-->

26/2/22

चौथे चरण में भाजपा को कितनी सीटें मिल सकती है और कौन विजेता होगा 2022 के विधानसभा चुनाव में Who will be the winner in the 2022 assembly elections.

चौथे चरण के चुनाव भी संपन्न हो गए हैं और यह चरण भी कई मायनों में सभी राजनीतिक दलों के लिए काफी महत्वपूर्ण था। क्योंकि इस चरण में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जिला भी शामिल था, जहां से उत्तर प्रदेश की राजनीति की शुरुआत होती है और इस चुनाव में राजधानी वासियों ने चुनावों में बढ़ चढ़कर हिस्सा भी लिया। और 2017 के मुकाबलें इस बार 2.50  प्रतिशत ज्यादा मतदान हुआ।


चौथे चरण में भाजपा को कितनी सीटें मिल सकती है और कौन विजेता होगा 2022 के विधानसभा चुनाव में Who will be the winner in the 2022 assembly elections.


आपका यह भी जानना जरूरी है कि लखनऊ से भाजपा सहित अन्य पार्टियों ने अपने किन किन उम्मीदवारों को चुनावी समर में उतारा है आपको बता दें लखनऊ में विधानसभा सीटों की संख्या 9 है जिसमें 5 शहरी क्षेत्र है और चार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र हैं।

विधानसभा क्षेत्र क्रमशः इस प्रकार है।


चौथे चरण में भाजपा को कितनी सीटें मिल सकती है और कौन विजेता होगा 2022 के विधानसभा चुनाव में Who will be the winner in the 2022 assembly elections.




1- मलिहाबाद


2- बख्शी का तालाब


3- लखनऊ पश्चिम


4- लखनऊ मध्य


5- लखनऊ  कैण्ट


6- सरोजनी नगर


7- लखनऊ उत्तर


8- मोहनलालगंज


एवं


9- लखनऊ पूर्व



आइए बात बताते हैं कि लखनऊ की सभी विधानसभा सीटों में से किस पार्टी ने अपने किस उम्मीदवार को उतारा है


पहले बात करते हैं भारतीय जनता पार्टी (B.J.P)ने किन-किन उम्मीदवार को मैदान में उतारा है।


  • मलिहाबाद से जय देवी


  • लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन


  • लखनऊ कैंट से बृजेश पाठक


  • लखनऊ उत्तर से डॉक्टर नीरज बोरा 


  • लखनऊ मध्य से रजनीश कुमार गुप्ता


  • मोहनलालगंज से अमरेश कुमार 


  • लखनऊ पश्चिम से अंजनी कुमार श्रीवास्तव


  • सरोजिनी नगर से राजेश्वर सिंह


तथा


  • बख्शी का तालाब से योगेश शुक्ला को उतारा गया है।


उसी प्रकार समाजवादी पार्टी  (S.P) ने 

क्रमशः 

  • मलिहाबाद से सोनू कनौजिया उर्फ सुरेंद्र कुमार


  • लखनऊ पूर्व से अनुराग सिंह भदौरिया


  • बख्शी का तालाब से गोमती यादव


  • लखनऊ कैंट से सुरेंद्र सिंह गांधी 


  • लखनऊ पश्चिम से अरमान खान


  • सरोजिनी नगर से अभिषेक मिश्रा


  • मोहनलालगंज से सुशीला सरोज


  • लखनऊ मध्य से रविदास मेहरोत्रा


  • लखनऊ उत्तर से पूजा शुक्ला को उतारा गया है


बसपा (B.S.P) ने क्रमशः

  • मलिहाबाद से जगदीश

  • लखनऊ पूर्व से आशीष कुमार सिन्हा

  • बख्शी का तालाब से सलाउद्दीन मुस्सन

  • लखनऊ कैंट से अनिल पांडे

  • लखनऊ पश्चिम से कायम रजा खान 

  • सरोजिनी नगर से मोहम्मद जलील खान

  • मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार

  • लखनऊ मध्य से आशीष चंद्र

  • लखनऊ उत्तर से मोहम्मद सरवर मलिक को उतारा है.

उसी प्रकार कांग्रेस  ( Congress ) ने क्रमशः

  • मलिहाबाद क्षेत्र से इंदल कुमार

  • लखनऊ पूर्व से मनोज तिवारी

  • बख्शी का तालाब से ललन कुमार

  • लखनऊ कैंट से दिलप्रीत सिंह

  • लखनऊ पश्चिम से शाहना सिद्दीकी

  • सरोजिनी नगर से रुद्र दमन सिंह

  • मोहनलालगंज से ममता चौधरी

  • लखनऊ मध्य से सदफ जफर

  • लखनऊ उत्तर से अजय कुमार श्रीवास्तव उर्फ अज्जू को उतारा गया है।




इन सभी की किस्मत 23 फरवरी को हुए चुनाव में बैलट यूनिट में दर्ज हो गई है 10 मार्च को नतीजे आने पर इन सभी के परिणाम हम सभी के सामने होंगे कि लखनऊ जो कि उत्तर प्रदेश की राजधानी है से कौन सबसे ज्यादा विधानसभा की सीटें जीतकर ले जाता है।

लखनऊ के अलावा जिन 8 अन्य जिलों में चुनाव हुए है।
वो जिले क्रमशः इस प्रकार है। 
बांदा
फतेहपुर
रायबरेली
उन्नाव
हरदोई
खीरी
पीलीभीत
सीतापुर हैं।
जहां पर हुये मतदान का प्रतिशत आप उक्त चार्ट में देख सकते हैं।


इन लेखों के बारे में भी पढ़ लीजिए। सभी लेख बहुत महत्वपूर्ण है।











 


Previous Post
Next Post

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम गोविन्द भण्डारी है मेरी उम्र 35 वर्ष है। अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र से एम.ए (परास्नातक) करने के बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में कार्यरत हूँ। मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करना सबसे ज्यादा पसन्द है और मैं अपने समय का 30 प्रतिशत से भी ज्यादा समय कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग, सर्फिंग, और अन्य रोचक जानकारियों को इकट्ठा करने में ही बिताता हूँ। मुझे ब्लॉग लिखना, नेट सर्फिंग करना, फोटोग्राफी करना, किताबें पढ़ना, रोचक जानकारियों को इकट्ठा करना, घूमना, बहुत ज्यादा पसन्द है। उक्त के अलावा मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी और हर प्रकार की जानकारी रखना, सीखना पसन्द करता हूँ। उक्त के अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन डिजाइनिंग, और मोबाइल एवं कम्प्यूटर के टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में भी सभी जानकारियों को सीखना मुझे पसन्द है। आशा करता हूँ कम शब्दों में दी गयी मेरे बारे में जानकारी आपकों पसन्द आयी होगी।

Related Posts