-->

1/5/21

Features of Developer options In Smartphone and it's use एंड्रायड स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन को एक्टीवेट कैसे करें? How to Enable Developer Option In smartphone?

यदि आप एण्ड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम को यूज करते है, तो ये आर्टिकल सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है। 

Features of Developer options In Smartphone and it's use एंड्रायड स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन को एक्टीवेट कैसे करें? How to Enable Developer Option In smartphone?


आज लगभग सभी हाथों में स्मार्टफोन हैं, और हमारे आम दिनचर्या की शुरूआत हमारे स्मार्टफोन से ही होती है, लेकिन ये सच है कि एक स्मार्टफोन उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन के 60 प्रतिशत से भी ज्यादा एप्लीकेशन उपयोग में नही लाता है। और अपने आपको सिर्फ उन्हीं 40 प्रतिशत एप्लीकेशन तक सीमित करके रह जाता है। उसे अपने फोन में मौजूद अन्य महत्वपूर्ण थर्ड पार्टी एप और सेटिंग्स के बारे में कोई जानकारी नही होती है।

हर स्मार्टफोन का चलाने के लिए उसकी सेंटिंग को सीखना बहुत जरूरी है।

इस आर्टिकल के माध्यम से सेटिंग्स के बारे में ही सीखने को मिलेगा। जिसके बारे में आप सभी को मालूम होना ही चाहिए। और नही मालूम तो आज ही सीख लीजिए। 


जब हम सेटिंग्स को ओपेन करते है, तो उसमें आपको कई आप्शन्स दिखायी पड़ते हैं, लेकिन एक ऐसा फीचर भी है जिसके बारे में सभी को मालूम नही होता है। और वो हैं Developer option। ये एक महत्वपूर्ण और बहुत ही जरूरी सेटिंग है।

सर्वप्रथम आपकों अपने मोबाइल/स्मार्टफोन के सेटिंग में जाना है। सेटिंग ओपेन करते ही स्क्रौल करने पर नीचे की तरफ आपको About Phone का ऑप्शन दिखायी पड़ेगा।

जैसा आप चित्र 1 में देख सकते है।

चित्र संख्या 1 

Features of Developer options In Smartphone and it's use, एंड्रायड स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन को एक्टीवेट कैसे करें?, How to Enable Developer Option In smartphone?



अबाउट फोन पर क्लिक करते ही आपको वर्जन पर क्लिक करना है, इस पर क्लिक करते है, आपके सामने कुछ ऐसा इंटरफेस दिखायी पड़ेगा। जैसा आप चित्र संख्या 2 में देख सकते है।

चित्र संख्या :- 2 

Features of Developer options In Smartphone and it's use, एंड्रायड स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन को एक्टीवेट कैसे करें?, How to Enable Developer Option In smartphone?





चित्र संख्या 2 में आप देख सकते है कि आपको स्क्वायर में बिल्ड नम्बर दिखायी दे रहा है, इस पर काउन्ट करते हुए 7 बार लगातार टैप करना है।
7 बार टैप करते ही एडिशनल सेटिंग में आपको डेवलपर ऑप्शन दिखायी पड़ेगा. जैसा आप चित्र संख्या 3 में देख सकते है।

 चित्र संख्याः 3
Features of Developer options In Smartphone and it's use, एंड्रायड स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन को एक्टीवेट कैसे करें?, How to Enable Developer Option In smartphone?




जिस पर क्लिक करते ही डेवलपर ऑप्शन इनेबल हो जायेगा। जैसा आप चित्र संख्या 4 में देख सकते है।

चित्र संख्या 4 

Features of Developer options In Smartphone and it's use, एंड्रायड स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन को एक्टीवेट कैसे करें?, How to Enable Developer Option In smartphone?



डेवलपर ऑप्शन इनेबल होते ही आप अपने फोन को और भी स्मार्ट तरीके से यूज कर पायेगें।

मेमोरी यूजः- इसकी मदद से ये पता लगाया जा सकता है कि आपके फोन में मौजूद कौन-कौन एप्लीकेशन कितनी मेमोरी कन्ज्यूम कर रहे हैं, आप चाहे तो उस एप्लीकेशन को बन्द कर सकते है, या फोर्स स्टॉप कर सकते हैं। आजकल के स्मार्टफोन में हाईडेफिनिशन गेम्स खेलते समय अथवा हैवी एप्लीकेशन को रन करते समय भी बहुत ज्यादा रैम कन्ज्यूम होती है, जिसके कारण फोन अक्सर हैंग होने लगता है। इस फीचर की मदद से आप अपने रैम मेनेजमेंट पर नजर रख सकते है।

चित्र संख्याः- 5 एवं 6 में 

Features of Developer options In Smartphone and it's use, एंड्रायड स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन को एक्टीवेट कैसे करें?, How to Enable Developer Option In smartphone?







यू.एस.बी डिबगिंगः-जैसे ही डेवलपर ऑप्शन में आप इस फीचर को इनेबल करते हो तो आपके कम्प्यूटर और स्मार्टफोन के बीच कम्प्यूनिकेशन इस्टेबलिस्ड हो जाता है। जिसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन के डाटा को आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।

मॉक लोकेशनः- ये फीचर भी काफी मजेदार है, जिसकी मदद से आप अपनी रियल करेंट लोकेशन को एक फेक लोकेशन में बदल सकते है, यदि आप किसी को भी अपनी करेंट लोकेशन नही बताना चाहते हैं, तो आप इस फीचर को इनेबल करके ऐसा कर सकते है, लेकिन इसके लिए आपको प्ले स्टोर से एक थर्ड पार्टी एप इंस्टांल करना होगा।

स्मॉलेस्ट विड्थः- इसकी फीचर को एक्टीवेट करने पर आप अपनी स्क्रीन में मौजूद फॉन्ट जितना छोटा करना हो, कर सकते हैं।

ओ.ई.एम अनलॉकिंगः- जिसका फुलफार्म है Original Equipment Manufacturer इस फीचर की मदद से आप बोटलोडर को अनलॉक कर सकते हैं, इसकी मदद से इसके लिए आपको इसे अनलॉक करना होगा। इस फीचर को इनेबल करने से आप अपने फोन को रूट कर सकते है, फ्लैश कर सकते है, बूटलोडर को अनलॉक करने का फायदा ये है कि आप इसमें कस्टम रोम को इन्स्टॉल कर सकते है। फिलहाल ये फीचर एडवांस्ड यूजर्स और डेवलपर्स के  लिए है।


चित्र संख्याः- 7

Features of Developer options In Smartphone and it's use, एंड्रायड स्मार्टफोन में डेवलपर ऑप्शन को एक्टीवेट कैसे करें?, How to Enable Developer Option In smartphone?




इन सभी फीचर्स के अलावा डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करने पर बहुत सारे टूल्स हमें दिखायी पड़ेगे, जिनका प्रयोग करके हम स्मार्ट तरीके से अपने मोबाइल को चला सकते है।

























Previous Post
Next Post

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम गोविन्द भण्डारी है मेरी उम्र 35 वर्ष है। अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र से एम.ए (परास्नातक) करने के बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में कार्यरत हूँ। मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करना सबसे ज्यादा पसन्द है और मैं अपने समय का 30 प्रतिशत से भी ज्यादा समय कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग, सर्फिंग, और अन्य रोचक जानकारियों को इकट्ठा करने में ही बिताता हूँ। मुझे ब्लॉग लिखना, नेट सर्फिंग करना, फोटोग्राफी करना, किताबें पढ़ना, रोचक जानकारियों को इकट्ठा करना, घूमना, बहुत ज्यादा पसन्द है। उक्त के अलावा मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी और हर प्रकार की जानकारी रखना, सीखना पसन्द करता हूँ। उक्त के अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन डिजाइनिंग, और मोबाइल एवं कम्प्यूटर के टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में भी सभी जानकारियों को सीखना मुझे पसन्द है। आशा करता हूँ कम शब्दों में दी गयी मेरे बारे में जानकारी आपकों पसन्द आयी होगी।

Related Posts