-->

31/3/21

इन सरकारी बचत योजनाओं में पैसा निवेश करने से आप भी बन सकते है करोड़पति। How to become Carorepati?

 इन सरकारी बचत योजनाओं में पैसा निवेश करने से आप भी बन सकते है करोड़पति। कैसे?

वर्तमान परिवेश में हर युवा करोड़पति बनने का ख्वाब देखता है और देखना भी चाहिए लेकिन देखने के साथ-साथ अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास भी निरन्तर करते रहना चाहिए। यदि आपके अन्दर भी बचत करने की आदतें है, और आपका कोई फिजूल खर्च नही है तो आपकों करोड़पति बनने से कोई नही रोक सकता है, इसलिए अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आपकों इन योजनाओं में पैसा जरूर लगाना चाहिए। 

यहाँ पर ऐसी ही सिर्फ दो योजनाओं के बारे में जान लेना जरूरी है जिसमें निरन्तर बचत करके आप करोड़पति बन सकते हैं।

इन सरकारी बचत योजनाओं में पैसा निवेश करने से आप भी बन सकते है करोड़पति। How to become Carorepati?

(1)- लोक भविष्य निधि खाता ( PUBLIC PROVIDENT FUND ):- लोक भविष्य निधि खाता जिसे अंग्रेजी में "पब्लिक प्रॉविडेन्ट फण्ड" भी कहते है। लोक भविष्य निधि खाता भारत सरकार द्वारा संचालित बहुत अच्छी निवेश योजना है उक्त खाते को आप किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, डाकघर या निजी क्षेत्र के बैंक (जिन्हें उक्त खाता खोलने हेतु अधिकृत किया गया हो) में खोल सकते है। पी.पी.एफ खाता की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें मिलने वाला ब्याज, आपका मूलधन तथा परिपक्वता धनराशि पूरी तरह से करमुक्त है, अर्थात् आपको एक रूपये का भी कर के रूप में  देने की जरूरत नही है। सरकार द्वारा पी.पी.एफ में जमा करने की सीमा को न्यूनतम 500 तथा अधिकतम 150000 (एक लाख पचास हजार) रखी है। इससे ज्यादा आप एक वर्ष में जमा नही कर सकते है।

आइये पाँच बिन्दुओं के माध्यम से उक्त बचत योजना की विशेषताओं के बारे में जानते है।


(1)- इन्कम टैक्स के नियमों के अनुसार लोक भविष्य निधि खाते में परिपक्वता पर मिलने वाली धनराशि तथा उस पर मिलने वाला समस्त ब्याज पूर्णतयः करमुक्त होता है। 


(2)- चूँकि पी.पी.एफ खाता 15 वर्षों के लिए होता है परन्तु यदि आप चाहे तो उक्त खाते को 15 वर्ष के पश्चात् 5, 10 या 15 वर्षों के लिए आगे भी बढ़ा सकते है, जिससे इस पर मिलने वाला कम्पाउंडिंग ब्याज से आपकी धनराशि लाखों से करोड़ में हो जायेगी।


(3)- पी.पी.एफ का लॉक इन पीरियड चूँकि 15 वर्षों के लिए होता है लेकिन 3 वर्ष के पश्चात् इसमें से आप पार्शियली विड्रॉल भी ले सकते है, तथा 7 वित्तीय वर्ष के पश्चात् पूरे होने पर आप इससे ऋण भी ले सकते हैं


(4)- जैसा कि ऊपर बताया गया है कि उक्त खाता आप किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक, निजी बैंक या डाकघर में खोल सकते हैं तथा किसी भी बैंक से अन्य बैंक की शाखा में अथवा डाकघर से किसी भी बैंक में स्थानान्तरित (ट्रांसफर) भी करा सकते हैं।


(5)- हॉल के वर्षों में पी.पी.एफ की ब्याज दरों में कटौती की गयी है, तथा वर्तमान में इस पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है, लेकिन उक्त योजना एन.एस.सी. पर मिलने वाले ब्याज 6.8 प्रतिशत से ज्यादा ही हैं। लेकिन कम्पांउडिंग ब्याज मिलने से ये बहुत आर्कषक हो जाती है, इस बचत योजना में धैर्य की सख्त जरूरत हैं।


इन सरकारी बचत योजनाओं में पैसा निवेश करने से आप भी बन सकते है करोड़पति। How to become Carorepati?

चार्ट के माध्यम से आपने देखा कि 10000 की एक निश्चित धनराशि को प्रत्येक माह 15 वर्षो तक जमा करने पर यह धनराशि 3155680 हो गयी तो यदि उक्त खाते को पुनः 5 वर्ष के लिए आगे बढ़ाया जाता है तो यही धनराशि 

20 वर्षो में 51,64,786 रूपये 

25 वर्षो में 79,95,854 


तथा


30 वर्षो में 1,19,85,164.00 (एक करोड़ उन्नीस लाख पच्चासी हजार एक सौ चौसठ रूपये) हो जाती है।

इसी से इस बात का अन्दाजा लगाया जा सकता है कि उक्त योजना बहुत ही सुरक्षित और करमुक्त बचत योजना है। इसमें निवेश करके आप अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं. 


(2) - सुकन्या समृद्धि योजनाः-

                    उक्त योजना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रथम प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में 22 जनवरी,  2015 को अस्तित्व में लाई गयी, उक्त योजना सरकार द्वारा कन्याओं के लिए लाई गयी, और बेहतरीन ब्याज दर पर उक्त योजना को लाया गया, जिससे माता-पिता अपनी पुत्री की शिक्षा और विवाह के लिए एक अच्छी धनराशि को इकट्ठा कर सकें। 


उक्त योजना बेटी के नाम से खोली जाती है, जो वास्तविक खाताधारक है परन्तु माता-पिता अपनी पुत्री के खाते का संचालन करते हैं जिन्हें जमाकर्ता की संज्ञा दी जाती है। जब तक बेटी 18 वर्ष की नही हो जाती उक्त खाते का संचालन माता-पिता के द्वारा ही किया जाता है, परन्तु बेटी के 18 वर्ष पूरे होते ही वह स्वयं अपने खाते को संचालित कर सकती है।


इस योजना के पाँच महत्वपूर्ण विशेषताओं को जानना जरूरी है।


(1)- उक्त खाते को 15 वर्ष तक चलाना जरूरी है, यदि पुत्री की उम्र 1 वर्ष से कम है तो 15 वर्ष तक उक्त खाते में धनराशि जमा करना है, तत्पश्चात् 16वें, 17वें, 18वें, 19वें, 20वें, तथा 21वें वर्ष तक उस पर अपने आप कम्पाउंडिंग ब्याज प्राप्त होता रहेगा।


(2)- सुकन्या खाता अधिकतम दो पुत्रियों के लिए खुलवाया जा सकता है, इसकी एक विशेषता और है कि गोद ली गयी बेटी के नाम से भी खाता खुलवाया जा सकता है।


(3)- पुत्री के 18 वर्ष होने पर इससे आप धनराशि निकाल सकते है, बशर्तें आपकी बेटी की उच्च शिक्षा का प्रमाण आपकों देना होगा और स्कूल/विश्वविद्यालय की फीस बुक भी दिखानी होगी।


(4)- वर्तमान में इस पर सबसे अच्छा ब्याज 7.6 दिया जा रहा है, जो अन्य बचत योजनाओं से ज्यादा है, बस आप इसमें से कोई भी ऋ़ण नही ले सकते हैं। न्यूनतम धनराशि 250 तथा अधिकतम 150000 एक वर्ष हेतु निर्धारित की गयी है। जिसे आप मासिक, तिमाही, छमाही अथवा सलाना विकल्प के आधार पर चुन सकते है। उक्त खाता भारतवर्ष में किसी भी बैंक, डाकघर में खोला जा सकता है, तथा भारत में किसी भी शाखा में स्थानान्तरित किया जा सकता है।


(5)- सुकन्या समृद्धि योजना पूरी तरह से करमुक्त है जिस पर आपकों 1 रूपये का भी कर नही देना पड़ता है, और निश्चिंत होकर आप अपनी बेटी को पढ़ाकर उसके सपनों को साकार कर सकते हैं।


21 वर्ष में जब यह खाता पूरा होता है तो परिपक्वता पर आपको कितनी धनराशि मिलती है। आइये जानते हैं।

12000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 5,27,445

24000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 10,54,890

36000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 15,82,336

48000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 21,09,781

60000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 26,37,227

72000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 31,64,672

84000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 36,92,117

96000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 42,19,563

108000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 47,47,008

120000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 52,74,454

तथा 

150000 प्रत्येक वर्ष जमा करने पर :- 65,93,067

यहाँ पर यह भी स्पष्ट करना है कि यदि आप वार्षिक किश्त जमा करते हैं तो आपकों थोड़ी ज्यादा धनराशि ही मिलेगी।

आशा करता हूँ बचत से जुड़ी उक्त योजनाओं को जानने के बाद आप भी आज से बचत की आदत डालेंगे।













28/3/21

क्या आप जानते है स्क्रीन कास्टिंग क्या ( What is Screen Casting ) और ये कैसे काम करता है?

क्या आप जानते है स्क्रीन कास्टिंग क्या और ये कैसे काम करता है?

स्क्रीन कास्टिंग एक वायरलेस डिस्प्ले का ऑप्शन है, जिसकी मदद से हम अपनी फोन की स्क्रीन को वैसे का वैसे ही किसी भी डिवाइस पर देख सकते है। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि दोनों एक वाई-फाई नेटवर्क पर हों। यहाँ पर ये बताना भी जरूरी है कि सभी के अपने-अपने स्टैडर्ड हो सकते हैं। जैसे एप्पल कंपनी ने इसे एयर प्ले का नाम दिया है, जिसकी मदद से आप मैकबुक, आई-पैड, स्मार्टफोन को आपस में कनेक्ट कर सकते हैं, और अपने छोटे डिवाइस को बड़ी स्क्रीन पर बिना किसी तार के दिखा/देख सकते हैं वो भी वायरलेस्ली।

उसी प्रकार एंड्रायड में हमें मिरर कॉस्ट देखने को मिलता है, जिसकी मदद से आप अपनी छोटी स्क्रीन को किसी भी बड़ी स्क्रीन पर कॉस्ट कर सकते है, अर्थात् देख सकते है। इस कार्य के लिए हमें सिर्फ दो चीजों की जरूरत है

क्या आप जानते है स्क्रीन कास्टिंग क्या ( What is Screen Casting ) और ये कैसे काम करता है?


पहला वो मानक जो स्क्रीन कॉस्ट या मिरर कॉस्ट को सपोर्ट करता हो।

दूसरा वाई-फाई राउटर जिसकी मदद से दोनों डिवाइस आपस में कनेक्ट होने चाहिए। 
उक्त के अलावा आज के वर्तमान परिवेश में ऐसे बहुत सारे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन भी है जो प्ले स्टोर/एप स्टोर पर भी उपलब्ध है जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से स्क्रीन कास्टिंग कर सकते हैं।

ऐसे ही कुछ बेहतरीन थर्ड पार्टी के एप्स के बारे में आपकों पता होना चाहिए।

क्या आप जानते है स्क्रीन कास्टिंग क्या ( What is Screen Casting ) और ये कैसे काम करता है?



(1). A POWER MIRROR:-
                                        इसकी मदद से आप अपने दोनों डिवाइस को हॉटस्पॉट/वाईफाई की मदद से कनेक्ट करके आसानी से मिररिंग कर सकते है। आप देख सकते है कि इसके 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर है जो इस थर्ड पार्टी एप को यूज कर रहें हैं।
(2).TEAM VIEWER:
                              इसकी मदद से से आप अपने मित्र को मोबाईल को कनेक्ट कर सकते है। स्क्रीन शेयर वन एसिसटेंट जो मोबाईल नेटवर्क पर काम करती है।

ये एप्लीकेशन भी अपने आप में एक बहुत बेहतरीन एप्लीकेशन है जिसके 50 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोडर है, और इसकी रेटिंग भी लगभग 4 के आसपास है, आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है कि ये एप्लीकेशन कॉस्ट मिररिंग के लिए कितना महत्वपूर्ण है। एक बार इस एप्लीकेशन का जरूर प्रयोग में लाये.

क्या आप जानते है स्क्रीन कास्टिंग क्या ( What is Screen Casting ) और ये कैसे काम करता है?
इन दोनो एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने स्मार्टफोन के कंटेट को आसानी से अपने कम्प्यूटर, स्मार्ट टीवी, टेबलेट इत्यादि पर देख सकते हैं।











क्या है YONO PAY WATCH ? और ये कैसे काम करती हैं?

 क्या आप YONO PAY WATCH के बारे में जानते हैं? नही मालूम तो जानिये अभी।

योनो पे वॉच के बारे में जानने से पहले आपकों योनो एस.बी.आई के बारे में जानना भी जरूरी है। योनो एस.बी.आई भारतीय स्टेट बैंक का एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप इंटरनेट बैंकिग की तरह ही सभी कार्य कर सकते हैं। या फिर ये कहें अपने लेन-देन का सारा काम अपने मोबाइल में इंस्टाल्ड Yono एप्लीकेशन के माध्यम से कर सकते है। Yono एस.बी.आई हमें बहुत सारी सहूलियत प्रदान करता है जिसके माध्यम से आप न सिर्फ पैसे भेज सकते हैं बल्कि अपने सारे खातों का विवरण आसानी से देख सकते हैं, मोबाइल, डीटीएच, पोस्टपेड बिल आदि का भुगतान आसानी से कर सकते है। 


उक्त के अलावा योनो एप्लीकेशन के माध्यम से आप आसानी से निम्नलिखित कार्यों को भी कर सकते हैं।

(1). इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप किसी भी प्रकार की आर.डी. (सावधि जमा) खाता खोल सकते हैं।


(2). ये एप्लीकेशन आपको पर्सनल, होम, वेहिकल लोन लेने की सुविधा भी देता है। यदि आप एक एस.बी.आई ग्राहक है तो आप अपनी इलिजीबिलिटी को चेक कर सकते है, और एप्लाई कर सकते हैं।


(3). एस.बी.आई का कोई भी कार्ड आपकों लेना है तो भी आप इसी एप्लीकेशन के माध्यम से आवेदन कर सकते है यदि आप सभी अर्हताओं को पूरा करते है तो आपकी एप्लीकेशन अप्रूव हो जायेगी, जिससे आप क्रेडिट कार्ड भी ले सकते है। 


(4). यदि आपकों किसी भी प्रकार का हेल्थ इंश्योरेंस लेना है तो भी आप आसानी से ले सकते हैं इसके अलावा शॉप एण्ड आर्डर सेक्शन में जाकर आप आसानी से किसी भी प्रकार का आर्डर कर सकते हैं, जिसमें आपकों कैशबैक ऑफर भी अवेल करने को मिलते हैं।


इसी एप में जब आप माई एकाउन्ट सेक्शन के माई वियरेबल सेक्शन में जाते है, तो पायेगे आपकों यहॉं पर घड़ी नुमा एक वियरेबल डिवाइस दिखाई देगा। उसके ठीक नीचे बॉय टाइटन पे वॉच का ऑप्शन दिखाई देगा। 



उसके ठीक नीचे बॉय टाइटन पे वॉच का ऑप्शन दिखाई देगा। जैसा कि आप उक्त इमेज में भी देख सकते हैं इस पर क्लिक करते ही आप दूसरी विन्डों ओपेन दिखाई देगी।
उक्त पेज के सबसे अन्तिम में आपकों आई एग्री का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करते ही आप योनो एप्लीकेशन से सीधे टाइटन के होम पेज पर रिडायरेक्ट हो जायेगें। जहाँ से आप उक्त वियरेबल पे वॉच को खरीद सकते हैं।

Yono Pay watch

जैसा कि पहले ही बताया गया है कि योनो पे वॉच एक वियरेबल डिवाइस है जिसे एस.बी.आई ने टाइटन कम्पनी के साथ अनुबंध करके बनाया है जो आपकों कॉन्टेक्ट लेस भुगतान की सुविधा प्रदान करता है। और जो भारत का पहला कॉन्टेक्टलेस पेमेन्ट वॉच है। और सिर्फ एस.बी.आई ग्राहकों के लिए है जिसका ’’टाइटन पे वॉच’’ है। 
टाइटन पे वॉच उसी प्रकार से कार्य करती है जिस प्रकार से आपका अपना डेबिट कार्ड यूज़ करते हैं,,



जैसा कि आप सभी जानते है कि सभी लोगों का बैंक खाता जब तक कार्ड से लिंक नही होता, तब तक कोई भी कार्ड से पैसा नही निकाल सकता है। उसी प्रकार से इस वॉच को भी अपने एकाउण्ट से लिंक करना होता है। उसके बाद आप किसी पी.ओ.एस या अन्य पेमेन्ट लोकेशन्स पर जाकर आसानी से 2000 तक का भुगतान आसानी से कर सकते है। ये घड़ी भारत में सभी कॉन्टेक्टलेस मरचेन्ट्स टर्मिनल्स पर स्वीकार की जाती है, जो कि सुरक्षित नियर फील्ड कम्प्यूनिकेशन चिप के साथ आती है। जो आपको सुरक्षित भुगतान करने का विकल्प प्रदान करती है।
आप चाहे तो उक्त पेमेन्ट वॉच को टाइटन की ऑफिशियल वेबसाइट से भी आसानी से खरीद सकते है, जहाँ पर ये स्पष्ट रूप से प्रदर्शित की गयी है कि उक्त डिवाइस सिर्फ एस.बी.आई ग्राहकों के लिए है। 



उक्त लिंक पर क्लिक करके आप सीधे टाइटन की वेबसाइट पर जा सकते हैं, और वहाँ से इस डिवाइस को आसानी से खरीद सकते है।

आशा करता हूँ कि आपकों ये लेख पसन्द आया होगा।

















25/3/21

108 MEGAPIXEL DEVICE REALME 8 PRO LAUNCHED.

 108 मेगापिक्सल की होड़ में शामिल हुआ REALME 8 PRO


आज Realme ने अपने Most  awaited फ़ोन Realme 8 PRO  को लांच कर ही दिया जिसका सभी को बेसब्री से इन्तजार था इतनी कम प्राइस पर कंपनी उस इस डिवाइस को लांच करके अन्य ब्रांड के बीच में खलबली मचा दी है. 

108 मेगापिक्सल कैमरा के साथ इस डिवाइस को लांच करके Realme भी 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले फ़ोन के क्लब में शामिल हो गया है, क्यूंकि अभी तक कंपनी ने सिर्फ 64 मेगापिक्सल तक के कैमरा फ़ोन को ही लांच किया है.  जिसमे सबसे पहला फ़ोन Realme का XT है. 

 REALME 8 PRO से पहले अन्य कम्पनियों ने  भी 108 मेगापिक्सल के डिवाइस लांच किये थे, परन्तु वो सभी आम ग्राहकों की पहुंच से दूर थे,  जिनमे कुछ डिवाइस

 जैसे:  

Redmi का Mi 10  5G 

Samsung S20 ULTRA 

Motorola Edge Plus 

Samsung Galaxy Note 20 ULTRA

Xiaomi Mi  10i      ये सभी डिवाइस बहुत ही महंगे होने के साथ साथ हर इंसान की पहुंच के बाहर ही है. जिनकी कीमत 50000 के ऊपर ही है. परन्तु Realme ने इस डिवाइस को लांच करके उन सभी ग्राहकों तक अपनी पहुंच बनाने की कोशिश की है, जो इतने महंगे मोबाइल को खरीद ही नहीं सकते। इसलिए कंपनी ने इस डिवाइस की कीमत बहुत ही कम रखी है. जिससे सभी ग्राहक के पास भी ज़्यादा मेगापिक्सल वाला फ़ोन हो जाए.

आइये ऐसे ही 10 महत्वपूर्ण बिंदुओं/स्पेसिफिकेशंस  के माध्यम से जाने का प्रयास करते है. की कैसे ये डिवाइस अन्य डिवाइस से अलग है. 

(1)- ये फ़ोन 6.4 इंच की सुपर अमोलेड स्क्रीन के साथ आता है, जो आपको 16.7 million के color के साथ बेहतरीन रेसोलुशन को प्रोवाइड करता है. 

(2)- Realme 8 प्रो में कोर्निंग gorilla ग्लास 3+ का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. जो आपके फ़ोन को किसी भी रगड़/ स्क्रैच से बचता है. 

(3)- पीछे की तरफ इसमें 4 कैमरे दिए  गए है. 108 MP f/1.9 (Wide Angle)

8 MP f/2.2 (Ultra Wide)
5 MP f/2.4 (Super Macro)
2 MP f/2.4 (Depth Sensor) with autofocus  

कैमरे  के मामले में ये डिवाइस अन्य डिवाइस से बेहतरीन इसलिए भी है, क्यूंकि कंपनी ने उसका प्राइस बहुत ही सोच समझकर रखा है. इसके अलावा फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का एक Punch hole  सेल्फी कैमरा भी दिया गया  है, जो बहुत ही अच्छी फोटो कैप्चर करता है,, प्राइमरी कैमरा 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है, जो 30 FPS पर रिकॉर्डिंग करने में सक्षम है.

(5)- Realme  8 प्रो में एंड्राइड का लेटेस्ट Android 11  दिया गया है, जिसकी मदद से customization काफी आसान हो जाता है. 
(6)- 411 PPI की density के साथ फ़ोन का  रेसोलुशन 1080*2400 है. जो काफी बेहतरीन है जिसकी मदद से किसी भी कंटेंट को आसानी से पढ़ा जा सकता है. 
























(7)- कुछ डिवाइसेस में कम्पनी ने अपने बेहतरीन चार्जर से भी ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षिक करने का प्रयास किया है, इस कड़ी में रियलमी कैसे पीछे रहने वाला है, कम्पनी ने रियलमी 8 प्रो में भले ही 4500 एमएएच की बैटरी दी हो, लेकिन 50 वाट का चार्जर देकर इस कमी को पूरा भी कर दिया है। 50 वाट का चार्जर जो आपके फोन को सिर्फ 17 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत पर पहुँचा देता है। और सिर्फ 47 मिनट में फोन को 0 से 100 प्रतिशत चार्ज कर देता है।

(8)- 8 नैनो मीटर की चिपसेट के साथ स्नैपड्रेगन का 720 जी  प्रोसेसर बहुत ही बेहतरीन परफॉमेंन्स देता है जिसकी मदद से गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत ही मजेदार होता है। 

(9)- रियलमी 8 प्रो में कम्पनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, सेल्फी कैमरे में  नाइटस्कैप तथा एआई पोट्रेट मोड भी है जिसकी मदद से आपके सेल्फी की क्वालिटी और बढ़ जाती है। 

(10)- कम्पनी के द्वारा दो वैरियन्ट निकाले गये है, 6जीबी रैम 128 जीबी इनबिल्ट मैमोरी जिसकी कीमत 17999 है।

        तथा दूसरा 8 जीबी 128 इनबिल्ट मेमोरी के साथ आता है जिसकी कीमत कम्पनी ने सिर्फ 19999 ही रखी है। इतनी कम कीमत पर अभी तक किसी भी कम्पनी द्वारा 108 मेगापिक्सल के कैमरे वाला डिवाइस लांच नही किया गया है जो 50 वाट का चार्जर भी देता हो। इस कड़ी में सिर्फ रियलमी ही आगे दिखाई दे रहा है।

CONCLUSION :- 

                             आज के दृष्टिकोण से देखा जाये, तो ग्राहक कम कीमत पर ढेर सारे फीचर वाला मोबाइल ही चाहते है, और रियल मी 8 प्रो लगभग सभी जरूरतों को पूरा भी करता है, इसलिए कम्पनी द्वारा इसकी कीमत 20000 से कम ही रखी गयी है, जिससे उक्त डिवाइस अधिक से अधिक ग्राहकों के हाथों में पहुंच सकता हैं।  

















23/3/21

अपने फोन की सुरक्षा कैसें करें? इन सभी स्टेप्स को फॉलों करके आप भी अपने फोन को सुरक्षित कर सकते हैं।


आज का युग आधुनिक युग है, और आधुनिकता के इस दौर में अपनी सुरक्षा के साथ- साथ अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा भी बहुत जरुरी हो गयी है. इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा कैसे करे. 

1- स्मार्टफोन पाते ही हमारा सबसे पहला कार्य होता है अपनी जीमेल आई.डी से अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करना, लॉगिन करते ही हमें हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए की एंड्राइड में प्ले स्टोर तथा आई.ओ.एस  ऑपरेटिंग सिस्टम में App store से ही अप्लीकेशन डाउनलोड करनी चाहिए, आपको हमेशा किसी भी थर्ड पार्टी ऍप का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्यूंकि ये एंड्राइड पालिसी के विपरीत माना जाता है. और इस तरह के थर्ड पार्टी ऍप से होने वाले नुकसान का खामियाज़ा भी आपको ही भुगतना पड़ता है. Android Operating System द्वारा प्ले स्टोर तथा IOS Operating System द्वारा App store इसीलिए बनाया गया है कि आप इससे होने वाले नुकसान से बच सके. यहाँ पर इन् बातो का भी ध्यान देना चाहिए कि  इन् स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय हमेशा एप्लीकेशन की रेटिंग और परमिशन को हमेशा चेक करना चाहिए. 

स्मार्टफोन के ज़्यादा प्रयोग से आज हमारी हर गतिविधि पर नज़र रखी जाती है. हम कहा जाते है, किससे मिलते है, और किन- किन वेबसाइट पर विजिट करते है जिससे हमारे फ़ोन में मौजूद डाटा चाहे वह Images format में हो, या फिर Videos Format में और या फिर Document Format में इन् सभी का हमेशा Compromise होने का खतरा बना रहता है. इसलिए ये जरुरी हो जाता है कि हम अपने स्मार्टफोन की सुरक्षा खुद करे.

 कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर ध्यान देते हुए यदि आप अपने स्मार्टफोन को चलाएंगे तो सम्भवतः काफी हद तक सुरक्षित रह सकते है.

1- Android Operating System और  I.O.S Operating System  दोनों ही प्लेटफार्म पर प्ले स्टोर तथा ऐप स्टोर का ही प्रयोग करे. 

2 - अप्लीकेशन की रेटिंग को जरूर देखे, तथा 4.2 या इससे ऊपर की रेटिंग वाली एप्लीकेशन को ही वरीयता प्रदान करें।

3 - एप्लीकेशन को डाउनलोड करने से पहले कस्टमर्स के रिव्यु और फीडबैक को पढ़े, जिससे भी आपको अन्दाज़ा हो जाएगा की आपके द्वारा डाउनलोड की जाने वाली एप्लीकेशन वास्तव में सिक्योर है, अथवा नहीं।

4 - एप्लीकेशन  को डाउनलोड करने के बाद बारी आती है उनके परमिशन की, अपने फ़ोन की सेटिंग में जाकर उन् सभी एप्लीकेशन  की  परमिशन को डिसेबल करके ही रखे, सिर्फ जरुरी एप्लीकेशन  को ही इनेबल करे,  अथवा जब आप उस एप्लीकेशन को प्रयोग में ला रहे है. 

5 - अपने फ़ोन को हमेशा दो चरणों की सुरक्षा प्रदान करें  अर्थात पहला अपने फ़ोन को फिंगरप्रिंट लॉक लगाकर रखे, दुसरा एप्लीकेशन लॉक भी करके रखें। दोहरी सुरक्षा से आपका फ़ोन और ज़्यादा सिक्योर रहेगा। 

6 - अपने फ़ोन के अंदर मौजूद महत्वपुर्ण एप्लीकेशन  जैसे गैलरी, फाइल मैनेजर, व्हाट्सएप्प , social  media account जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि को भी हमेशा लॉक करके रखें। 

7- हमेशा सुरक्षित तरीके से किसी भी वेबसाइट पर विजिट करें,  किसी भी ब्लिंक करने वाले पॉपअप पर क्लिक बिल्कुल भी ना करे, नहीं तो आप उस लिंक की मदद से किसी फ़र्ज़ी वेबसाइट पर चले जाएंगे, और आपके फ़ोन में फालतू के नोटिफिकेशन्स आने लगेंगे। इसलिए ऐसा बिलकुल भी ना करे. 

8- प्ले स्टोर में या ऍप स्टोर में अगर कैलकुलेटर जैसा ऍप आपसे आपकी गैलरी की परमिशन या आपके कांटेक्ट डिटेल्स की परमिशन मांग रहा है तो

     समझ जाइये की एप्लीकेशन गड़बड़ है, उसको तुरंत अनइंस्टाल कर दीजिये। ये सिर्फ एक उदाहरण था. 

9 - कंप्यूटर सिस्टम पर अपने जीमेल अकाउंट को इस्तेमाल करते समय भी 2 Factor Authentication को इनेबल करके ही रखें।

      इन सभी बातो पर ध्यान रखकर आप अपनी और अपने फ़ोन की सुरक्षा स्वयं कर सकते है.. 


  























तीन ऐसी Best Websites जिनके बारे में आपकों मालूम होना ही चाहिए।

इंसान को हमेशा कुछ ना कुछ सीखते ही रहना चाहिए, और जब उसका दिमाग कुछ चीज़ो को समझने लगता है, तो उसके अंदर कुछ ना कुछ नया सिखने की प्रबल इच्छा होती है, और इंटरनेट के इस दौर में एक जिज्ञासु इंसान हर प्रकार के ज्ञान को सीखना चाहता ही है. अगर आप भी इंटरनेट के बारे में जानकारी को रखना पसंद करते है, तो आपको इन तीन वेबसाइट के बारे में जानकारी होना बहुत ज़्यादा जरूरी है. 

कौन सी है ये तीन वेबसाइट? आइए जानते हैं। 

(1)- CANVA.CO

      ये एक इतनी मज़ेदार वेबसाइट है, जिसके बारे में आपको जरूर पता होना ही चाहिए, ये ,एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको स्वतंत्र रूप से बहुत कुछ करने की आज़ादी देती है. अर्थात यदि आप पोस्टर, बैनर, विजिटिंग कार्ड, मैरिज कार्ड, टेम्पलेट, कैलेंडर , किताब का फ्रंट कवर, और वो सभी डिज़ाइन जो आप सिर्फ सोच सकते है, उन्हें आप चुटकियो में आसानी से बना सकते है. ये वेबसाइट पूरी तरह से फ्री है. और सबसे अच्छी खासियत ये USER FRIENDLY ( आसानी से उपयोग में लायी जाने वाली वेबसाइट है. ) यदि आप डिज़ाइन सीखना चाहते है, या अपना या दूसरों के लिए लोगो डिज़ाइन करना चाहते हैं, तो ये वेबसाइट आप ही के लिए बनी है.  जो आपको सारी सुविधाएं देती है. 

यहाँ पर एक दिलचस्प बात ये भी है की Photo Shop, Coral draw जैसे  सॉफ्टवेयर  से डिज़ाइन को सीखने के लिए  आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और उसे सीखने के लिए आपके पास पर्याप्त समय भी होना चाहिए। परन्तु इस वेबसाइट पर आप अपने मनपसंद कार्य  बिना किसी के मदद के आसानी से कर सकते है। 

                       ( Canva  की वेबसाइट का इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार है.)

(2)-  jpg2pdf.com :
     ये वेबसाइट बहुत ही मजेदार तथा रोचक वेबसाइट है.  जो आपके JPEG की किसी भी फाइल को सेकंडो में PDF में बदलकर आपके सामने प्रस्तुत कर देता है. बहुत बार ऐसा होता है जब हम सभी ऑफिस में काम कर रहे होते है, उस वक़्त हमें पीडीऍफ़ कनवर्टर की जरूरत महसूस होती है. परन्तु जानकारी के आभाव में हम इंटरनेट पर बहुत सारे टूल्स खोजने लगते है, लेकिन यदि आपको उक्त वेबसाइट के बारे में मालूम होगा तो आप चुटकियो ऐसा मिनटों का काम सेकंडों में कर सकते है. 
सिर्फ jpeg से pdf  नहीं बल्कि PDF TO DOC,, PDF TO TEXT,, PDF TO PNG,, PDF TO JPG आदि में आप अपने डॉक्यूमेंट को बदल सकते है.

जिसका interface  कुछ ऐसा हैं. 

(3)-  www.remove.bg :

        क्या कभी आपने सोचा है की काश मैं बैठे -बैठे अपनी फोटो के बैकग्राउंड को बदल लूँ, तो इसका जवाब है हाँ लेकिन कैसे देखिये ऐसे::- 

remove.bg ऐसी  ही वेबसाइट है जो हमें अपने बैकग्राउंड को बदलने की सहूलियत देता है।  इस रोचक वेबसाइट के माध्यम से आप ना सिर्फ अपने बैकग्राउंड को बदल सकते हैं बल्कि बहुत से परिवर्तन करके अपनी फोटो को नया लुक दे सकते है. 

आप इस वेबसाइट पर इस लिंक के माध्यम से पहुंचकर अपनी किसी भी फोटो का बैकग्राउंड बदल सकते है. 

इस वेबसाइट के इंटरफ़ेस कुछ इस प्रकार है. 

इस इमेज के माध्यम से आपको इसके फीचर के बारे में बताया गया है, और आप किस प्रकार से इस टूल का प्रयोग कर सकते है, ये भी बताया गया है. 






  

                             












17/3/21

What is server and how it works? सर्वर क्या है और कैसे काम करता है तथा कितने प्रकार का होता है?

 सर्वर क्या है, और कैसे काम करता है?

                                                                              Internet  की दुनिया में सर्वर का बहुत बड़ा योगदान है आज पूरी दुनिया इसी की बदौलत चल रही है, या यूँ कहें की बिना सर्वर के कोई भी सूचना को आप देख  भी नहीं सकते।  



उदाहरण के लिए :  यदि इंटरनेट पर कोई भी सूचना चाहे वह वीडियो के रूप में हो या फिर किसी इमेजेज के रूप में, कहीं न कहीं किसी ना किसी सर्वर में स्टोर होती हैं, जब भी हम इंटरनेट पर किसी भी विषय की जानकारी को खोजते हैं तो वह हमारे सामने उस सर्वर के माध्यम से प्रदर्शित हो जाती है, अर्थात आपके सामने सर्व हो जाती है, ये कैसे होता है?  तो इसका जवाब है कि किसी भी वेबसाइट को हम जब भी एक्सेस करते हैं तो उसमे भी मौजूद सारा डाटा कही ना कही मौजूद है. 


इन सभी सर्वर्स पर ये सभी डाटा स्टोर्ड रहते हैं.

1)- Data Base Servers 

What is server and how it works? सर्वर क्या है और कैसे काम करता है  तथा कितने प्रकार का होता है?


2)- Communication servers

3)- File servers

4)- Application servers 

5)- Storage servers


                              ये सभी अपने- अपने हिसाब से काम करते हैं. इंटरनेट में विश्व के किसी भी कोने में जहाँ पर भी ये डाटा मौजूद रहता है, वहाँ की मेमोरी काफी हाई ग्रेड की होती है तथा उनके पार्ट्स से लेकर छोटे- बड़े सभी कम्पोनेंट्स काफी Durable ( लम्बे समय तक चलने वाले ) होते है. जिस कारण कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या नही आती है। 


जैसे: रवि के द्वारा 2008 में अपनी कोई फोटो गूगल ड्राइव पर अपलोड की गयी वो फोटो आज भी वहाँ पर मौजूद है, इसका यही मतलब हुआ की हमारे द्वारा अपलोड की गयी फोटो गूगल के सर्वर्स पर सुरक्षित मौजूद है. तो हम इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते है कि ये कितना महत्वपूर्ण  है।

 

दुनिया के हर कोने में आज लाखो की संख्या में डाटा सेण्टर मौजूद है. और उन सभी डाटा सेंटरों में करोड़ों की संख्या में सूचनाएं मौजूद हैं जो हमारे एक क्लिक करने भर से हमारे सामने प्रदर्शित हो जाती है. Individually यदि हम किसी वेबसाइट को बनाते है, तो हमें 2  चीज़ो की जरुरत पड़ती है.


पहला: Domain Name

दूसरा : Web Hosting


Domain तो सम्भवत: हमें फ्री में भी मिल जाए परन्तु वेब होस्टिंग के लिए हमें उसकी कीमत चुकानी पड़ती है, अर्थात वेब होस्टिंग हमारे डाटा को सुरक्षित रखने के लिए होता है. और वेब होस्टिंग की मदद से ही हमारा सारा डाटा किसी सर्वर्स में मौजूद रहता है.















14/3/21

Do you Know Who is Best Between WordPress and Blogger ब्लॉगर और वर्डप्रेस में सबसे अच्छा कौन है अभी जानिये।

क्या आपको पता है blogger तथा वर्डप्रेस में क्या अंतर है?

                                                                            इंटरनेट की दुनिया में आज बहुत सारे युवा ब्लॉगिंग  में अपना करियर ( भविष्य ) बना रहे है और बहुत अच्छा पैसा भी कमा रहे है, कुछ युवा ब्लॉगिंग से प्रारम्भ कर रहे है तो कुछ वर्डप्रेस से लेकिन कौन एक दूसरे से बेहतर है आइये जानते है.

Do you Know Who is Best Between WordPress and Blogger ब्लॉगर और वर्डप्रेस में सबसे अच्छा कौन है अभी जानिये।


1-  मालिक कौन 

           ब्लॉगर की ओनरशिप गूगल के पास है अर्थात ब्लॉगर का मालिक गूगल ही है. लेकिन वहीं दूसरी तरफ वर्डप्रेस हमारा अपना  प्लेटफार्म है, या  यूं  कहें कि  वर्डप्रेस की देखभाल आपको स्वयं करनी पड़ती है, जिसके लिए आपको वर्डप्रेस को पैसे भी देने  पड़ते है.


2-  बेहतर फीचर किसमे मौजूद

                    आसान भाषा में कहा जाए तो ब्लॉगर की अपेक्षा वर्डप्रेस में बहुत ज़्यादा ऑप्शन है, जिनकी मदद से आप अपने ब्लॉग को बहुत बेहतर तरीके से कस्टमाइज कर सकते है, अच्छे- अच्छे थीम्स, टेम्पलेट, डाल सकते है, और अपने ब्लॉग को बहुत सुन्दर बना सकते है. वर्डप्रेस में हमें छोटे- छोटे प्लग्गिंस भी मिलते हैं जिनकी मदद से हम अपने कंटेंट में कुछ भी ऐड कर सकते हैं. जिनके लिए हमें कोडिंग भी सीखने की जरूरत नहीं है, वही दूसरी तरफ ब्लॉगर में हमें ऐसा कुछ भी नहीं मिलता है.


3- आसान कौन

         जैसा की पहले ही बताया गया है कि ब्लॉगिंग  को सीखने के लिए किसी भी स्किल की जरुरत  नहीं है, वही वर्डप्रेस को सिखने के लिए आपको थोड़ा परिश्रम जरूर करना पड़ेगा, क्यूंकि ब्लॉगर में ऑप्शन कम हैं जिन्हें आसानी से सीखा जा सकता है, लेकिन वर्डप्रेस में ढेर सारे प्लगिंस और टूल्स मौजूद होने के कारण हमें उनको स्वयं कस्टमाइज करना पड़ता है. तथा वर्डप्रेस में ढेर सारे छोटे- छोटे सॉफ्टवेयर भी मौजूद रहते हैं, जिनकी मदद से हम कंटेंट में कुछ भी ऐड कर सकते हैं.


4-  सस्ता कौन: 

          अगर मूल्य के हिसाब से बात की जाए तो ब्लॉगर फ्री हैं लेकिन वर्डप्रेस कंटेंट बनाने का एक माध्यम हैं, आसान भाषा में हम कह सकते हैं कि ये एक सॉफ्टवेयर हैं, जिसके माध्यम से आप अपना ब्लॉग बनाकर अपने आर्टिकल्स लिख सकते हैं, फोटोज रख सकते हैं लेकिन इन सबके लिए हमें/आपको वेब होस्टिंग खरीदनी पड़ती हैं.


एक उदाहरण के माध्यम से ये समझते हैं::

                              जैसे मान लीजिये हमें अपनी घर के सभी जरूरी वस्तुओं/सामान को रखने के लिए एक स्थान की जरूरत पड़ती हैं जिसे हम घर की संज्ञा देते हैं, जहां पर हम मनमुताबिक अपने सामान को रखते हैं उसी प्रकार इंटरनेट की दुनिया में भी हमें अपने आर्टिकल, फोटोज, टेक्स्ट, वीडियोस आदि को रखने के लिए भी स्थान की जरूरत  पड़ती हैं जिसे हम इंटरनेट की भाषा में वेब होस्टिंग कहते हैं. 

           

चूंकि ब्लॉगर में वेब होस्टिंग फ्री होती हैं, और हमारा सारा कंटेंट गूगल के सर्वर पर ही स्टोर होता हैं,

वहीं दूसरी तरफ वर्डप्रेस एक CMS ( Central Management System ) है, इसलिए हमें WEB HOSTING थर्ड पार्टी कंपनी से खरीदनी ही पड़ती हैं, जिसके लिए हमें उसका मूल्य चुकाना पड़ता है. इन सबके अलावा  वर्डप्रेस में पहले से ही SEO ( SEARCH ENGINE OPTIMIZATION ) प्लगिन्स मौजूद रहते हैं जिनकी मदद से हम अपने आर्टिकल को इंटरनेट/गूगल पर रैंक करवा सकते है.


5- सुरक्षा:

       यहाँ पर ये बताना जरूरी होगा कि यदि हम गूगल से स्टार्ट करते हैं तो इसकी सारी सुरक्षा गूगल के पास रहेगी, और गूगल की सुरक्षा के बारे में कौन नहीं जानता, वही वर्डप्रेस पर आपका स्वामित्व रहेगा, तो इसकी सुरक्षा भी आपको ही करनी पड़ेगी.

    इस लेख के माध्यम से मैंने कुछ अन्तरों को बताने का प्रयास किया हैं, इतना जरूर है कि  शुरुवात  करने के हिसाब से ब्लॉगर एक अच्छा प्लेटफार्म हैं, और जब आप अपना डोमेन तथा वेब होस्टिंग खरीद लें तब आप वर्डप्रेस पर भी अपना आर्टिकल लिख सकते हैं.




 


 













VEHICLE DEGITLIZATION IS MANDATORY

 वाहनों के नम्बरों का  DIGITALIZATION होना जरूरी, नहीं तो भरना पड़ सकता है जुर्माना:-

आइये  जानते है,

                                       सरकार  द्वारा सभी कमर्शियल  तथा निजी वाहनों के लिए डिजिटल नम्बरों की अनिवार्यता कर दी गयी है, अर्थात जिनके पास कमर्शियल  तथा निजी वाहन है उन्हें अब ऑनलाइन आवेदन करके अपने नम्बरों को डिजिटल कराना ही होगा, नहीं तो भारी जुर्माने के लिए तैयार भी रहना पड़ेगा| 

कैसे करना होगा आवेदन 

                                        सरकार द्वारा DIGITALIZATION के लिए तथा आम जनमानस की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक वेबसाइट का निर्माण भी किया गया है जिस पर विजिट करके सरकार द्वारा निर्धारित फीस का भुगतान करके अपने नजदीकी डीलर का चुनाव कर सकते है तथा अपने द्वारा चुनी गयी तारीख को जाकर अपने वाहन के नम्बर को डिजिटल करा सकते है| 

सरकार  द्वारा दो पहिया वाहन के लिए 377  रुपये तथा चार पहिया वाहन के लिए 867  रुपये  की फीस निर्धारित की गयी है| जिसका भुगतान करके आप आसानी से अपने वाहन के नंबर को डिजिटल करवा सकते है. 

कब करवा सकते हैं?

                                    सरकार द्वारा वाहनों को उनके नंबर के हिसाब से डिजिटल करवाने की तिथियाँ निर्धारित की हैं.

इस चार्ट के माध्यम से आप समझ सकते है, की किन तिथियों में digitalization करवा लेना है.


समय सीमा के अंदर अपने वाहन के नंबर को डिजिटल ना करवाने पर 5000 = रुपये तक का जुर्माने की भी संभावना है, अतः अपने वाहन के नंबर  को समय सीमा के अंदर ही डिजिटल करवाएं।