आज विश्व के कई देशों में 5जी की सुविधा उपलब्ध है परन्तु अभी तक हमारे भारत देश में 5जी की सुविधा उपलब्ध नही हो पायी है।
लेकिन अभी हाल ही में जो अपडेट्स निकलकर आ रही है उससे ऐसा ही लग रहा है कि हमें बहुत जल्दी ही 5जी की सेवा अपने India में देखने को मिलेगी।
आइये जानते हैं इस लेख के माध्यम से आखिर कब तक हम भारत में 5जी की सेवाओं का आनंद ले पायेगें।
भारत में पहला 5जी फोन कौन सा था?
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि भारत का पहला 5G फोन जनवरी 2020 में ही लांच हो गया था जो रियलमी कम्पनी का X50 PRO 5G था, परन्तु बिना 5G सेवाओं के 5जी फोन लांच करने का कोई औचित्य नही रह गया था और आज की स्थिति ऐसी हो गयी है कि 5G के स्मार्टफोन की संख्या बहुत हो गयी थी।
कब तक लांच हो सकती है 5जी सेवा (When can 5G service be launched)?
अभी हाल ही हमारे देश के दूरसंचार मंत्रालय की तरफ से बहुत बढ़िया अपडेट्स निकलकर आयी है जो इस बात की ओर संकेत करती है कि संभवतः हमें इस सेवा का लाभ बहुत जल्दी मिलने वाला है और वो भी संभवतः सस्ती दरों पर ही।
हम सभी को याद है जब भारत में जियो ने अपने 4जी सिम लांच किये थे तो दूरसंचार क्षेत्र में एक नई क्रांति सी आ गयी थी और इस सिम को पाने के लिए लोगों में इतनी होड़ थी जिसका कोई जवाब नही था। जैसे ही सस्ती दरों में जियों ने अपने प्लान लांच किये तो एयरटेल और वोडाफोन ने भी अपनी-अपनी दरों में काफी कटौती कर दी थी।
आपको बता दे कि आज हमारे भारत देश में अन्य देशों के मुकाबले सबसे सस्ती दरों में कॉल रेट और डाटा उपलब्ध है, जिसका प्रयोग पूरी भारत देश की आबादी रहती है।
केन्द्रीय दूसरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव जी ने इस बात की पुष्टि की है कि फरवरी, 2020 में 5जी Spectrum की नीलामी होगी, उनका ये कहना है कि ये काम संभवतः जनवरी, 2022 में ही कर दिया जाये। क्योंकि ट्रायल्स के लिए DOT(Department of Telecommunications) ने स्पैक्ट्रम को Allocate किया था और सभी नेटवर्क कंपनियां अपने-अपने स्तर पर 5G की टेस्टिंग कर भी रही हैं, और जैसे ही ये सारी कंपनियां नीलामी में हिस्सा लेकर अपने-अपने लिए स्पैक्ट्रम एलोकेट करवाती हैं तब जाकर कंपनियां बहुत तेजी से इस पर काम करेगीं और अपने-अपने उन क्षेत्रों में 5G की सेवाओं को लांच करेंगी, जहां पर पहले से हाई स्पीड 4G की सेवाएं चल रही हैं।
अब यदि दूरसंचार मंत्री जी बात को लेकर यदि हम चलते हैं तो हमें ये सारी सुविधाएं जल्दी ही देखने को मिलने वाली है, और यदि फरवरी में नीलामी होती है, तो 4-6 महीने में इस पर बहुत तेजी से काम हो जायेगा।
क्या खासियत है 5G की? आइए अभी जानते है (What is the specialty of 5G? let's know now)?
1. 4जी के मुकाबले 5जी की गति लगभग 15 गुने से भी ज्यादा है। मतलब 5जी से हमारी डाउनलोडिंग स्पीड काफी ज्यादा होती है, और वास्तव में इसके माध्यम से आप सिर्फ मिनटों में ही 1 जीबी या 2 जीबी की मूवीज को आसानी से डाउनलोउ कर सकते है।
2. 5जी के माध्यम से 4 के अथवा 8 के कंन्टेट को बिना बफरिंग के देख पायेगें।
3. 5जी में हमें 1जीबी/एस तक की डाउनलोडिंग की गति और 300 से 400 एमबी/पीएस की स्पीड से अपलोडिंग करने की सुविधा भी मिलेगी।
4. 5जी के माध्यम से मेडिकल/स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति आ जायेगी, जिससे रोबोटिक सर्जरी काफी आसान हो जायेगी। टेलीमेडिसिन के जरिये आसानी से आपरेंशन हो पायेगें।
5. इन सबके अलावा 5जी टेक्नॉलॉजी की मदद से सेल्फ ड्राइविंग कार, स्मार्ट कार तथा ऑनलाइन लर्निंग के क्षेत्र में भी क्रांति आयेगी।
6. 5G टेक्नोलॉजी के माध्यम से ट्रैफिक के क्षेत्र में काफी सुधार होगा, जिससे यातायात की सुविधाओं में अत्यधिक विस्तार होगा, और जाम की स्थिति को नियंत्रण में लाया जा सकेगा।
हम सभी को आशा ही नही बल्कि पूरा विश्वास है कि 5G की सेवाएं हमारे भारत में शीघ्रातिशीघ्र लांच की जायेगी, जिसका फायदा पूरे भारत के लोगों को मिलेगा।
आशा है 5जी से जुड़ी उक्त जानकारियां आप सभी को पसंद आयी होगीं,
अपनी प्रतिक्रिया अवश्य व्यक्त करें।