-->

9/8/21

Can We Earn Money by Trading in Cryptocurrencies? क्या Cryptocurrency में Trade करके पैसे कमाये जा सकते है।

 क्या है क्रिप्टोकरेंसी का मतलबः

What is the meaning of cryptocurrency:

Can We Earn Money by Trading in Cryptocurrencies? क्या Cryptocurrency में Trade करके पैसे कमाये जा सकते है।


हम सभी जानते है कि
Crypto का मतलब "छुपा हुआ" या गुप्त होता है। और Currency का मतलब रूपया/पैसा होता है। जिसे हम अप्रत्यक्ष करेंसी भी कह सकते हैं और Bitcoin क्रिप्टोकरेंसी का ही एक Form है या देखा जाये तो कई हजार क्रिप्टोकरेंसी है जो बिट्क्वाइन की तरह ही अप्रत्यक्ष रूप से चलन में मौजूद है।

और ये सभी ट्रेड एक कोड के जरिये ही चलता है।

जैसे : Ethereum, Bitcoin, Dogecoin आदि।

 

क्रिप्टोकरेंसी में कई करेंसी होते है।

जैसेः

  • Bitcoin
  • Dogecoin
  • Ethereum
  • XRP
  • Stellar
  • Cardano
  • ChainLink
  • Neo
  • Bitcoin Cash
  • LiteCoin
  • NameCoin
  • PrimeCoin
  • PeerCoin      


क्रिप्टोकरेंसी की विशेषताएं Features of cryptocurrency: 


1. इसे वैध मुद्रा के बदले खरीद सकते हैं।

2. क्रिप्टोकरेंसी एक डिसेन्ट्रलाइज्ड डिजिटल करेंसी है और एक ब्लॉकचेन तकनीक पर काम करती है।

3. जिस प्रकार हम सभी शेयर में ट्रेंडिंग करने के लिए डिमैट अकाउन्ट का प्रयोग करते है, उसी प्रकार से क्रिप्टोकरेंसी में भी उसी प्रकार से ट्रेडिंग कर सकते हैं।

4.Crypto Currency हर जगह पर स्वीकार योग्य नही है, इसलिए इसका प्रयोग सीमित मात्रा में ही होता है।

5. भारत में इस करेंसी पर सरकार का स्वामित्व नही है, अर्थात् इसमें किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी होने पर सरकार की कोई जिम्मेदारी नही होती है।



क्या है इसके नुकसान What are its disadvantages:


  • सरकार द्वारा कोई नियंत्रण नही होने के कारण इसका आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल होने की प्रबल संभावना हो सकती है।

  • इसका सभी जगहों पर इस्तेमाल नही किया जा सकता है।

  • कई देशों में इसका चलन नही होने के कारण ये लेन-देन के प्रयोग में नही लाई जा सकती है।

  • भविष्य में इस गुप्त मुद्रा का क्या होगा, किसी को कुछ पता नही है, इसमें कब कितना परिवर्तन आ जाये ये भी स्पष्ट नही है।
इसमें निवेश करते समय बहुत ही सुरक्षित निवेश करना चाहिए, कहा जाता है, इसमें Trading करते आप यदि अपने अकाउंट के पासवर्ड को भूल जाते है, तो इसको रिकवर किया ही नही जा सकता है।

पूरी दुनिया में 10-12 करोड़ लोग ही इसमें निवेश करते है, जो बहुत बड़ी संख्या नही है, इसलिए पूरी तरह से इसको सुरक्षित नही माना जाता है।


इन सबके बावजूद Cryptocurrency में लोगों की रूझान बढ़ता जा रहा है, आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि अप्रैल, 2020 में Cryptocurrency में लोगों का निवेश 923 मिलियन डॉलर के आसपास था, जो मई 2021 में बढ़कर 6.6 बिलियन डॉलर हो गया, जो बहुत बड़ा नम्बर है।

इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें लोगों की रूचि दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। और लोग इसमें निवेश करने के बारे में लगातार जानकारी लेते हुए भी दिख जाते है।


किन देशों में क्रिप्टोकरेंसी में ट्रेड नही किया जा सकता है?

In which countries cryptocurrencies cannot be traded?


चीन

बांग्लादेश

नेपाल

कतर

बेल्जियम

तुर्की

ईरान

अल्जीरिया

इंडोनेशिया


आदि देशों में इस पर पूरी तरह से रोक है,परन्तु हमारे भारत वर्ष में ऐसा कानून नही है जो इसमें निवेश करने से रोक लगाता हो।

यहां पर ये बताना समीचीन प्रतीत होता है कि G 20 देशों में लगभग 18 देशों ने जिसमें इसको Regulate किया जा चुका है, अर्थात् वहां पर ये Illegal (अवैध) नही है वहां की सरकारों द्वारा Taxation को प्रावधान कर दिया गया है, चूंकि भारत में ये अभी ग्रे एरिया में है, और इसके यूजर्स लगातार बढ़ रहे हैं, और 600%  से भी ज्यादा इसके उपभोक्ता बढ़ चुके हैं। लिहाजा ये कहा जा सकता है कि भारत में इसमें निवेश हेतु कोई कानून न होने के कारण इसमें लोग निवेश कर भी रहे हैं।

और भारतीय रिजर्व बैंक भी इस दिशा में कार्य कर रहा है, जिससे इसको रेग्यूलेट किया जा सकें।





 


Previous Post
Next Post

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम गोविन्द भण्डारी है मेरी उम्र 35 वर्ष है। अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र से एम.ए (परास्नातक) करने के बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में कार्यरत हूँ। मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करना सबसे ज्यादा पसन्द है और मैं अपने समय का 30 प्रतिशत से भी ज्यादा समय कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग, सर्फिंग, और अन्य रोचक जानकारियों को इकट्ठा करने में ही बिताता हूँ। मुझे ब्लॉग लिखना, नेट सर्फिंग करना, फोटोग्राफी करना, किताबें पढ़ना, रोचक जानकारियों को इकट्ठा करना, घूमना, बहुत ज्यादा पसन्द है। उक्त के अलावा मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी और हर प्रकार की जानकारी रखना, सीखना पसन्द करता हूँ। उक्त के अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन डिजाइनिंग, और मोबाइल एवं कम्प्यूटर के टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में भी सभी जानकारियों को सीखना मुझे पसन्द है। आशा करता हूँ कम शब्दों में दी गयी मेरे बारे में जानकारी आपकों पसन्द आयी होगी।

Related Posts