद को खरीदने हेतु लिंक उपलब्ध करवाता है, उस लिंक पर क्लिक करके यदि कोई उपभोक्ता उक्त उत्पाद को खरीद लेता है, तो उसका कुछ कमीशन कम्पनी उस ब्लॉगर को भी देती है, जिसकी वेबसाइट पर क्लिक करके उस उत्पाद को खरीदा गया है। आज बहुत सारी कम्पनियों से जुड़कर आप भी एफीलियेट मार्केंटिग के माध्यम से पैसा कमा सकते है।

आपको कुछ एफीलियेट मार्केटिंग की वेबसाइट जैसे अमेजन, या फ्लिपकार्ट पर रजिस्टर करना है उसके बाद उनके उत्पादों को अपनी वेबसाइट पर प्रमोट करना है, और आपके द्वारा प्रमोट किये गये उत्पाद पर क्लिक करके यदि कोई उस सामान को खरीद लेगा तो आपको भी उसका कमीशन प्राप्त होगा।


  • सर्वें पूरे करके पैसा कमाना  Earn Money by Completing Surveys:-

                                                                                                                                                  बहुत सारी कम्पनियां किसी भी उत्पाद को बाजार में लांच करने से पहले लोगों के विचार, फीडबैक (Feedback) आदि लेती है कि वास्तव में जनता की क्या मांग है, इसके लिए उनके द्वारा ऑनलाइन सर्वे जारी किये जाते है, जिस पर लोग अपना अभिमत देते है। उनके द्वारा दिये गये मतों के आधार पर ही कम्पनियां उत्पादों को जारी करती है।

इसके अलावा अन्य सर्वे भी कम्पनियों द्वारा लोगों से करवाये जाते है। शिक्षा से जुड़े हुये, ऑनलाइन शॉपिग से जुड़े हुये सर्वे, सोशल नेटवर्किग के प्रयोग से जुड़े हुये सर्वे आदि में लोगों को शामिल किया जाता है। उक्त सर्वे में भाग लेने पर कम्पनी कुछ धनराशि वो चाहे पाइंट के रूप में हो अथवा धनराशि के रूप में देती है।

आप चाहे तो उक्त सर्वे में भाग लेकर भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। बस इन सर्वे साइट पर आपको अपना अकाउन्ट बनाना है और अपनी राय देनी है और आपकी अर्निग चालू हो जायेगी।


कुछ महत्वपूर्ण सर्वें साइट्स है जो आपको बहुत काम आ सकती है।

जैसेः-

  •         Rakuten Insight survey
  •         Xcel Online Survey
  •         Opinion World
  •         ySense.com
  •         Zippy Opinion 
अगर आप इन सर्वे साइट्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस पूरे लेख को भी यहां पढ़ सकते है।

लेकिन इस बात का ध्यान रखें, कि पैसे एक रात में नहीं बनाये जाते है, इसके लिए आपको निरन्तर प्रयास करने की आवश्यकता होती है, जो भी सर्वे आपको प्राप्त हो उसे पूरा करने का अवश्य प्रयास करे, जिससे आपको उसका रिवार्ड मिल जाये। निश्चित तौर पर आप इसके द्वारा अच्छा-खासा पैसा कमा लेगें।

  • ब्लॉगिंग करके पैसा कमाना (earn money by blogging):-
                                                                                   आज ऐसे कई लोग है जो अपनी बात को कैमरे के सामने बोलने से हिचकिताते हैं, और लिखकर उन्हें अपनी बात को समझाना काफी पसन्द है, उनके लिए ब्लॉगिंग एक अच्छा प्रोफेशन है, जो उन्हें अच्छा पैसा कमाने में मदद करता है।
ब्लॉगिंग के लिए आपके पास सिर्फ एक जीमेल अकाउन्ट होना चाहिए। इसके बाद आप गूगल के ब्लॉगर प्लेटफार्म पर आसानी से लेख लिखना प्रारम्भ कर सकते हैं। ब्लॉगर पूरी तरह से निःशुल्क है, जिस पर आपको एक भी पैसा निवेश करने की आवश्यकता नही है। जिस भी विषय पर आपको अच्छी जानकारी है, उस पर लिखना प्रारम्भ कर दीजिए, और 20-25 लेख लिखने के पश्चात् आपको एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा, इसके बाद आप आसानी से पैसा बना पायेगें।


  • खरीदारी करके पैसा कमाना (make money by shopping) :-
                                                                                     आज ऑनलाइन खरीदारी का क्रेज बहुत बढ़ गया है, जिसके माध्यम से लोग ढेर सारा पैसा कमा भी रहे हैं, ऐसी कुछ बेवसाइट्स है जो आपको ऑनलाइन कमाने में मदद करती है, आप उस पर रजिस्ट्रेशन करके आसानी से हर बार शॉपिंग पर कैशबैक कमा सकते है।
इनमें से कुछ पापुलर वेबसाइट्स है जैसेः कैशकरों, गोपैसा, कूपन दुनिया ( Cashkaro, Go Paisa, Coupon Duniya )इत्यादि। इन सभी वेबसाइट्स में कैशकरों एक बेहतरीन बेवसाइट है जिस पर रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् यदि आप अपनी लिंक से किसी और को जोड़ते है, तो आपको जीवन भर उसकी खरीदारी का 10 प्रतिशत रिवार्ड मिलता रहेगा।
इन कैशबैंक साइट्स के बारे में यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो यहां पर आसानी से पढ़ सकते हैं।