-->

10/4/21

Sell your old smartphone, laptop on the internet in just 5 minutes,सिर्फ 5 मिनट में अपने पुराने स्मार्टफोन, लैपटॉप को इंटरनेट पर बेंचे।

क्या आप भी अपने पुराने फोन से परेशान है और उसे बेचना चाहते है तो बेचिये यहाँ पर।

इस लेख में आपकों अपने फोन को बेचने की पूरी जानकारी दी जायेगी और ये भी बताने का प्रयास किया जायेगा कि यदि आप अपना फोन बेच देते है उसके बाद आपके फोन का किया क्या जाता है। हम ऐसी ही सबसे विश्वसनीय और बेहतरीन वेबसाइट के बारे में बात करेंगे।

Sell your old smartphone, laptop on the internet in just 5 minutes,सिर्फ 5 मिनट में अपने पुराने स्मार्टफोन, लैपटॉप को इंटरनेट पर बेंचे।


Cashify एक ऐसा प्लेटफार्म जो आपको अपना फोन बेचने,अपने फोन को उचित कीमत पर मरम्मत करने, और रिसाइकिल करने की सुविधा प्रदान करता है।


CASHIFY जिसका विचार 2013 में आया, और आज CASHIFY ने 20 लाख से भी ज्यादा ग्राहक जोड़ लिये और 30 लाख से भी ज्यादा डिवाइस ग्राहकों से खरीद चुका है और 1200 करोड़ से भी ज्यादा का भुगतान कम्पनी अपने ग्राहकों को कर चुकी है।


सिर्फ 1 कमरें और तीन लोगों से शुरू हुआ कैसिफाई का ये सफर आज 15 ऑफिसेस और 800 लोगों से भी ज्यादा पहुंच चुका है।

CASHIFY आपकों सिर्फ फोन को बेचने की ही सुविधा नही देता बल्कि खरीदने पुर्नउत्पादन करने और अपने फोन की मरम्मत करवाने की सुविधा भी प्रदान करता है।


कैसिफाई की विशेषताएं, और ये कैसे काम करती है

कैसिफाई दो प्लेटफार्म पर काम करता है पहला वेबसाइट आधारित और दूसरा है एप्लीकेशन आधारित अर्थात् आप वेबसाइट के अलावा एन्ड्राइड प्ले स्टोर से या आई.ओ.एस में एप स्टोर से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है। और बिना किसी परेशानी के अपने डिवाइस को बेच सकते है।


आखिर क्या है स्वामित्व योजना?

बहुत जल्दी सभी राज्यां में लागू करेगी सरकार ये योजना, जिससे आप कहीं पर भी इलाज करवा पायेगें।

क्या आपने वर्चुअल करेंसी (डोजीक्वॉइन) में निवेश किया? जानिये बिटक्वाइन की कीमत।

क्या आपको पता है एक बिट्क्वाइन की क्या कीमत है, जान कर दंग रह जायेगे आप।

यदि आपने सिर्फ 5 साल पहले 100 बिट्क्वाइन खरीदें होते तो आपके पास इतना पैसा हो जाता।


कैसिफाई आपकों मोबाइल के अलावा निम्नलिखित डिवाइसेस बेचने की सुविधा भी प्रदान करता है।

जैसे:-

 

टेलीविजन

फिटनेस बैन्ड

स्मार्ट वॉच

स्मार्ट स्पीकर

डी.एस.एल.आर कैमरा

उक्त के अलावा CASHIFY आपको अपने फोन को मरम्मत (रिपेयर) करवाने की सुविधा भी प्रदान करता है

वो भी काफी किफायती कीमत पर।


इस चार्ट के माध्यम से आप देख सकते है कि किस तरह से आप अपने स्मार्टफोन को रिपेयर करवा सकते है।

Sell your old smartphone, laptop on the internet in just 5 minutes,सिर्फ 5 मिनट में अपने पुराने स्मार्टफोन, लैपटॉप को इंटरनेट पर बेंचे।


Sell your old smartphone, laptop on the internet in just 5 minutes,सिर्फ 5 मिनट में अपने पुराने स्मार्टफोन, लैपटॉप को इंटरनेट पर बेंचे।






Sell your old smartphone, laptop on the internet in just 5 minutes,सिर्फ 5 मिनट में अपने पुराने स्मार्टफोन, लैपटॉप को इंटरनेट पर बेंचे।

रिपेयर के सेक्शन में जाते ही जैसे ही आप रिपेयर पर क्लिक करते है, तो आपसे ब्रान्ड चूज करने के लिए कहा जाता है, हमारे द्वारा उदाहरण के लिए मोटोरोला का एम सीरीज का मोटो एम गोल्ड कलर चूज किया गया, चूज करते ही आप पिक योर रिपेयर सर्विस में आ जाते है। जहाँ से आप अपने डिवाइस की समस्या का चुनाव कर सकते है। उदाहरण के लिए जैसे ही आप स्क्रीन का चुनाव करते है तो आपको बुक नाउ  को सेलेक्ट करते ही आपके पास अपने निवास का पता डालने का बॉक्स आ जाता है, जिस पर आप अपना पता, पिन कोड तथा मोबाइल एन्टर करते है, उसके बाद कॉन्टीन्यू पर क्लिक करते ही आपकी बुकिंग कन्फर्म हो जाती है।
रजिस्ट्रेशन के पश्चात् टेक्नीशियन/इंजीनियर आपके दरवाजे पर आता है और वो आपके डिवाइस को रिपेयर करता है या अगर आपका फोन डोर पर ही ठीक होने लायक है तो 1 घण्टे में ही आपका फोन ठीक हो जाता है नही तो उसे स्टोर ले जाकर ठीक करवाया जाता है। आपका डिवाइस रिपेयर होने के बाद कम्पनी उस पर निम्न सुविधा भी प्रदान करती है।


  • उच्च क्षमता के पार्ट्स लगाये जाते है।
  • डिवाइस की टोटल सिक्योरिटी
  • कुशल कारीगर/इंजीनियर द्वारा सर्विस
  • 6 माह की वारंटी सभी पार्टस पर जो बदले गये है।


ये बात हुई स्मार्टफोन को बेचने और उसके मरम्मत के बारे में। इन सबके अलावा इस वेबसाइट पर मोबाइल फोन के अलावा Laptop, Desktop, Tablet, Gaming Console आदि को भी आसानी से बेच सकते है।

आइये एक मोबाइल को बेचने की पूरी प्रक्रिया को देखते हैं।


Sell your old smartphone, laptop on the internet in just 5 minutes,सिर्फ 5 मिनट में अपने पुराने स्मार्टफोन, लैपटॉप को इंटरनेट पर बेंचे।








अब बात करते है Cashify हमारे द्वारा बेचे गये मोबाइल का क्या करती है तो यदि हमारे द्वारा बेचे गये मोबाइल ठीक है और मरम्मत के लायक होते है, तो उन्हें रिर्फबिस्ड करके कम्पनी कम दामों पर बेचती है, क्योंकि आज भी भारत में ऐसे कंन्ज्यूमर है, जो सेकेण्ड हैण्ड मोबाइल खरीदना पसन्द करते है, और नये मोबाइल को एफर्ड नही कर सकते है।





उक्त के अलावा हमारे द्वारा दिये गये डिवाइसेस यथा, मोबाइल, टीवी, डेस्कटॉप, लैपटॉप इत्यादि यदि किसी भी काम के नही है, तो कैसिफाई पर आप कम्प्लेन्ट करके अपने उक्त डिवाइसेस को इनके कलेक्शन सेंटर पर दे सकते है। ये सभी डिवाइसेस ई-वेस्ट मैनेजमेन्ट के तहत नष्ट किये जाते है।


सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद जैसे ही आप अन्तिम पेज पर होते है, वहाँ पर पेमेन्ट लेने के ऑप्शन को चूज करना होता है, जैसा कि आप उक्त इमेज में देख सकते है, यदि आप अमेजन, या फ्लिपकार्ट का बाउचर लेना चाहते है, तो कुल मिलने वाली कीमत का आपको 5 प्रतिशत, तथा फ्लिपकार्ट पर 6 प्रतिशत एक्स्ट्रा बोनस मिलता है।


अब कोई आपके कार्ड की क्लोनिंग नही कर पायेगा, क्योंकि योनो कैश के माध्यम से आप बिना कार्ड के पैसा निकाल सकते है।

हमारा नया संसद भवन 2022 में बनकर तैयार हो रहा है, जिसकी क्षमता के आगे अमेरिकी संसद कुछ नही।

गूगल की इन विशेषताओं के बारे में आपने कभी भी नही सुना होगा।

आखिर कैसे काम करता है गूगल आर्गेनाइजेशन और क्या है इसकी विशेषता।


Sell your old smartphone, laptop on the internet in just 5 minutes,सिर्फ 5 मिनट में अपने पुराने स्मार्टफोन, लैपटॉप को इंटरनेट पर बेंचे।

E- waste Management center  आप इस लिंक पर क्लिक करके ई-वेस्ट मैनेजमेन्ट सेंटर की पूरी सूची देख सकते है।

आप इस लिंक पर क्लिक करके आज ही Cashify से जुड़ सकते है, और अपना एकाउन्ट बनाकर आज से ही अपना फोन या लैपटॉप बेच सकते है। Hey! Sell your phone instantly and get Rs.100 more on your first transaction using my referral code AQXXTH https://cshfy.in/f2f599af 

अगर आपको ये लेख पसन्द आया तो कृपया कमेंट करके जरूर बताये, और मुझे फॉलो करें।













Previous Post
Next Post

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम गोविन्द भण्डारी है मेरी उम्र 35 वर्ष है। अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र से एम.ए (परास्नातक) करने के बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में कार्यरत हूँ। मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करना सबसे ज्यादा पसन्द है और मैं अपने समय का 30 प्रतिशत से भी ज्यादा समय कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग, सर्फिंग, और अन्य रोचक जानकारियों को इकट्ठा करने में ही बिताता हूँ। मुझे ब्लॉग लिखना, नेट सर्फिंग करना, फोटोग्राफी करना, किताबें पढ़ना, रोचक जानकारियों को इकट्ठा करना, घूमना, बहुत ज्यादा पसन्द है। उक्त के अलावा मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी और हर प्रकार की जानकारी रखना, सीखना पसन्द करता हूँ। उक्त के अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन डिजाइनिंग, और मोबाइल एवं कम्प्यूटर के टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में भी सभी जानकारियों को सीखना मुझे पसन्द है। आशा करता हूँ कम शब्दों में दी गयी मेरे बारे में जानकारी आपकों पसन्द आयी होगी।

Related Posts