Facebook messenger की इन पांच विशेषताओं (Features) के बारे में नही जाना तो बेकार है।
Facebook messenger, जिसका प्रयोग आज पूरी दुनिया के करोड़ों लोगों के द्वारा किया जा रहा है, और दिन प्रतिदिन इसके उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं users की संख्या में इजाफा भी हो रहा है।
इसलिए संदेश भेजने वाले कुछ पॉपुलर एप्लीकेशन
जैसे WhatsApp, Telegram, Signal, Imo आदि के बीच फेसबुक
अत्यधिक प्रचलित एप्लीकेशन है।
परन्तु किसी भी एप्लीकेशन को प्रयोग करना ही
पर्याप्त नही होता है, जब तक आप उसके
कुछ रोचक सेटिंग्स अथवा features के बारे में न जाने।
आज फेसबुक मैसेंजर प्रयोग करने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है, लेकिन बहुत कम ही लोग है, जो इसकी विशेषताओं के बारे में जानते होगें।
आज हम उन्हीं 4 विशेषताओं के बारे में जानने का प्रयास करेंगें।
इन विशेषताओं का प्रयोग करके आप भी बेहतरीन तरीके से मैंसेजर को चलाना सीख जायेगें।
(1). पहला सबसे बेहतरीन भी उन उपयोगकर्ताओं के लिए है जो अनावश्यक रूप से मेसेज भेजकर आपको परेशान करते रहते हैं, ये फीचर खासतौर से लड़कियों के लिए कहा जा सकता है, जो Unknown व्यक्ति द्वारा मेसेज भेजने पर परेशान होने लगती है। फेसबुक द्वारा इसके लिए एक बेहतरीन फीचर दिया गया है, जिसका नाम है Ignore massage, इसको इनेबल करने के लिए आपको उस यूजर पर लॉग प्रेस करके रखना है, दबाते ही आपको लास्ट में इग्नोर मैसेज का ऑप्शन दिखायी देगा
जिसको इनेबल करते ही आप आसानी से किसी को भी संदेश भेजने से रोक सकते हैं।
देखिये चित्र के माध्यम से
हम सभी जानते हैं कि व्हाट्सएप पर हम जो भी चैटिंग करते है, वो पूरी तरह end-to-end encrypted होता है, जिसे कोई भी नही देख सकता है, उसी प्रकार फेसबुक पर भी ऐसा ही फीचर है, जिसकी मदद से आप आसानी से Secret conversation चैट कर सकते है, जिसे कोई भी थर्ड पार्टी एप नही देख सकती है।
चित्र 2जैसा आप चित्र 2 में देख सकते है कि उक्त चित्र में प्रोफाइल खोलते ही लास्ट में आपको Secret Conversation का विकल्प दिखायी दे रहा है, इस पर टैप करते ही सीक्रेट कन्वरसेशन इनेबल हो जाता है।
(4). फेसबुक मैसेंजर Nickname ऐसा फीचर है जिसके माध्यम से आप किसी का भी Nickname परिवर्तित कर सकते हैं।
यदि आप मैसेंजर पर किसी से बात कर रहे है, और उसे कोई निकनेम देना चाहते हैं, तो आसानी से ये काम कर सकते हैं, इसके लिए आपको सिर्फ उस यूजर का चैट ओपेन करना है, और बॉयी तरफ ऊपर टैप करते ही आपको निकनेम का फीचर दिखायी देगा जिस पर क्लिक करते ही आप आसानी से कोई भी नाम उसे दे सकते हैं।
चित्र संख्या 3जैसा आप इस चित्र संख्या 3 में देख सकते हैं कि इसमें निकनेम परिवर्तित करने का विकल्प दिखायी दे रहा है, जिस पर क्लिक करते ही निकनेम एडिट करने का विकल्प दिखायी देगा। उस पर आप अपनी मनपसंद का निकनेम किसी के लिए भी चुन सकते है।