-->

28/6/22

You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.

CREDIT CARD से भी यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे 8 जून बुधवार को आरबीआई (Reserve Bank of India) ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस अर्थात UPI  में क्रेडिट कार्ड को जोड़ने की अनुमति दे दी है, यह उन सभी लोगों के लिए अत्यधिक राहत की खबर है जो धनराशि का भुगतान करने हेतु UPI का प्रयोग सबसे ज्यादा करते हैं आपको बता दें क्रेडिट कार्ड के यूपीआई से जुड़ जाने से हमें आसानी से भुगतान में सहूलियत मिलेगी और अनावश्यक रूप से क्रेडिट कार्ड को जेब में रखकर चलने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी

You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.



UPI जो एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके माध्यम से हम कहीं पर भी किसी भी समय किसी भी दिन धनराशि को ट्रांसफर कर सकते हैं यूपीआई के जुड़ जाने से अब हम किसी भी मर्चेंट को आसानी से इसका पेमेंट कर पाएंगे 


क्या है प्रक्रिया इसके जुड़ने की :-

                                        सबसे पहले ग्राहक को अपने क्रेडिट कार्ड को UPI Application से जोड़ना होगा हम चित्रों के माध्यम से आपको बताने का प्रयास करते हैं कि आप किस तरीके से अपने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से जोड़ पाएंगे.



एक महत्वपूर्ण बात और है यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को जोड़ने के लिए आपके पास VISA अथवा Master Card का क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है इसके बाद आपको कार्ड नंबर, कार्ड की वैलिडिटी, कार्ड होल्डर का नाम, CVV (जो 3 अंको का होता है) तथा बिलिंग का पूरा पता भी जोड़ना होगा तथा अंत में आपको नियम एवं शर्तों को स्वीकार करना होगा इसके बाद आसानी से आपके पास One Time Password (OTP) आएगा जिसे डालते ही आपका कार्ड यूपीआई से जुड़ जाएगा , भविष्य में जब कभी भी आप इसका प्रयोग करेंगे तो आपके पास दो विकल्प मौजूद होंगे या तो आप अपने क्रेडिट कार्ड यूपीआई का प्रयोग करें अथवा बचत खाते के यूपीआई का प्रयोग करें।


क्या कार्ड यूपीआई पर कोई चार्ज भी देना पड़ेगा :-

                                                                      हम सभी जानते हैं जब भी हम किसी स्टोर पर जाते हैं तो हमें क्रेडिट कार्ड से भुगतान के समय MDR (Merchant Discount Rate) का भुगतान करना पड़ता है जो कि हर कंपनियों का अलग - अलग हो सकता है , यूपीआई से पेमेंट करते समय भी हमें थोड़ा सा अतिरिक्त चार्ज भी देना पड़ेगा और हर भुगतान पर क्रेडिट कार्ड कंपनियां कुछ ना कुछ चार्ज जरूर लेती हैं, क्योंकि कोई भी कंपनी फ्री में कोई भी कार्य नही करती है।


चूंकि अभी तक हम सभी यूपीआई का प्रयोग अपने बचत खाते से लिंक्ड यूपीआई के माध्यम से करते आ रहे थे, जिसमें हमारे बचत खाते से पैसे की धनराशि का भुगतान हो जाता था, लेकिन जब हमारे बचत खाते में धनराशि का अभाव होता है तब हमारे सामने मर्चेंन्ट को भुगतान करने में तब हमारे सामने मर्चेंन्ट को भुगतान करने में कठिनाई आती है, इसी समस्या के समाधान के लिए ही भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा इस भुगतान हेतु इस नई योजना को लांच किया गया है, जिससे क्रेडिट कार्ड धारक भी अपने कार्ड को यूपीआई के साथ लिंक्ड करके पैसो का भुगतान ऑनलाइन तथा ऑफलाइन किसी भी क्यू आर कोड को स्कैन करके कर पायेगें।


आइये इस उदाहरण में हम गूगल पे के माध्यम से समझने का प्रयास करते हैं कि ये काम कैसे करता है, और गूगल पे में हम सभी अपने क्रेडिट कार्ड को कैसे एड कर सकते हैं अर्थात् अपने यूपीआई से कैसे जोड़ सकते हैं।

गूगल पे का हमने उदाहरण इसलिए भी लिया है, क्योकि इसका प्रयोग काफी लोग भुगतान हेतु करते हैं।


सर्वप्रथम आपको अपना गूगल पे का एप्लीकेशन ओपेन करना है, जैसा आप एरों के निशान को देख सकते हैं कि उक्त चित्र में आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना है

You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.
                                                                                                           (1)

एरों बटन पर क्लिक करते ही कुछ ऐसा इंटरफेस आपके सामने आयेगा, जैसा आप चित्र 2 में देख सकते हैं।

You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.

(2)

चित्र संख्या 2 में आपको एरों पर क्लिक करना है, जो आपको दूसरे पेज पर ले जायेगा, जैसा आप चित्र 3 में देख सकते हैं।


चित्र संख्या 3 में आप देख सकते हैं आपके सामने क्रेडिट कार्ड का विकल्प चुनाव करने का विकल्प दिखायी दे रहा है, 


You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.
(3)

जैसा आप चित्र संख्या 3 में देख सकते हैं कि यहां पर आपको क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड को एड करने का विकल्प दिया गया है, आपको इस पर क्लिक करना है तथा क्लिक करते ही आप दूसरे पेज पर चले जायेगें जहां पर आपको निम्न जानकारियां मैनुअल तरीके से भरनी होगी।

जैसेः-

  • कार्ड नम्बर (Card number )
  • कार्ड धारक का नाम (Card holder name )
  • कार्ड का एक्सपाइरी डेट ( Card Expiry date )
  • कार्ड का सीवीवी नम्बर (CVV Number )
  • एवं अपना पूरा बिलिंग पता पिन कोड सहित ( Whole billing address with pin code )

उक्त समस्त जानकारी भरने के पश्चात् आप जैसे ही नेक्स्ट बटन पर क्लिक करते है, तब आपके सामने नियम एवं शर्तो का एक पेज खुलकर आता है, जिसे मार्क करते हुए स्वीकार करना होता है देखिये चित्र में
You will be able to easily link your credit card with UPI, through which you will be able to make online and offline payments easily.
(4)
नियम एवं शर्तो को पूरा करने के पश्चात् आप जैसे ही कान्टीन्यू पर क्लिक करते है, आपका क्रेडिट कार्ड आपके यूपीआई से लिंक्ड हो जायेगा, फिर भविष्य में आप जब कभी भी यूपीआई से स्कैन करने का विकल्प का चुनाव करते हैं तो आपके पास क्रेडिट कार्ड यूपीआई से भुगतान करने का भी विकल्प उपलब्ध होगा।


पढ़िये जरूर

क्या होता है?






































Previous Post
Next Post

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम गोविन्द भण्डारी है मेरी उम्र 35 वर्ष है। अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र से एम.ए (परास्नातक) करने के बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में कार्यरत हूँ। मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करना सबसे ज्यादा पसन्द है और मैं अपने समय का 30 प्रतिशत से भी ज्यादा समय कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग, सर्फिंग, और अन्य रोचक जानकारियों को इकट्ठा करने में ही बिताता हूँ। मुझे ब्लॉग लिखना, नेट सर्फिंग करना, फोटोग्राफी करना, किताबें पढ़ना, रोचक जानकारियों को इकट्ठा करना, घूमना, बहुत ज्यादा पसन्द है। उक्त के अलावा मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी और हर प्रकार की जानकारी रखना, सीखना पसन्द करता हूँ। उक्त के अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन डिजाइनिंग, और मोबाइल एवं कम्प्यूटर के टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में भी सभी जानकारियों को सीखना मुझे पसन्द है। आशा करता हूँ कम शब्दों में दी गयी मेरे बारे में जानकारी आपकों पसन्द आयी होगी।

Related Posts