-->

1/8/21

By adopting these measures, you can also avoid hacking, know how? इन उपायों को अपनाकर आप भी हैंकिग से बच सकते हैं, जानिये कैसे?

आखिर कैसे पता करें कि हमारा फोन हैक हुआ है कि नही?


इस लेख में हम यही जानने का प्रयास करेगें कि हमारे द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला फोन किसी अन्य के द्वारा उपयोग में तो नही लाया जा रहा है।

By adopting these measures, you can also avoid hacking, know how? इन उपायों को अपनाकर आप भी हैंकिग से बच सकते हैं, जानिये कैसे?


आज टैक्नालॉजी के दौर में हर व्यक्ति अपने और अपने फोन की सुरक्षा को लेकर चिंतित है, लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जो ये नही जानता कि उसके फोन की गतिविधियों को रिकार्ड किया जा रहा है, वो कहाँ जा रहा है, किससे मिल रहा है, किन-किन वेबसाइट पर विजिट कर रहा है, सबकुछ एक हैकर के द्वारा देखा जाता है।


यहाँ इन्हीं कुछ बिन्दुओं पर प्रकाश डालने का प्रयास किया जायेगा कि वास्तव में हम कैसे जान पायेगें कि हमारा फोन किसी के द्वारा पढ़ा जा रहा है।

आइये यहां पर 8 बिन्दुओं के माध्यम से जानने का प्रयास करते है कि आप कैसे पता लगा सकते हैं कि आपके फोन की गतिविधियों को रिकार्ड किया जा रहा है।


1. आपके पास एक स्मार्टफोन है और उसकी बैटरी लगभग 5000 Mah की है, और पूरी बैटरी को चार्ज करने पर फोन पूरे दिन आसानी से चल जाता है, परन्तु कुछ ही दिन बाद आपको ऐसा लगता है कि आपका फोन पहले की अपेक्षा अब आपका फोन सिर्फ 2-3 घंटे ही चल पा रहा है, तो आप समझ सकते है कि कुछ न कुछ गड़बड़ अवश्य है, आपका फोन किसी के द्वारा पढ़ा जा रहा है, आपके फोन के बैकग्राउण्ड में कुछ एप्लीकेशन भी एक्टिव है जिन्हें आपके द्वारा खोला भी नही गया है,जिसके कारण आपके फोन की बैटरी गर्म बहुत तेजी से खत्म हो रही है।


2. आपके द्वारा अपनी Gallery को Open किया जाता है कि और देखा जाता है कि आपकी गैलरी में कुछ ऐसी फोटो भी पड़ी हुयी है, जो आपके द्वारा कभी खीचीं ही नही गयी थी। और आप उन्हेंं स्मरण भी नही कर पा रहे है कि उक्त फोटो वास्तव में आपके द्वारा कब खीचीं गयी थी, यदि आपकी गैलरी में ऐसी फोटो दिखायी दे ,तो आप समझ जाइये कि आपकी अनुमति के बगैर कोई दूसरा व्यक्ति है जो Remotely आपके कैमरे को एक्सेस करने का प्रयास कर रहा है, आपकी गतिविधियों Activity को देख रहा है, और आपकी Permission के बिना आपके कैमरे से फोटो भी खींच रहा है।


3. आपके स्मार्टफोन की मैमोरी 128 GB और उसकी RAM क्षमता 8GB है, उसके बावजूद आपको लगता है कि कुछ दिनों से आपका फोन हैंग कर रहा है,या किसी भी एप्लीकेशन को आपके द्वारा ओपेन किया जाता है तो वो एप्लीकेशन स्वतः बन्द हो जाता है, या किसी एप्लीकेशन के खुलने में काफी समय लगता है तो समझ लेना चाहिए कि कुछ न कुछ कमी जरूर हो रही है।


4. दिन भर आपने अपने Smartphone के नेट को बन्द करके रखा हुआ है, और सिर्फ Facebook Surfing,या 1-2 वीडियों देखते ही आपका सारा डाटा (Consume) खत्म  हो जाता है, जबकि प्रतिदिन आपकी डाटा लिमिट 2GB है। आपने नेट पर कुछ देखा भी नही, और तेजी से आपका डाटा खत्म हो गया तो ये गलत संकेत हो सकता है आपके स्मार्टफोन के लिए।


5. यदि हम स्मार्टफोन में मौजूद किसी भी एप्लीकेशन को ओपेन करते हैं, और कुछ अलग प्रकार से Behavior करने लगें या उसमें Random तरीके से कोई Popup मैसेज बार-बार आता रहता है, और आपको परेशान करता रहता है, तब भी हम इस बात से इन्कार नही कर सकते हैं कि कुछ गलत गतिविधियों के कारण ऐसा हो रहा है। हमें तुरंत सतर्क होने की जरूरत है।


6. कई बार हम सभी के द्वारा ऐसी Websites पर भी विजिट किया जाता है, जिन पर हमें विजिट नही करना चाहिए, विजिट करते समय Websites द्वारा मांगी गई Permission को हम सभी अक्सर Allow कर देते हैं, जिसके कारण स्मार्टफोन में ढेर सारे Popup मैसेज आने लगते हैं, और हर मिनट 5-5 पॉपअप मैसेज आने से आपका फोन स्लो होने लगता है और आपके फोन में अलग प्रकार की गतिविधियां होने लगती है, आपका फोन अनावश्यक तरीके से वाइब्रेट करने लगता है, जिसके कारण फोन हैंग होने लगता है, और हम सभी परेशान होने लगते हैं, ये कारण भी हो सकता है कि आपका फोन किसी के द्वारा हैक कर लिया गया है, या आपके फोन का एक्सेस किसी और के पास चला गया है।


7. आपकी गतिविधियों को देखने के पीछे एक कारण और भी हो सकता है जब आप Play STORE से ऐसी एप्लीकेशन डाउनलोड करते है जो न चाहते हुए भी आपके फोन की गतिविधियों को देखती है, आपके फोन के मैसेज को पढ़ती है, आपके कॉन्टैक्ट को देखती है। तो ये भी गलत है।


''उदाहरण के तौर पर यदि एक फ्लैशलाइट एप्लीकेशन आपसे आपके कॉन्टैक्ट या मैसेज को पढ़ने की परमीशन मांगे तो ये पूरी तरह से गलत हैं।''


यदि आपका फोन वास्तव में बहुत गर्म हो रहा है, लेकिन इसे इतना गर्म नही होना चाहिए तो समझ जाये कि कुछ गड़बड़ है, आज बाजार में बहुत सारे ऐसे FAST CHARGER और Rapid Charger आ गये है, जो फोन को बहुत तेजी से चार्ज कर देते हैं, और उस दरम्यान फोन गर्म भी हो जाता है। लेकिन यदि आप फोन चार्ज न करें और इसके बावजूद फोन यदि गर्म हो रहा है तब इसका मतलब है कि आपके फोन में कोई Application है जो बैकग्राउन्ड में रन कर रही है। ये भी कारण हो सकता है कि आपकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।


8. कई वेबसाइट्स को विजिट करते समय उन Websites के द्वारा हमसे हमारी Locations की परमीशन मांगी जाती है, या नोटीफिकेशन भेजने की परमीशन मांगी जाती है, और कई बार ऐसी बेवसाइट्स पर हम सभी परमीशन को Allow भी कर देते हैं, जाने अनजाने हमसे भूलवश कुछ ऐसी साइट्स को भी परमीशन दे दी जाती है, जो सिर्फ हमारी गतिविधियों को नजर रखने का कार्य करती है। एक बार परमीशन मिल जाने पर वो हमारे स्मार्टफोन के सभी Activity को Watch करने लग जाती है।


क्या है बचने के उपायः


किसी भी प्रकार की हैंकिंग से बचने के लिए सावधानी ही जरूरी है, और थोड़ी सावधानी करके ही हम अपने आपको ऑनलाइन ट्रैक होने से बचा सकते हैं।


  • किसी भी वेबसाइट को विजिट करने से पहले हमें इस बात की पुष्टि कर लेनी चाहिए कि उक्त वेबसाइट भरोसेमंद है या नही, और यदि जब तक आप इस बात की पुष्टि नही कर लेते हैं, तब तक आपको किसी भी परमीशन के लिए अलाऊ नही करना है।


  • किसी भी इनाम, उपहार, अथवा फ्री रिचार्ज के लिंक पर क्लिक बिल्कुल भी न करें, लिंक पर क्लिक करते ही आपके फोन का डाटा आसानी से कम्प्रोमाइज हो सकता है, जिससे आपके फोन की गतिविधियों को आसानी से रिकार्ड किया जा सकता है।


  • किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इंस्टाल करने से बचना चाहिए, सिर्फ प्ले स्टोर अथवा एप स्टोर से ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहिए।


  • यदि किसी एप्लीकेशन को प्रयोग में नही ला रहे हैं, तो इस तरह की एप्लीकेशन की परमीशन को हमेशा बन्द करके रखना चाहिए। तभी अलाउ करना उचित होता है जब आप उक्त एप्लीकेशन को प्रयोग में ला रहे हैं।


  • यदि संभव हो तो हर तीसरे अथवा छठवे माह में अपने स्मार्टफोन Factory Reset जरूर करने का प्रयास करें, इससे दो बातें होगीं पहली ये कि आपके मोबाइल से सभी जंक फाइले भी हट जायेगीं जिसने आपके फोन में अनावश्यक स्पेस को कवर करके रखा हुआ है। दूसरी ये कि किसी भी एप्लीकेशन के द्वारा यदि आपकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, तो फैक्टरी रिसेट करने से उस समस्या का समाधान हो पायेगा।


इसी प्रकार से छोटी-छोटी बातों को ध्यान रखकर आप अपना और अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रख पायेगें।

आशा है आपको उक्त लेख पसन्द आया होगा।













Previous Post
Next Post

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम गोविन्द भण्डारी है मेरी उम्र 35 वर्ष है। अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र से एम.ए (परास्नातक) करने के बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में कार्यरत हूँ। मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करना सबसे ज्यादा पसन्द है और मैं अपने समय का 30 प्रतिशत से भी ज्यादा समय कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग, सर्फिंग, और अन्य रोचक जानकारियों को इकट्ठा करने में ही बिताता हूँ। मुझे ब्लॉग लिखना, नेट सर्फिंग करना, फोटोग्राफी करना, किताबें पढ़ना, रोचक जानकारियों को इकट्ठा करना, घूमना, बहुत ज्यादा पसन्द है। उक्त के अलावा मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी और हर प्रकार की जानकारी रखना, सीखना पसन्द करता हूँ। उक्त के अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन डिजाइनिंग, और मोबाइल एवं कम्प्यूटर के टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में भी सभी जानकारियों को सीखना मुझे पसन्द है। आशा करता हूँ कम शब्दों में दी गयी मेरे बारे में जानकारी आपकों पसन्द आयी होगी।

Related Posts