17/3/21

What is server and how it works? सर्वर क्या है और कैसे काम करता है तथा कितने प्रकार का होता है?

 सर्वर क्या है, और कैसे काम करता है?

                                                                              Internet  की दुनिया में सर्वर का बहुत बड़ा योगदान है आज पूरी दुनिया इसी की बदौलत चल रही है, या यूँ कहें की बिना सर्वर के कोई भी सूचना को आप देख  भी नहीं सकते।  



उदाहरण के लिए :  यदि इंटरनेट पर कोई भी सूचना चाहे वह वीडियो के रूप में हो या फिर किसी इमेजेज के रूप में, कहीं न कहीं किसी ना किसी सर्वर में स्टोर होती हैं, जब भी हम इंटरनेट पर किसी भी विषय की जानकारी को खोजते हैं तो वह हमारे सामने उस सर्वर के माध्यम से प्रदर्शित हो जाती है, अर्थात आपके सामने सर्व हो जाती है, ये कैसे होता है?  तो इसका जवाब है कि किसी भी वेबसाइट को हम जब भी एक्सेस करते हैं तो उसमे भी मौजूद सारा डाटा कही ना कही मौजूद है. 


इन सभी सर्वर्स पर ये सभी डाटा स्टोर्ड रहते हैं.

1)- Data Base Servers 

What is server and how it works? सर्वर क्या है और कैसे काम करता है  तथा कितने प्रकार का होता है?


2)- Communication servers

3)- File servers

4)- Application servers 

5)- Storage servers


                              ये सभी अपने- अपने हिसाब से काम करते हैं. इंटरनेट में विश्व के किसी भी कोने में जहाँ पर भी ये डाटा मौजूद रहता है, वहाँ की मेमोरी काफी हाई ग्रेड की होती है तथा उनके पार्ट्स से लेकर छोटे- बड़े सभी कम्पोनेंट्स काफी Durable ( लम्बे समय तक चलने वाले ) होते है. जिस कारण कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या नही आती है। 


जैसे: रवि के द्वारा 2008 में अपनी कोई फोटो गूगल ड्राइव पर अपलोड की गयी वो फोटो आज भी वहाँ पर मौजूद है, इसका यही मतलब हुआ की हमारे द्वारा अपलोड की गयी फोटो गूगल के सर्वर्स पर सुरक्षित मौजूद है. तो हम इसी बात से अंदाज़ा लगा सकते है कि ये कितना महत्वपूर्ण  है।

 

दुनिया के हर कोने में आज लाखो की संख्या में डाटा सेण्टर मौजूद है. और उन सभी डाटा सेंटरों में करोड़ों की संख्या में सूचनाएं मौजूद हैं जो हमारे एक क्लिक करने भर से हमारे सामने प्रदर्शित हो जाती है. Individually यदि हम किसी वेबसाइट को बनाते है, तो हमें 2  चीज़ो की जरुरत पड़ती है.


पहला: Domain Name

दूसरा : Web Hosting


Domain तो सम्भवत: हमें फ्री में भी मिल जाए परन्तु वेब होस्टिंग के लिए हमें उसकी कीमत चुकानी पड़ती है, अर्थात वेब होस्टिंग हमारे डाटा को सुरक्षित रखने के लिए होता है. और वेब होस्टिंग की मदद से ही हमारा सारा डाटा किसी सर्वर्स में मौजूद रहता है.