-->

6/4/21

पोको एक्स 3 प्रो की सेल से फ्लिपकार्ट पर आज से।

आ गया POCO X3 का सक्सेसर जो आज से ही Flipkart पर आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जायेगा। शियोमी का सबब्रान्ड पोको जबसे मार्केंट में आया है उसने ग्राहकों के बीच में अपनी नई पहचान बनाई है, इसी का नतीजा है कि POCO अपने सभी डिवाइसेस में कुछ ना कुछ खास जरूर देता है। Poco X3 Pro अपने आप में एक बेहतरीन डिवाइस है, जो कई विशेषताओं के साथ में आता है। तो बिना समय गंवाये आइये बात करते है इसकी विशेषताओं और कमियों के बारे में। 


बिल्ट डिजाइनः पोको एक्स 3 प्लास्टिक बॉडी के साथ में आता है, फोन पहली नजर में भारी प्रतीत होता है, लेकिन प्रीमियम फील देता है, फोन काफी मोटा होने के कारण ऐसा प्रतीत हुआ कि शायद इसमे 6000 एमएच की बैटरी जरूर होगी, लेकिन ऐसा नही है।

डिस्प्लेः फोन 6.67 इंच की आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है, जों प्रोटेक्टेट है लेटेस्ट कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से, जो आपके फोन को हर प्रकार के रगड़ से सुरक्षा प्रदान करता है।

प्रोसेसर है दमदारः किसी भी फोन की परफार्मेंस उसके प्रोसेसर से ऑकी जाती है, कि फोन कितने हेवी एप्स को रन कर सकता है, कितना स्मूथ चलता है। इस फोन में कम्पनी ने क्वॉलकॉम का स्नैपड्रेगन 860 प्रोसेसर दिया है, जो देखा जाये तो 855 का सक्सेसर है, दोनों ही प्रोसेसर में कोई जमीन आसमान का फर्क नही है सिर्फ इतना ही अन्तर है कि 855 2.1 गीगाहर्टस की क्लॉक स्पीड पर आता है, वहीं  860 2.9 गीगाहर्टज की स्पीड पर, जो फोन को हैवी गेम्स, और एप्लीकेशन को रन करने में मदद करता है।

हाईब्रिड सिम स्लॉटः फोन में हाईब्रिड सिम स्लाट दिया गया है, जिसके कारण आप या तो सिर्फ 2 सिम डाल सकते है, या फिर एक सिम तथा एक माइक्रो कार्ड ही डाल सकते है, अगर ट्रिपल स्लॉट होता तो शायद और अच्छा होता। 

आ गया पोको एक्स 2 का सक्सेसर जो आज से ही फ्लिपकार्ट पर आम ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जायेगा। शियोमी का सबब्रान्ड पोको जबसे मार्केंट में आया है उसने ग्राहकों के बीच में अपनी नई पहचान बनाई है, इसी का नतीजा है कि पोको अपने सभी डिवाइसेस में कुछ ना कुछ खास जरूर देता है। पोको एक्स 3 अपने आप में एक बेहतरीन डिवाइस है, जो कई विशेषताओं के साथ में आता है। तो बिना समय गंवाये आइये बात करते है इसकी विशेषताओं और कमियों के बारे में। 

बिल्ट डिजाइनः पोको एक्स 3 प्लास्टिक बॉडी के साथ में आता है, फोन पहली नजर में भारी प्रतीत होता है, लेकिन प्रीमियम फील देता है, फोन काफी मोटा होने के कारण ऐसा प्रतीत हुआ कि शायद इसमे 6000 एमएच की बैटरी जरूर होगी, लेकिन ऐसा नही है।

डिस्प्लेः फोन 6.67 इंच की आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है, जों प्रोटेक्टेट है लेटेस्ट कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 से, जो आपके फोन को हर प्रकार के रगड़ से सुरक्षा प्रदान करता है।

प्रोसेसर है दमदारः किसी भी फोन की परफार्मेंस उसके प्रोसेसर से ऑकी जाती है, कि फोन कितने हेवी एप्स को रन कर सकता है, कितना स्मूथ चलता है। इस फोन में कम्पनी ने क्वॉलकॉम का स्नैपड्रेगन 860 प्रोसेसर दिया है, जो देखा जाये तो 855 का सक्सेसर है, दोनों ही प्रोसेसर में कोई जमीन आसमान का फर्क नही है सिर्फ इतना ही अन्तर है कि 855 2.1 गीगाहर्टस की क्लॉक स्पीड पर आता है, वहीं  860 2.9 गीगाहर्टज की स्पीड पर, जो फोन को हैवी गेम्स, और एप्लीकेशन को रन करने में मदद करता है।

हाईब्रिड सिम स्लॉटः फोन में हाईब्रिड सिम स्लाट दिया गया है, जिसके कारण आप या तो सिर्फ 2 सिम डाल सकते है, या फिर एक सिम तथा एक माइक्रो कार्ड ही डाल सकते है, अगर ट्रिपल स्लॉट होता तो शायद और अच्छा होता।

कनेक्टिविटीः एक्स 3 प्रो की कनेक्टिविटी की बात की जाये तो ये फोन ब्लूटूथ 5.0, ड्अल 4जी वोल्टी को सपोर्ट करता है, अर्थात् आप दोनो स्लॉट में 4 जी सिम को आसानी से चला सकत है।

कैमराः अगर इस फोन के कैमरे की बात की जाये तो इसे सक्सेसर नही कहा जा सकता है, क्योंकि इस फोन में कम्पनी ने सिर्फ 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया है, जो हमें निराश कर सकता है 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगा का माइक्रो, तथा 2 मेगा की डेप्थ कैमरा दिया गया है। लेकिन इसके प्रिवियस वर्जन एक्स 2 तथा एक्स 3 में 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया था। एक्स 3 में 13 मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा दिया गया था लेकिन इसमें सिर्फ 8 मेगापिक्सल का ही वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। जो हर प्रकार से निराश करता है।

चार्जर है बेहतरः कंपनी ने बॉक्स के साथ में 33 वाट का चार्जर दे रखा है, जो आपके फोन की 5160 एमएएच की बैटरी को सिर्फ लगभग 65 मिनट में चार्ज कर देता है, जो अपने आप में बेहतर है।  

इस फोन का बेस वेरियंट जो 6 जीबी रैम और 128 जीबी रोम के साथ आता है जिसकी कीमत कंपनी ने 18999 रखी है।

मार्केंट में कोई भी ऐसा फोन नही है, जिसमें रिब्यूवर, यूट्ब्यूबर कमियाँ न निकालते हों, इस फोन में भी कुछ कमियां है, जिसकी वजह से ये फोन 18999 की कीमत को पूरी तरह से जस्टीफाई नही करता है।

1- फोन प्लास्टिक बॉडी के साथ में आता है, जो इतना प्रीमियम फील नही देता है, फोन की मोटाई बहुत ज्यादा है, जिससे ये आपको काफी बल्की महसूस होगा।

2- इस फोन से ग्राहकों को उम्मीद ये थी, कि शायद 108 मेगापिक्सल की कतार में इस बार ये डिवाइस खड़ा होगा, लेकिन कम्पनी ने कैमरे के पिक्सल को और घटाकर 48मेगापिक्सल पर ला दिया, जिसकी वजह से सम्भवतः ये ग्राहकों को निराश कर सकता है। 

3- 18999 की कीमत पर पहले से ही मौजूद REALME 8 PRO , पोको का ही एक्स 3 इसको टक्कर देने के लिए पर्याप्त हैं। जो इसकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हो सकती है। यदि ये फोन 16000 की कीमत पर लांच होता तो शायद अपनी कीमत का वसूल कर सकता, लेकिन वो बात नही बनी। 

CONCLUSION

यदि आप एक गेमर है और बड़ी डिवाइस में गेम खेलना पसन्द करते है, तो इसका प्रोसेसर काफी बेहतर है, इसके अलावा गेम खेलने पर ये फोन गर्म भी नही होता है, क्योंकि इस फोन में लिक्विड कूलिंग टैक्नालॉजी दी गयी है, इसके अलावा ऊपर की तरफ इस फोन में आई.आर ब्लास्टर का भी सपोर्ट दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपने फोन को एक रिमोट कन्ट्रोल की तरह यूज कर सकते है, और स्मार्ट तरीके से अपने फोन को यूज कर सकते हैं।

इस फोन को आप फ्लिपकार्ट की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद पायेंगे।

https://www.flipkart.com/ 

https://www.govindtech.com/2021/04/3.html

 























Previous Post
Next Post

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम गोविन्द भण्डारी है मेरी उम्र 35 वर्ष है। अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र से एम.ए (परास्नातक) करने के बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में कार्यरत हूँ। मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करना सबसे ज्यादा पसन्द है और मैं अपने समय का 30 प्रतिशत से भी ज्यादा समय कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग, सर्फिंग, और अन्य रोचक जानकारियों को इकट्ठा करने में ही बिताता हूँ। मुझे ब्लॉग लिखना, नेट सर्फिंग करना, फोटोग्राफी करना, किताबें पढ़ना, रोचक जानकारियों को इकट्ठा करना, घूमना, बहुत ज्यादा पसन्द है। उक्त के अलावा मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी और हर प्रकार की जानकारी रखना, सीखना पसन्द करता हूँ। उक्त के अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन डिजाइनिंग, और मोबाइल एवं कम्प्यूटर के टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में भी सभी जानकारियों को सीखना मुझे पसन्द है। आशा करता हूँ कम शब्दों में दी गयी मेरे बारे में जानकारी आपकों पसन्द आयी होगी।

Related Posts