-->

2/12/21

Know about the new rate Plan of Airtel, how much has been increased in which plan

खिरकार  एयरटेल ने फिर से अपने सभी प्लान को मंहगा कर दिया है। आखिर क्यों जानने का प्रयास करते हैं।

आज से एयरटेल ने अपनी कॉल और इंटरनेट सेवाओं की दरों में बढोत्तरी कर दी है। आपको बता दे अभी कुछ ही दिन पहले एयरटेल के द्वारा इस बात की पुष्टि भी की गयी थी कि वो अपने प्लान के दरों में बढोत्तरी करने जा रहा है।

Know about the new rate Plan of Airtel, how much has been increased in which plan



किस प्लान में कितनी बढोत्तरी हुईः

                                       पहले कंपनी का सबसे न्यूनतम रिचार्ज था 10 रूपये जो कि एक टॉपअप रिचार्ज था, अब कंपनी ने न्यूनतम रिचार्ज की सीमा को सीधे 20 रूपये कर दिया है। उक्त के अलावा कंपनी के इन सभी प्लान में बढ़ोत्तरी की गयी है.


किस प्लान में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है आइये इस चार्ट के माध्यम से समझने का प्रयास करते है।



जैसा आपने इस चार्ट के माध्यम से जाना कि एयरटेल ने किस प्लान में कितनी बढ़ोत्तरी की है।


इसमें न्यूनतम 20 रूपये तथा अधिकतम 500 रूपये तक की बढ़ोत्तरी की गयी है।


आशा है आपको ये जानकारी पसन्द आयी होगी।











Previous Post
Next Post

नमस्कार दोस्तों मेरा नाम गोविन्द भण्डारी है मेरी उम्र 35 वर्ष है। अंग्रेजी तथा समाजशास्त्र से एम.ए (परास्नातक) करने के बाद वर्तमान में उत्तर प्रदेश राज्य सेवा में कार्यरत हूँ। मुझे कम्प्यूटर पर कार्य करना सबसे ज्यादा पसन्द है और मैं अपने समय का 30 प्रतिशत से भी ज्यादा समय कम्प्यूटर पर डिजाइनिंग, सर्फिंग, और अन्य रोचक जानकारियों को इकट्ठा करने में ही बिताता हूँ। मुझे ब्लॉग लिखना, नेट सर्फिंग करना, फोटोग्राफी करना, किताबें पढ़ना, रोचक जानकारियों को इकट्ठा करना, घूमना, बहुत ज्यादा पसन्द है। उक्त के अलावा मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी और हर प्रकार की जानकारी रखना, सीखना पसन्द करता हूँ। उक्त के अलावा माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, पावर पाइंट प्रेजेंटेशन डिजाइनिंग, और मोबाइल एवं कम्प्यूटर के टिप्स एवं ट्रिक्स के बारे में भी सभी जानकारियों को सीखना मुझे पसन्द है। आशा करता हूँ कम शब्दों में दी गयी मेरे बारे में जानकारी आपकों पसन्द आयी होगी।

Related Posts